” बहनजी हमें तो आपकी बेटी बहुत पसंद है बस लड़का लड़की दोनों आपस में बात कर लें फिर रिश्ता पक्का कर देते हैं आखिर जिंदगी तो इन्हे ही बितानी है साथ में !” लड़की देखने आई लड़के की मां स्मिता बोली।
” सही कहा बहनजी जाओ श्रीति ( लड़की) देवांश ( लड़का) को टैरेस दिखा लाओ।” लड़की की मां निरूपा ने अपनी बेटी से कहा। श्रीति देवांश को ले छत पर आ गई और दोनों वहां पड़ी कुर्सियों पर बैठ गए।
” श्रीति जी मुझे तो आप पसंद हैं बाकी आपको कुछ पूछना हो तो पूछ सकती हैं?” देवांश श्रीति से बोला।
” देखिए देवांश जी मैं आज के जमाने की लड़की हूं जिसके लिए खुद का आत्मसम्मान बहुत मायने रखता है। मैने अपनी बहुत सी दोस्तों से सुना है कि शादी के बाद लड़की की खुद की जिंदगी कुछ नहीं रह जाती इसलिए मुझे तो शादी के नाम से ही डर लगता है !” श्रीति ने अपने मन की बात कही।
” श्रीति जी मेरी नौकरी मुंबई में है जहां हम दोनों को ही रहना है मम्मी पापा तो भाई भाभी के साथ रहते हैं और वैसे भी मुझे ऐसे संस्कार मिले है कि मैं औरतों की बहुत इज्जत करता हूं और उन्हें बराबर का दर्जा देता हूं। आप शादी के बाद नौकरी करना चाहें तो मुझे कोई दिक्कत नही मैं हर मोड़ पर आपका साथ दूंगा ये मेरा वादा है !” देवांश ने श्रीति से कहा।
श्रीति देवांश की बातों से बहुत प्रभावित हुई और दोनों की रजामंदी होने पर घर वालो ने शादी पक्की कर दी और तय समय पर श्रीति देवांश की पत्नी बन उसके घर आ गई। पंद्रह दिन परिवार वालों के साथ रह देवांश के साथ मुंबई आ गई। दोनों ने अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की थी दोनों खुश थे। शादी के बाद सब कुछ बहुत अच्छा था। कुछ समय बाद श्रीति ने भी नौकरी करनी शुरू कर दी थी।
” देवांश आज मुझे जल्दी ऑफिस जाना है प्लीज तुम मेरी मदद कर दो !” एक सुबह श्रीति देवांश से बोली।
” श्रीति यार प्लीज मुझसे ये सब काम नहीं होंगे तुम खत्म कर लो जल्दी से सब काम फिर मैं तुम्हे छोड़ दूंगा ऑफिस उससे तुम्हारा समय बच जायेगा।” देवांश मोबाइल में लगे हुए बोला।
श्रीति ने कुछ बोलना उचित ना समझा और जल्दी से काम निपटाए और ऑफिस को रवाना हुई। उसे नौकरी करते एक साल हुआ था कि पता लगा वो प्रेगनेंट है। अब श्रीति पर काम का बोझ बढ़ गया तो उसने एक मेड लगा ली। तय समय पर उसने एक बेटे को जन्म दिया उस वक्त उसकी सास आई थीं और जब बच्चा दो महीने का हो गया तो वापिस चली गईं क्योंकि उसके ससुर की भी वहां नौकरी थी और जेठानी के बच्चे भी दादी को याद करते थे।
” देवांश आज से मेरा भी वर्क फ्रॉम होम शुरू है तो आप मेरी थोड़ी मदद कर दीजिए !” बच्चे के चार महीने का होने पर श्रीति एक सुबह देवांश से बोली।
” मेड है तो तुम्हारी मदद को !” देवांश फोन में लगे बोला।
” मेड छुट्टी पर है आज वैसे भी मेड सिर्फ सफाई बर्तन करती है बाकी काम मुझे ही करने होते हैं बच्चे के भी.. तो तुम भी घर से ही काम कर रहे हो मेरी थोड़ी मदद कर सकते हो !” श्रीति ने उसके हाथ से फोन लेते हुए बोला।
” ये क्या बदतमीजी है श्रीति तुम मुझसे क्या एक्सपेक्ट कर रही हो मैं बच्चे की नैपी बदलूं या खाना बनाऊं मेरे ऐसे संस्कार नही !” फोन छिनते देख देवांश चिल्ला कर बोला और श्रीति के हाथ से फोन ले लिया। आज से पहले देवांश इतनी तेज आवाज में कभी नहीं बोला था तो श्रीति सकते से में आ गई और उसे गुस्सा भी बहुत आया।
” नैपी बदलने से तुम छोटे नहीं हो जाओगे बच्चा हम दोनों का है जब मैं सारा दिन बदल सकती तो तुम क्यों नही…तुमने तो कहा था तुम औरतों को बराबर का दर्जा देते हो पर वो सिर्फ कहा था किया नहीं । तुम्हारे संस्कार तब कुछ और थे अब कुछ ओर है। वैसे भी घर के काम करने मे संस्कार कहाँ से आ गये अपने बच्चे को संभालने मे संस्कार कहाँ से आ गये।… मैं तुम्हारे साथ बराबर से कमा रही पर तुम तुम कहां बराबर से मेरे साथ खड़े हो !” श्रीति गुस्से में हांफती हुई बोली।
” मतलब क्या है तुम्हारा !” श्रीति का गुस्सा देख देवांश नर्म लहजे में बोला।
” मतलब यही है कि जब मैं कमा रही तो तुम भी घर के काम करवा सकते हो साथ में तब हम बराबर होंगे …. मैं अगर बच्चे की नैपी धो रही तो तुम बॉटल में दूध भर दोगे तब हम बराबर होंगे … मैं ऑफिस के काम में लगी और तुम फ्री हो तो तुम बच्चे की नैपी बदल दोगे तब हम बराबर होंगे, सिर्फ लफ्जों में कह देने भर से बराबर नहीं होते और अगर तुम ये नहीं कर सकते तो बराबरी और संस्कारों का झूठा ढोंग भी मत करो !” श्रीति गुस्से में बोल बेटे की बॉटल उठा रसोई में आ गई। एक गैस पर दूध रखा उसने दूसरे पर सब्जी का कुकर चढ़ाया।
दूध गर्म होने पर उसे बॉटल में भर कर वो बेटे को पिलाने लाने लगी जैसे ही वो कमरे में दाखिल हुई उसने देखा देवांश बच्चे की नैप्पी बदल रहा है क्योंकि बच्चे ने नैप्पी गीली कर ली थी। श्रीति उसे नैपी बदलते देख मुस्कुरा दी।
” अरे वाह देखो मुन्ने राजा तुम्हारा दूध आ गया ….लाओ श्रीति इसे दूध मैं पिलाता हूं तुम खाना बना लो जल्दी से !” देवांश दूध की बॉटल पकड़ते बोला और आंखों आंखों में श्रीति से माफी मांग ली तो श्रीति ने भी मुस्कुराते हुए आंखों आंखों में उसे माफ कर दिया और काम में लग गई ऑफिस का समय जो होने वाला था।
दोस्तों आज के समय में जब पति पत्नी दोनो नौकरी करते है तो ये पति की बराबर की जिम्मेदारी है कि वो घर बच्चों की देखभाल में बराबर का साथ दे। तभी तो रिश्ता बराबरी का होगा। क्यों सही कहा ना मैने ??
#संस्कार
आपकी दोस्त
संगीता अग्रवाल