दोस्तों आप तो बस यही जानते होंगे कि मेहंदी का इस्तेमाल हाथों पर रचाने के लिए किया जाता है लेकिन ऐसा नहीं है मेहंदी हमारे लिए बहुत ही लाभकारी पौधा है आइए जानते हैं इसके और फायदों के बारे में.
⇒ मेहंदी की तासीर बहुत ही ठंडी होती है इसका उपयोग हम शरीर में बढ़ी हुई गर्मी को कम करने के लिए करते हैं। अगर आपका शरीर गर्म हो गया है तो आप हाथों और पैरों के तलवों में मेहंदी लगाने से आपके शरीर की गर्मी कम हो जाती है। आप मेहंदी के ताजा पत्तियों को तोड़कर साफ पानी में रात भर भिगोकर रख दें और सुबह से पीने से हमारे शरीर की गर्मी शांत करने में मदद करता है।
⇒ मेहंदी का उपयोग हम अपने बालों को काला करने के लिए भी करते हैं इसके लिए आप मेहंदी के पेस्ट में दही आंवला पाउडर, मेथी पाउडर, मिलाकर घोल तैयार कर लेते हैं और अब इस घोल को अपने बालों में लगा लीजिए बालों में लगाने के बाद लगभग 2 घंटे तक अपने बालों को सुखा होने दें। इसके बाद अपने बालों को साफ पानी से धो लें ऐसा करने से आपके बाल काले घने और चमकदार हो जाएंगे।
⇒ अगर आपका शरीर का कोई भी अंग किसी दुर्घटनावश जल जाए तो आप मेहंदी के पौधे की छाल या पत्ते को पीसकर लेप तैयार कर लीजिये और इस लेप को जले हुए भाग पर लगाने से जला हुआ घाव बहुत जल्द ही ठीक हो जाता है।
⇒ अगर आपको लंबे समय से माइग्रेन यानी कि सिर दर्द की बीमारी हो इसके लिए आप मेहंदी का दवाई के रूप में प्रयोग कर सकते हैं आपको सिर्फ इतना करना होगा कि मेहंदी का लेप तैयार कर आप अपने सिर में औषधि रूप से लगाइए आपको इससे काफी लाभ मिलेगा.
⇒ बुजुर्ग लोगों में घुटनों या जोड़ों की दर्द होना एक आम बीमारी हो गई है इसके लिए आपको मेहंदी और अरंडी के पत्तों को बराबर मात्रा में पीसकर लेप तैयार कर लीजिये और इसलिए वह हल्का सा गर्म करके दर्द वाली जगह पर या घुटनों में मसाज करें धीरे धीरे आप पाएंगे कि आप का दर्द ठीक हो रहा है.
⇒ दोस्तों अगर हमारा शरीर का खून गंदा हो तो कई बीमारियों को जन्म देता है खून साफ करने के लिए कई सारी महंगी महंगी दवाइयां खरीद कर खाते हैं लेकिन आप मेहंदी का प्रयोग कर अपना खून साफ कर सकते हैं इसके लिए आपको मेहंदी के पत्तों को साफ पानी में भिगोकर रख देना है और इसे छानकर पी जाइए आपका शरीर का खून साफ हो जाएगा।