भविष्य दर्शन (भाग-29) – श्याम कुंवर भारती : Moral stories in hindi

विधायक जी ने चारपाई पर बैठते हुए कहा _जैसा कि तुम सब जानते हो अगले महीने विधान सभा का चुनाव आने वाला है।लेकिन मेरे विरोधी मुझे हराने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं।गिरी से गिरी हरकते कर रहे हैं।

मेरे खिलाफ जो नेता चुनाव लड़ाने वाला है वो बहुत बड़ा अपराधी है ।उसपर हत्या, बलात्कार ,डकैती,अपहरण और भ्रस्टाचार के कई आरोप लगे है ।कोर्ट में उसके खिलाफ केस चल रहे हैं।वो जमानत पर रिहा है ।

अगर वो चुनाव जीत गया तो इस क्षेत्र का भगवान ही मालिक है ।तुम सब तो जानते हो मैं राजनीत में पैसे कमाने के लिए नही आया हूं बल्कि जन सेवा और राष्ट्र सेवा के उद्देश्य से आया हूं।इसलिए दिन रात गरीबों के उत्थान,क्षेत्र के विकाश और हर वर्ग के लोगो के लिए जी जान से चौबीस घंटे लगा रहता हूं।अगर मैं फ़िर से चुनाव जीत जाता हूं तो पहले की अपेक्षा क्षेत्र का विकाश कर पाऊंगा।

आपकी बात बहुत सही है विधायक जी ।लेकिन आप चिंता मत करे।हम सभी कॉलेज के स्टूडेंट्स मिलकर आपके चुनाव में प्रचार प्रसार करेंगे और आपको जिताने की पूरी कोशिश करेंगे।आनंद ने पूरे जोश खरोश के साथ कहा।

तुम जो कह रहे रहे हो वो उतना आसान नहीं है ।इनके विरोधी इनको हराने के लिए हर स्तर पर पहले से षडयंत्र रच रहे हैं।पदमिनी ने कहा ।

मैंने उनकी योजना को ध्यान के समय सुना है ।कई दृश्य देखे है ।जिससे पता चलता है वे लोग कोई कोर कसर नहीं छोड़ना नही चाहते ।

तुमने क्या सुना और क्या देखा है पद्मिनी बेटी ताकि हमलोग उसका उपाय ढूंढ सके।विधायक ने कहा।

पद्मिनी ने कहा _ उनकी योजना है की वे लोग अपने लोगो को आपकी पार्टी में शामिल करेंगे ताकि आपकी रणनीतियो से उनको सचेत कर सके।

आपकी बूथ कमिटीयो में अपने लोगो को शामिल करेंगे जो चुनाव के दिन मतदाताओं को  अपनी पार्टी के उम्मीदवार को वोट दिला सके।जंगली क्षेत्रों में बूथ कैप्चरिंग और धांधली की योजना और नक्सलियों से मिलकर चुनाव का बहिस्कर करेंगे ताकि उस दिन मनमाने तरीके से भोटिंग कर सके।इतना ही नहीं वे लोग चुनाव से पहले पानी की तरह रूपया बहाने की योजना बना रहे है ।जातीय नेताओ को खरीद लेंगे। उनको ढेर सारे पैसे देंगे।

ग्रामीण क्षेत्रों में शराब ,मुर्गा ,साड़ी और गहने बाटेंगे ताकि महिला और पुरुष दोनों मतदाताओ को अपने पक्ष में कर सके।इतना ही नहीं वे लोग आपके पार्टी और आपको जाती के नेता को पैसे देकर किसी दूसरी पार्टी से चुनाव लड़ाने वाले हैं ताकि वो अधिक से अधिक आपका वोट काट सके।

पदमिनी की बात सुनकर सब लोग दंग रह गए।

नरेंद्र ने कहा _ इन लोगो ने तो बहुत बड़ा षडयंत्र रच रखा है विधायक जी को हराने के लिए।लेकिन अब हमलोग सचेत होकर चुनाव लडेंगे ।उनकी सारी योजनाओं पर पानी फेर देंगे।

तुम सही कह रहे हो नरेंद्र ।अब हमलोगो को भी उन्ही की चाल से उनको मात देंगे।आनंद ने गुस्से में कहा।

पदमिनी ने कहा _ अंकल आप अपनी पार्टी से बात कर ले वे लोग आपके विरोधी पार्टी के किसी नेता और कार्यकर्ता को पार्टी में शामिल न करे।सभी बूथ कमितीयो को भी सचेत कर दे।आप भी उन्ही के आदमी को चुनकर चुनाव में खड़ा करे जो उन्ही का भोट काट सके।

अपनी पार्टी को सचेत रखे जैसे ही रुपए पैसे शराब और मुर्गा आदि बंटे पहले तो उसे रोके साथ ही चुनाव आयोग को तुरंत सूचित करे ।कोशिश करे की हर गांव में हर भोटर से मिलने की योजना बनाएं।कुछ लोग अपने नेता को इसलिए भी भोट नही देते हैं क्योंकि वो चुनाव में उनसे मिलने नही गया।

आप एक लोकप्रिय और जुझारू नेता हैं।आपने पूरी ईमानदारी से क्षेत्र में जनता का काम किया है।आपको भोट के लिए पैसे देने की जरूरत नही है ।

इसके अलावा आप क्षेत्र की छोटी बड़ी सभी समस्याओं की सूची बनाएं और देखे उनमें से कितने काम करवा सकते है उन्ही को पूरा करने का वादा करे।

चुनाव जीतने के बाद बाकी का भी अपने सरकार की मदद से करवा दिया तो आप अगला चुनाव भी जीत सकते हैं।

साथ ही यह प्रयास रहे की चुनाव के दिन हर मतदाता घर से बाहर निकल कर मतदान केंद्र तक जाए और भोट दे ।अन्यथा आपका विरोधी हथियार के बल पर मतदाताओं को घर से निकलने नही देने वाला है।इसलिए जल्दी चुनाव आयोग और अपनी सरकार से बात कर के सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करवाए।

वाह वाह पद्मिनी बेटी तुमने तो एक मंजे हुए राजनेता की तरह सुझाव दिया है मैं पूरी कोशिश करूंगा तुम्हारे हैं सुझाव के अमल में लाया जाय।विधायक जी ने खुश होकर कहा।

करीब बीस दिनों के अंदर पद्मिनी और आनंद की परीक्षा पूरी हो गई। सब लोग परीक्षा के परिणाम का इंतजार करने लगे।

अगले महीने चुनाव आ गया ।पद्मिनी ने जैसी भविष्यवाणी की थी ठीक वैसा ही हो रहा था।लेकिन विधायक ने सब षड्यंत्रों को नाकाम करते हुए बड़ी सावधानी से चुनाव लडा ।

उसने बिरिधियो के हर चाल को नाकाम कर दिया।

चुनाव के दिन राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने सुरक्षा की कड़ी ब्यवस्था किया था।चुनाव आयोग पूरी तरह सतर्क था।फिर भी संवेदन शील बूथों पर काफी हों हंगामा हुआ ।दोनो पक्षों में काफी झडप,मार पीट ,गोली ,बंदूक और बम खूब चले लेकिन सब बेकार।मतदाता झुंड के झुंड बूथों पर गए और मतदान किया।

उनको गुंडों ने घरों से निकलने नही देने का भरपूर प्रयास किया लेकिन सेन्ट्रल गवर्नमेंट की फोर्स ने सबको दौड़ा दौड़ा कर पीटा।गुंडे लाचार नजर आए।

अंत में वोटिंग के बाद जब सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद ईवीएम मशीन को पूरी सुरक्षा के बीच जिला प्रशासन की निगरानी में लोक रूम में भेजा जा रहा था।कई बूथों की ईवीएम मशीन को हथियार बंद गुंडों ने लूट लिया।

राज्य स्तर तक हलचल मच गई ।उन बूथों के चुनाव दुबारा कराने की योजना बनने लगी ।लेकिन पद्मिनी ने विधायक से  कहा _ अंकल आप चिंता मत करे।पुलिस को उन ईवीएम मशीनों को जैसे पता लगाना है लगाए।मैं उनका पता लगा लूंगी ।आप उन बूथों का चुनाव रद्द होने मत दे।

आप हर हाल में जीतेंगे।

विधायक ने उसकी बात मान लिया।

करीब पन्द्रह दिनों बाद मतगणना का दिन तय हुआ था।लूटी गई ईवीएम मशीनों के बिना मतगणना संभव नही थी ।

विधायक ने पदमिनी से पूछा अब क्या करे।

पदमिनी ने अपने ध्यान योग के बल उन मशीनों का पता बता दिया था।और कहा _ इसकी खबर बिरोधियो को नही लगनी चाहिए ।बड़ी संख्या में सेंट्रल गवर्नमेंट की फोर्स को लेकर डीसी और एसपी ने छापा मारकर उनको अपने कब्जे में ले लिया गया और उनको स्ट्रॉन्ग रूम में लाकर सुरक्षित रख दिया गया ।वहा रात दिन कड़ा पहरा लगा दिया।

मतगणना के दिन विधायक मात्र एक भोट से हारने लगे लेकिन जैसे ही लूटी गई ईवीएम मशीनों को खोला गया तो विधायक बारह हजार वोटों से जीत गए।

उनके सारे समर्थक खुशी से झूम उठे।सर्टिफिकेट लेकर विधायक ढोल बाजा के साथ जुलूस निकालते हुए सबका अभिवादन स्वीकार करते हुए अपने आवास पर आ गए।

उनकी पार्टी ने पूरे राज्य में अच्छा प्रदर्शन किया और विपक्ष को करारी हार देते हुए बहुमत के आंकड़े को पार करते हुए रिकार्ड सीटो से जीत गई ।सरकार बनते ही विधायक जी को शिक्षा मंत्री का पद दिया गया।

पदमिनी और आनंद ने स्टेट टॉप किया।उनके बाकी साथी भी अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हो गए।

उनका कॉलेज पूरे राज्य में सबसे अधिक परिणाम देने वाला कॉलेज बना।शिक्षा मंत्री ने उस कॉलेज को सम्मानित करने की घोषणा कर दिया।

पदमिनी की भविष्यवाणी सत्य साबित हुई।

कॉलेज के प्रिंसिपल और सभी प्रोफेसर और लेक्चरर काफी खुश हुए ।सबने पदमिनी को भविष्यवाणी के लिए आभार प्रकट किया।

आनंद को आईपीएस और पद्मिनी को आईएसएस ऑफिसर बनने की इक्षा  थी ।शिक्षा मंत्री ने दोनो की पढ़ाई का खर्चा राज्य सरकार द्वारा दिए जाने की घोषणा कर दिया।

ओमप्रकाश एक होटल के कमरे मे कुछ गुंडों के साथ बातचीत कर रहा था वो काफी गुस्से में था।इस पद्मिनी ने मेरी हर योजना पर पानी फेर दिया।इसको तो मैं छोडूंगा नही ।उसका साथ देने वाला आनंद  भी खरतबाक है ।दोनो का खेल खत्म करना होगा।

एक गुंडे ने कहा _ लेकिन बॉस आप भी तो आश्रम गए थे।आप ध्यान साधना नही सीख पाए जबकि पद्मिनी बहुत आगे निकल गई।

तभी सबका बॉस दिखने वाला वहा कमरे में दाखिल हुआ।कैसे सीखता ये तो प्रेम लीला में फस गया था।

ध्यान से सुनो हमे कई इंटरनेशनल गैंग की तरफ से भारत के विरोध में कई बड़ी घटनाओ को अंजाम देने के लिए बहुत बड़ी ऑफर मिल रही है ।अगर इस बार तुम फेल हुए तो तुम्हारा खेल  मां खत्म कर दूंगा।

इस बार कोई चूक नहीं होंगी बॉस आप इत्मीनान रखे ।ओम ने दृढ़ स्वर में कहा ।

ठीक है यह तुम्हारा अंतिम मौका होगा।और हमारी किसी भी योजना के बारे में किसी को कानो कान खबर न होने पाए।उनके बॉस ने कहा।

जी बिल्कुल नही मैं आपको शिकायत का मौका नही दूंगा।

ठीक हो लो इस बैग में दो करोड़ रुपए है रख लो । मैं डील फाइनल करके तुम्हे काम के बारे में बता दूंगा।उसके बॉस ने उसे एक बैग देते हुए कहा।

एक बात और  सबसे पहले तुम अपना हुलिया बदल लो ।ताकि कोई तुन्हे पहचान न सके।

लेकिन उन्हें पता नही था यह सब पदमिनी देख और सुन रही थी। वो ध्यान साधना में लीन थी।

अगला भाग

भविष्य दर्शन (भाग-30) – श्याम कुंवर भारती : Moral stories in hindi

लेखक _  श्याम कुंवर भारती

बोकारो, झारखंड

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!