डार्लिंग!कब मिलोगी” (भाग -96)- सीमा वर्मा : Moral stories in hindi

जया …

” रोहन तुम्हें नैना कुछ परेशान नहीं लगती?”

” शायद है, या नहीं भी, पता नहीं “

” मतलब  ?  कुछ तो ऐसा है जिसमें वह उलझ कर रह गई है “

” मैं पिछले कुछ दिनों से यह महसूस कर रहा हूं।  पर किसी दुःख तभी बांटो जब वह उसका बोझ नहीं उठा पाए “

” लेकिन वो खुद नहीं बताएगी मुझे  भी मालूम करना होगा। 

क्या बात हो सकती है ? कहीं  कुछ तो जरूर घट गया है। जिसे मैं जान नहीं पाई । अपने घर परिवार में इतना उलझ कर रह गई कि नैना का खयाल ही नहीं आया “

जया को याद आया,

बचपन में नैना उस पर कितना भरोसा करती थी।  जब आसमान में काले घने बादल छाते वह अपनी मीठी बोली में बोलती ,

” दीदी,

काश मेरे हाथ इतने … लंबे होते कि मैं इन्हें चम्मच से खा पाती “

और मैं उसे तरह- तरह की काल्पनिक कहानियां गढ़ कर सुनाया करती, 

जिन पर वो आंखे मूंद कर भरोसा कर लिया करती।

कहीं से धूल का एक कण आ कर जया की आंख में पड़ गया,

” मैं इस तरह खुदगर्ज किस तरह बन गई कि उसकी खामोशी समझने में नाकामयाब रही”

अगले दिन इतवार था।

“आज नैना घर पर अवश्य मिलेगी ” यह सोचती हुई जया गाड़ी ले कर सीधे उसके घर की ओर जाने वाले रास्ते पर बढ़ गई है।

पूरे रास्ते वो इसी उथल- पुथल  से परेशान रही है,

” मैं इतनी स्वार्थी कैसे बन गई ?

जिस स्थिति को रोहन ने पहचान लिया उसे मैं नहीं जान पाई  ?

या फिर जानबूझ कर देखना नहीं चाहती ? “

बहरहाल ,

नैना के फ्लैट के दरवाजे पर खड़ी हुई जया,

सामने खड़ी नैना के सिर पर हाथ फेरा। जया के चेहरे पर अपराध जैसी रंगत देख नैना का हृदय पिघल गया।

” दीदी, आज अचानक फिर उसके  पीछे झांक कर ,

” रोहन कुमार नहीं आए ? “

” हिटलर,  पहले अंदर तो आने दे फिर सब बताती हूं “

नैना जया से लिपट गई।

” मैं तुझे सरप्राइज देने चली आई और ये अनुराधा नहीं दिख रही है ? चल मुझे अंदर आने को नहीं कहेगी ?”

नैना मुस्कुराई ,

जया ने नैना का हाथ अपने हाथ में ले लिया और स्नेह से उसके कंधे थपथपाती हुई बोली ,

” तुमने तो नहीं लेकिन अनुराधा ने फोन किया था “

जया ने गौर किया ,

” नैना, जुवान से कुछ नहीं कह रही है लेकिन उसकी आंखें  मुस्कुराहट का साथ नहीं दे रही हैं।

कुछ है जो उसे खुल कर हंसने से रोक रहा है “

आगे …

अगला भाग

डार्लिंग!कब मिलोगी” (भाग -97)- सीमा वर्मा : Moral stories in hindi

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!