बिल्कुल तुम पर गई है – पिंकी नारंग

सुधा शिवम को याद कराते हुए कह रही थी, घर की डुपलीकेट चाबी अपने पास रख लेना |आज पापा से मिलने गुड़गांव जाना है, लौटने मे देर हो जाएगी |डिनर भी बाहर से औडर कर देना |मै भी घर आ कर तुम्हारे साथ ही खाऊँगी |शिवम हसँते हुए बोला “दोपहर का खाना भी खा कर जाना, नही तो बी. पी लो हो जाएगा “|

  सुधा को शिवम की बात का बुरा तो बहुत लगा, पर इस समय वो लड़ने के मूड मे नही थी, इसलिए चुप हो गई

पापा के लिए उसने उनकी मन पसंद पाव भाजी बनाई थी |बैग मे सामान रखते उसकी आँखें भर आई |माँ के होते हुए उसका जब भी मायका जाना होता, सुबह से फोन आने शुरु हो जाते, निकली नही अभी तक, कब पहुँचेगी? आते ही जाने के लिए कहेगी…..


रास्ते मे होती तो फिर फोन आ जाता, कितनी देर और है |मै और तेरे पापा भी भूखे है, जल्दी आ जा ना |शिवानी की आँखों से  झर झर करके आंसू टपकने लगे, तब वो कैसे गुस्से से माँ से कहती, गाड़ी चला रही हूँ, फोन रखो, चलान हो जाएगा |जिंदगी शायद ऐसी ही जब तक प्यार करने वाले लोग हमारी जिंदगी मे होते है, हमे उनकी कदऱ नही होती जब वो चले जाते है अपनी यादों के साथ जिंदगी को वही रोक जाते है |

माँ के जाने के बाद पापा कितने असहय  से हो गए हैं |अगर वो बेटी के साथ अपने गम को बाँटने के लिए फोन करते है तो भाभी की भेद भरी नजरें घूरते हुए उनसे सवाल करती, हमसे खुश नही जो हर समय बेटी के आने का इंतज़ार रहता है |जैसे ही मायका पास आने लगा, शिवानी नर्वस होने लगी थी  |माँ के जाने के बाद अक्सर ऐसा ही होता है |पापा इतनी धूप मे भी बरामदे मे चहल कदमी कर रहे थे, उसे देखते ही उनका चेहरा खुशी से भर गया, कितनी देर लगा दी बेटा? कब से इंतजार कर रहा हुँ |तेरी भाभी भी तेरा इन्तजार करके अभी सोई है, खाना बना हुआ है, मै टेबल लगाता हूँ भूख लगी होगी मेरी बेटी को |पापा के भोलेपन पर शिवानी की आँखें नम हो गई, कया वो नहीं जानती भाभी को उसका यूँही हर हफते आना पसंद नही है |शिवानी ने पापा को रोकते हुए झूठ बोला, पापा आज नाश्ता बहुत ज्यादा हो गया इसलिए भूख नही है |बस चाय …वो भी मै बनाती हूँ, अदरक और मोटी इलायची की जैसी मां बनाती थी |आप कमरे मे चलो फटाफट बना कर आती हूँ, फिर बहुत सारी बाते भी करेगे |कमरे मे शिवानी के पापा ने अपनी पत्नी की फोटो को आंसूओ से भरी आँखो से देखते हुए कहा “बहुत सयानी है हमारी बेटी, बिल्कुल तुम पर गई है |”

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!