करीब एक सप्ताह बाद आनंद को अस्पताल से छुट्टी मिल गई।उस समय पदमिनी भी उसके साथ थी ।उसे घर ले जाने के लिए आनंद की मां भी आई हुई थी।आनंद ने अपनी मां से कहा _ मां अगर मैने पदमिनी की भविष्यवाणी पर विश्वास कर सावधानी बरता होता तो आज मैं अस्पताल में घायल होकर नही आया होता।
कोई बात नही आनंद तुम्हारी जगह कोई भी होता वो वही करता।क्योंकि मेरे साथ भी यह सब पहली बार हो रहा है।मुझे भी खुद समझ नही आ आखिर मेरे ही साथ यह सब क्यों हो रहा है।किसी भी भविष्य की घटना मुझे पहले ही क्यों दिख जाती है।पदमिनी ने गंभीर होकर कहा।
यह तो अच्छी बात है यार ।सबको यह शक्ति नही मिलती है।सालो साल तपस्या करनी पड़ती ।तब जाकर यह शक्ति मिलती है।पूर्वाभास होने से हम सावधानी बरत कर बड़ी दुर्घटना होने से बच सकते हैं जैसे _ तुम्हारी मां के साथ हुआ ।तुम्हारे घर की मरम्मत समय पर होने से बड़ी दुर्घटना होने से बच गई ।विधायक जी के साथ भी यही हुआ।तुन्हारी भविष्यवाणी से उनको बचाया जा सका।आनंद ने कहा ।इसके बाद वो अपने घर आ गया।
अगले दिन वो अपने कॉलेज पहुंचा ।
पदमिनी और उसकी सहेलियां भी कोलेज के केंटीन में चाय पी रहे थे।तभी पदमिनी ने अपनी सहेली प्रगति से पूछा _ क्या तुम्हारा विवाह होने वाला है।प्रगति ने हा में जवाब दिया।
विवाह के बाद ससुराल में सावधानी से रहना ।पदमिनी ने कहा।
लेकिन क्यों तुमने क्या देखा मेरे बारे में प्रगति ने चिंतित होकर कहा।
पहले बताओ तुम्हारी शादी किससे और कहा हो रही है ।जवाब न देकर उल्टा उसने सवाल किया।
मेरा विवाह बहुत ही धनी परिवार के साथ हो रही। वे लोग मेरे पिता से दस लाख रुपए दहेज की शर्त पर विवाह कर रहे हैं।लेकिन मेरे पापा उतने सक्षम नहीं है ।वे किसी तरह अपना मकान गिरवी रखकर पांच लाख रुपए देने की बात कर रहे। बाकी रुपए विवाह के छ महीने के अंदर देने का वादा किए हैं।प्रगति ने उदास होकर कहा।
अब समझ में आया पूरा मामला।मैने देखा तेरा विवाह हो चुका है।तू सुहागन के रूप में अपने ससुराल में हो और वाह तुम्हारे ससुराल वाले तुम्हे बुरी तरह मार पीट रहे हैं और तुम्हे जलाने जा रहे हैं।
पदमिनी ने कहा।उसकी बात सुनकर सब लोग हैरान रह गए।
इसका मतलब है प्रगति के ससुराल वाले दहेज के लिए इसकी जान लेने का प्रयास करेंगे ।आनंद ने आश्चर्य से कहा।
नरेंद्र ने कहा _ मेरे ख्याल से प्रगति को ऐसे दहेज लोभियों से विवाह नही करना चाहिए ।
बिलकुल इसे पहले अपनी पढ़ाई पूरी करके कोई नौकरी कर लेनी चाहिए ताकि ये अपने मनपसंद लड़के से विवाह कर सके आनंद ने कहा।
मेरा भी यही ख्याल है। हमलोगो को साथ चलकर इसके पिता को समझाना होगा।उन्हे ऐसे लालची लोगो के यहां विवाह करने से रोकना होगा ।पदमिनी ने कहा।
तभी उसकी पलके कुछ क्षण के लिए झपकी और उसने देखा उसके कॉलेज में एक साल बाद बहुत बड़ा उत्सव हो रहा है और राज्य के शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव और डिप्टी कमिश्नर के अलावा जिला के सभी शिक्षा विभाग के बड़े पदाधिकारी उस उत्सव में शामिल है और उसकी बैच के सभी छात्रों को सम्मानित कर रहे हैं और कॉलेज के प्रिंसिपल को फूल मालाएं पहनाकर उनको भी सम्मानित किया जा रहा है ।
एक प्रशस्ति पत्र दिया जा रहा है जिसपर सर्वश्रेष्ठ महाविद्यालय के साथ उसके कॉलेज का नाम लिखा हुआ है।
उसने इस दृश्य के बारे सबको बताया।
आनंद ने कहा तुमने एक साल बाद का दृश्य देखा ।इसका मतलब है हमलोगों का फाइनल इयर का वर्ष है। कही हमारे कॉलेज का रिजल्ट सबसे टॉप तो नही होने वाला है ।
नरेंद्र ने कहा _ हां यार मुझे भी ऐसा ही लग रहा है ।चलो हमलोग प्रिंसिपल साहब से मिलकर इसकी भविष्यवाणी के बारे में बताते है फिर प्रगति के घर चलेंगे।
हा हा चलो सब लोग प्रिंसिपल साहब के पास चलते है।ऐसी भविष्यवाणी सुनकर वो भी बड़े खुश हो जायेंगे।
प्रिंसिपल साहब ने सारी बात बड़े ध्यान से सुना और खुश होते हुए कहा ।अगर ऐसा हुआ तो हमारे कॉलेज के लिए बड़े ही गर्व की बात होगी।इतना कहकर उन्होंने अपने कॉलेज के सभी प्रोफेसर और लेक्चरर को बुलाकर पदमिनी की भविष्यवाणी के बारे में बताया और कहा _ आज से हमलेगो को कोलेज के सभी क्लासेस को गंभीरता से लेना होगा।कोशिश करनी होगी की कोई भी क्लास किसी भी हाल में मिस न होने पाए।सब लोग छुट्टियां कम लेंगे।अगर छुट्टी जरूरी हो तो उनकी जगह किसी दूसरे को जिम्मेवारी दी जाए ताकि कॉलेज की कोई भी क्लास छुटने न पाए।
हर महीने छात्रों का टेस्ट लिया जाए ताकि उनकी पढ़ाई और समझ का अंदाजा लगाया जा सके।फिर उस हिसाब से उनके कोर्स और सिलेबस को पूरा किया जा सके।
छुट्टियों के दिन सभी प्रोफेसर और लेक्चरर स्पेशल कोचिंग क्लास कराएंगे।
हमारे कॉलेज को हर हाल में स्टेट में टॉप करना है।
अब आप लोग जाए और पूरी तैयारी कर मुझे सूचित करे ।और हा क्लास मिस करने वाले छात्र को बिना जायज वजह होने पर दंडित करे।ताकि कोई छात्र जानबूझकर क्लास मिस न करे।
सबके जाने के बाद प्रिंसिपल ने आनंद से कहा _ पद्मिनी में यह बदलाव कब से आया यह तो बड़े आश्चर्य की बात है ।
आनंद ने कहा_ सर जबसे इसने कॉलेज में योग साधना की क्लास किया है तभी से ऐसा हो रहा है ।
ओह अच्छा यह तो चमत्कार हो गया है। मैं उस योग गुरु की पुनः बुलवाता हूं और पदमिनी के बारे में बात करता हूं।
शाम को सबलोग प्रगति के घर जाकर उसके पिता से पदमिनी की भविष्यवाणी की बात बताकर उस धनी घर में विवाह करने से मना किया ।लेकिन उसके पिता बेटी के भविष्य और दोनो परिवारों की प्रतिष्ठा की बात कर उनकी बात मानने से इंकार कर दिया।
पदमिनी ,आनंद ,नरेंद्र और प्रगति के साथ सभी दोस्त बहुत चिंतित हुए।
आनंद ने कहा,_ ठीक है इनको विवाह करने दो।हमलोग एसपी साहब से मिलकर सारी बात बता देते है। ताकि वे प्रगति के ससुराल में पड़ने वाले थाना के दरोगा को निगरानी पर लगा दे।और हमलोग भी इसकी खोज खबर लेते रहेंगे ।हम लोगो को हर हाल में इसको बचाना होगा।
अगला भाग
भविष्य दर्शन (भाग-7) – श्याम कुंवर भारती : Moral stories in hindi
लेखक _ श्याम कुंवर भारती
बोकारो, झारखंड