शोभा एक सरल स्वभाव की और सुलझे हुए विचारों वाली लड़की जो किसी को अपने से छोटा नहीं मानती , इन्हीं कारणों से वह सबसे अच्छी तरह घुल मिल जाती । आस पड़ोस के लोग उससे खुल कर बातें करते । उसकी शादी एक बड़े परिवार में हुई ।
शादी के बाद उसने अपनी ससुराल में हर एक इंसान घमंड देखने को मिला , किसी को पढ़ाई का घमंड , किसी को पैसे का घमंड , तो किसी को अपनी सुंदरता पर घमंड । शोभा भी कोई कम पढ़ी लिखी और सुंदर नहीं थी । लेकिन उसने कभी इन सब चीजों पर घमंड नहीं किया ।
ससुराल में उसे अपने नंद देवर के मुंह से हमेशा घमंडी बाते ही सुनने को मिलती , जैसे कोई सामान बेचने वाला आया तो उससे हमेशा सामान खरीदने में घमंडी से ही बातें करते , और उसे कहते कितना पढ़ा लिखा है तू जो हमें ठगने आया है । एजुकेशन के बारे में कुछ पता भी है और ना जाने क्या क्या कह देते ।
शोभा यही सोच कर रह जाती , कि अगर मैं इनसे कुछ कहूंगी तो ये लोग बुरा मान गए तो बात बढ़ जाएगी ,यही सोच कर शोभा हर बार चुप रह जाती ।
एक दिन शोभा की सास अपने मायके वालों की तारीफ पर तारीफ किए जा रही थी, शोभा से बार बार कह रही थी , मेरे मायके वाले तो मुझे बहुत कुछ देते हैं , करोड़पति हैं ,देख अभी मैं आर्यन की बेटी के जन्म पर उसने मुझे दो हजार रुपए दिए हैं ।
इतना तो अच्छे – अच्छे लोग भी नहीं दे सकते हैं । बता तेरे मायके वाले तुझे इतना दे सकते हैं ।
शोभा से अब चुप नहीं रहा गया, उसने अपनी सास से पूछा एक बात बताओ , आप आर्यन की बेटी के लिए कितना सामान लेकर गई , एक कंबल ,दो चार जोड़ी कपड़े , चांदी की पायल , हाथों में पहनने वाले भी चांदी के ही थे और सोने का ॐ , इन सब चीजों को मिला कर आपका कम से कम डेढ़ – दो हजार रुपए खर्च हुए होंगे ,
जब आप दो हजार रुपए का सामान देकर आईं हैं तो फिर आपको क्या मिला , इससे तो मेरे मायके वाले ही अच्छे है आप तो मुझे कभी मिठाई तक ले जाने के लिए पैसे भी नहीं देती बस पचास रुपए थमा देती हो , उन पैसों में तो दो किलो कैले भी नहीं आते हैं , लेकिन विदा में मुझे पांच सो रूपए मिलते हैं।
अब आप ही बताइए , आप दो हजार खर्च करके, दो हजार लेकर आती हैं वो ज्यादा है या फिर मैं पचास रुपए खर्च करके पांच सो रूपए लेकर आती हूं वो ज्यादा है , किस बात का घमंड है आपको । अब शोभा की सास के पास इस बात के लिए जबाव नहीं था , और उस दिन से शोभा के सामने अपने मायके वालों की तारीफ करना छोड़ दिया , शोभा की बात सास को बुरी तो बहुत लगी , लेकिन ” घमंड ” दूर हो गया
स्वरचित,,,,, उषा शर्मा
#घमंड