पोस्ट वैडिंग शूट – प्रीती सक्सेना

कल हमने एक वीडियो देखा,, जिसमें, हमारी ही उम्र की,, वजन में पाव,, आधा किलो, कम वजन की महिला,, पोस्ट वैडिंग शूट,, करा रही थी,, हमारे दिमाग की बत्ती जली,, और हम खुश होकर चिल्लाए,, प्रियतम,, तनिक यहां आवो,, हमारी बात सुनो,,,, चाशनी युक्त बातों से ये घबराते हैं,,, हम दोनों को शुगर की बीमारी है न,, ये बोले क्या बात है,, हम इतराते हुए बोले,,37  साल पहले वीडियो शूट होते नहीं थे,, क्यों न हम भी वीडियो बनवाएं,,, ये बोले दिमाग ठिकाने पर तो है,,, सुनते ही,, हमने जैसे ही अपनी भवें टेढ़ी की, ये मिमिया गए,,, बोले क्यों नहीं,, साथ ही बटुआ भी टटोलने लगे,,,, पर हमें क्या,, हम तो खो गए अपने वीडियो के ख्वाबों में।

 

   फोटो शूट के लिए शानदार लोकेशन ढूंढी गई, ब्यूटीशियन बुक की गई,, शादी का लहंगा तो,, देखकर,, हम ही शरमा गए,, कहां 24 की कमर,,,, कहां,, छोड़िए,, कहां हम बेफजूल की बातों में उलझ गए।

 

हां तो फोटोग्राफर बोला आप टाइटेनिक अंदाज में खड़े होइए,,, हमने जैसे ही हाथ फैलाया,,, धाड़ से इनकी नाक पर हमारा कोमल हाथ पड़ा,,,, ये जोर से चिल्लाए,,,, जैसे ही हम इन्हें,, देखने मुड़े,, हमारे 100 किलो का आधा,,,, कितना हुआ,, बताइए जरा,,, हमारी भूगोल जरा कमजोर है,,, हां कितना हुआ? अच्छा,,50 किलो,, कितने होशियार हैं आप लोग,, सच्ची 

में हां तो हमारा एक पैर इनके पैर के ऊपर जरा सा टच क्या हो गया,, ये तो दर्द के मारे दौड़ लगाने लग गए,, हम बोले क्या जी,, आप भी,, पता है,, मर्द को कभी दर्द नहीं होता है।

 

 दर्द की दवाई दे दी,, शूट शुरु हुआ,, ये कराहते

हुए आए,,, वीडियोग्राफर बोला,, मुस्कुराइए,,, अब बेचारे मुस्कुराए कैसे,,,, हमने इस लायक

छोड़ा कहां हैं इन्हें,,, मुस्कुराहट का जिम्मा हमारे पास है,,, हमें कहानी जो लिखनी होती है न,,, और हंसाना भी होता है आप सबको।

 

अंकल अब दूसरा पोज लेंगे,,, आंटी आप अंकल के बालों में उंगली फंसाइए,,, जैसे ही इन्होंने कैप उतारी,,,, तीन चार बाल खोपड़ी के,,, हवा खाकर बड़े घमंड से इतराकर खड़े हो गए,, जैसे ही हमारा वजनदार हाथ उन पर पड़ा,, बेचारे निकलकर,,,, हमारे हाथ में ताता थैया करने लगे,, अच्छी मुसीबत है,,, टी ब्रेक लिया गया,,, हम सुस्ता के उठे तो हमें कोई दिखा ही नहीं,, और तो और ये भी गायब हो गए,,, अरे,, कहां गए सब के सब,,, अभी तो वीडियो शूट बचा है न.

  प्रीती सक्सेना मौलिक

 

चारों तरफ़ देख लिया, सब भाग गए,, क्या होगा हमारे,, पोस्ट वैडिंग शूट का,, बताइए,, पता नहीं,, ये सब हमारे साथ ही क्यों होता है,,,, इस समय हम दुखी होने की एक्टिंग कर रहे हैं,,, चलते हैं हम भी देखते हैं कोई और वीडियोग्राफर को……… 

प्रीती सक्सेना

इंदौर

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!