रिया कई दिनों से देख रही थी, आजकल रोहित कुछ ज्यादा ही प्रसन्न नजर आ रहे हैं! क्या कारण हो सकता है? कहीं इन्हें कोई प्रमोशन तो नहीं मिल गया ऑफिस में? या और कोई बात है? किंतु यह मुझे बता क्यों नहीं रहे? आजकल इनका फोन भी आता है,
तो यह अकेले में बहुत धीमी आवाज में बात करते हैं, आखिर माजरा क्या है? एक दिन रोहित का फोन बजा! रोहित तुरंत उसे लेकर कमरे के अंदर चला गया, और दरवाजा बंद कर लिया! रिया ने धीमे से उसकी आवाज सुनी! रोहित कह रहा था…
अरे यार क्यों टेंशन करती हो, तुम्हारी जो भी इच्छा हो तुम दिल खोलकर खर्च करो! तुम्हारी जैसी इच्छा हो, हम उसी तरह से सेलिब्रेट करेंगे! कहकर फोन रख दिया! अब रिया को रोहित के ऊपर शक होने लगा ,और साथ ही टेंशन भी!
रोहित मुझसे सिर्फ प्यार करने का दिखावा करता है! पता लगाना ही होगा! रिया का मूड कुछ उखड़ा सा रहने लगा! 2 दिन बाद फिर उसी नंबर से रोहित को फोन आया!… उसने सुना.. अरे जानेमन.. परसो शाम को 7:00 बजे कैफे इन, में पार्टी करते हैं!
तुम सभी दोस्तों को बुला लेना! ओके बाय…! रिया ने जैसे ही सुना उसके पैरों के नीचे की जमीन खिसक गई !वह परसों का इंतजार करने लगी, और जैसे ही रोहित तैयार होकर निकलने लगा, रिया भी उसके पीछे पीछे चल दी! थोड़ी देर में रोहित होटल में पहुंच गया !
आज रिया रोहित को रंगे हाथों पकड़ना चाहती थी! वहां जाकर रिया ने देखा अच्छी सी पार्टी हो रही थी! सुंदर सा केक था! वह जैसे ही रोहित से कुछ कहने को हुई, कि रोहित ने उसके होठों पर उंगली रख दी.. और बोला आज कुछ मत बोलो! यह सब पार्टी तुम्हारे जन्मदिन की खुशी में है!
तुम्हें तो आज याद भी नहीं था, कि आज तुम्हारा जन्मदिन है! किंतु मैं यह शुभ दिन कैसे भूल सकता हूं! यह सरप्राइस है तुम्हारे लिए! किंतु रोहित.. जो तुम इतने दिनों से एक लड़की से बात कर रहे थे, वह सब क्या था! अच्छा वह ..अभी बताता हूं! निकिता बाहर आओ! उसे देखकर रिया चौक गई..
अरे यह तो उसकी बेस्ट फ्रेंड निकिता है! तब निकिता ने बताया रोहित ने मेरे साथ मिलकर तुम्हारे बर्थडे का खूबसूरत प्लान बनाया था! अरे बाबा.. मेरे तो खुद के हस्बैंड बहुत अच्छे हैं, और यह सब जो बातें हम करते थे, रोहित तुम्हें सुनाते हुए करता था, उसे पता था तुम कौन की कच्ची हो,
और रोहित को पूरा विश्वास था तुम आज यहां जरूर आओगी! रोहित मुझे माफ करना यार, तुम्हारी बीवी को मैं धोखा नहीं दे सकती! प्रिया की आंखों मे आंसू आ गए! वह रोहित के गले लगते हुए बोली.. सॉरी रोहित मैंने तुम्हारी आधी अधूरी सी बातें सुनी थी,
और उन्हीं बातों से मुझे लगा शायद तुम्हारा किसी के साथ अफेयर है! प्लीज.. माफ कर दो! और निकिता तुम भी! रोहित ने रिया को गले लगा लिया! फिर सब मिलकर पार्टी इंजॉय करने लगे! किंतु रिया ने यह कसम खा ली की .. सुनी हुई बातों पर कभी विश्वास नहीं करेगी!
आज उसकी हरकत से उसका घर टूटने की कगार पर था!
हेमलता गुप्ता
स्वरचित