25 वर्षीय अनाया अपनी जिंदगी के नए सपने देख रही है। वह आर्किटेक्ट इंजीनियर है। नए-नए प्रोजेक्ट पर काम कर रही है ।जीवन में और आगे बढ़ना भी चाह रही है। घर पर वह और उसकी मम्मी रहते हैं। इन दिनों मम्मी उसकी शादी को लेकर बहुत ही आग्रह कर रही है।
“शादी कर लो ,शादी कर लो “जब भी कभी बुआ, मासी रिश्तेदारों का फोन आता है तो पूछते हैं,
क्यों देख रही हो ना नव्या के लिए लड़का? शादी की उम्र निकले जा रही है, तुम्हें तो पता ही है, सही समय पर सही काम हो जाए तो अच्छा रहता है। सही उम्र में बच्चे भी हो जाएं, तो जिंदगी अच्छे से चलती है।
रिश्ते भी भेजे। अनाया की मम्मी इन सब के दबाव में आकर अनाया को बार-बार कहती है।” मुझे तुम्हारी शादी करना है, सुबह, शाम, खाने पर भी हमेशा एक ही बात। अनाया कहती हैं “
अरे मम्मी यह क्या बात हुई शादी के अलावा भी कोई दूसरी बात होती है, या नहीं , आप तो समझने को राजी नहीं हो रही “
मम्मी बोलती “अरे बेटा ,शादी तो करना ही होगी, तेरी बुआ मौसी बार-बार मुझसे पूछते हैं, मैं उनको क्या जवाब दूं?
अनाया अपनी मम्मी के हाथ अपने हाथों में लेकर बोलती है, “मम्मी शादी करना है, मैं मना नहीं कर रही हूं, पर मैं थोड़े अपने कैरियर में सेटल हो जाऊं, ।
शादी जिंदगी का हिस्सा है, जिंदगी नहीं है, और उम्र का क्या है? उम्र नंबर के अलावा कुछ नहीं है ।शादी तभी करना, जब हम उसके साथ जीवन बिताने के लिए आश्वस्त हो। आपने अपनी शादी से क्या पाया?
जब मैं बिल्कुल छोटी थी तभी पापा नेआपसे तलाक ले लिया। आपने जीवन में कितने कष्ट उठाए, प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाने का काम किया, ट्यूशन की और मुझे बड़ा किया ।मुझे अपनी मां पर गर्व है। मेरी मां मेरी ताकत है। मेरी मां ने मुझे काबिल बनाया।
आप क्यों डरती हो रिश्तेदारों से ?
आपको मालूम है ना बुआ ने अपने ना कमाने वाले बेटे की शादी कर दी, और एक लड़की की जिंदगी बर्बाद कर दी, उन्हें क्या हक है आपसे पूछने का” अपनी बेटी की शादी कब कर रहे हो?
मौसी आपसे मेरी शादी करने का बार-बार क्यों कहती है? जबकि मौसी की बेटी का तलाक हो चुका है। “हम बच्चे बड़े हो गए हैं, मम्मा अच्छा बुरा समझते हैं, जिस दिन अच्छा लगेगा, उस दिन करूंगी शादी ,
आप किसी के कहने में मत आओ, मुझे आप पर गर्व है”
अपनी बिटिया के मुंह से ऐसी प्यारी बातें सुनकर उसे गले लगा लिया। अब उसे किसी का डर नहीं था वह अपनी बेटी के साथ खड़ी थी।
सुधा जैन