दोस्तों हमारे प्राचीन तांत्रिक ग्रंथों में कई प्रकार के टोटकों के बारे में बताया गया है और उसके उपाय और निदान के बारे में भी बताया गया है उसमें से ही एक महत्वपूर्ण टोटका होता है दूध का इस पोस्ट में हम वही जानेंगे कि दूध के टोटके से कैसे हम अपने जीवन को संवार सकते हैं।
⇒ अगर आप कोई असाध्य बीमारी से ग्रसित हो और इलाज कराने के बाद भी उससे आप मुक्त नहीं हो पा रहे हैं तो आपको एक बार यह टोटका जरूर करना चाहिए क्योंकि जब दवा काम नहीं आता है तो क्या पता दुआ काम आ जाए इसके लिए आपको सोमवार की रात 9:00 बजे के बाद आप के आस पास जो भी शिव जी का मंदिर हो गंगाजल में कच्चा दूध मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाते हुए ॐ जूं स: का जाप करें। हो सके तो रोजाना इस मंत्रों का 108 बार जाप करें आपको अवश्य लाभ मिलेगा।
⇒ कई बार दोस्तों हम कितना भी मेहनत वाला काम करते हैं फिर भी हमारे घर में बरकत नहीं होता है हमारे घर में लक्ष्मी नहीं ठहरती हैं ऐसे में आप अपने घर में लक्ष्मी जी का अस्थाई रूप से वास के लिए एक लोहे के बर्तन में जल, चीनी, दूध तथा घी का मिश्रण बना लें। और इसे पीपल के पेड़ के जड़ में खड़ा होकर धीरे धीरे डालें इससे आपके घर में स्थाई रूप से लक्ष्मी जी का वास हो जाएगा।
⇒ भगवान शिव एक ऐसे देवता हैं जो हर दुखों का निवारण करते हैं अगर आपके कुंडली में कोई ग्रह अपना बुरा प्रभाव छोड़ रहा है तो ऐसे में आप प्रत्येक सोमवार के दिन सुबह सुबह जल्दी उठकर स्नान कर आप के आस पास जो भी शिव जी का मंदिर हो वहां शिवलिंग पर जाकर कच्चा दूध चढ़ाएं ऐसा करने से आपकी सारी मनोकामनाएं शिवजी पूरी कर देते हैं और आपके कुंडली में जो भी ग्रहों का बुरा प्रभाव होता है वह भी टल जाता है।
⇒ दोस्तों कई बार देखा गया है कि कई लोग बार-बार दुर्घटना ग्रसित हो जाते हैं उनको समझ नहीं आता है कि इतना एक्सीडेंट क्यों हो रहा है तो ऐसे व्यक्तियों को अमावस्या के तुरंत बाद जो पहला मंगलवार आता है 400 ग्राम दूध से चावल धोकर आप के आस पास जो भी नदी हो उस में ले जाकर बहा दे अगर लगातार 7 मंगलवार ये उपाय करेंगे तो आपकी आकस्मिक दुर्घटनाएं होनी बंद हो जाएगी।
⇒ दोस्तों कई बार हमें किसी की नजर लग जाती है ऐसे में नजर दोष करने का उपाय यह है कि रविवार के दिन रात में सोते समय एक गिलास दूध पूरी तरह से भरकर अपने सिर के पास रख कर सो जाएं अगले दिन जब आप बिस्तर से सोकर उठे इस दूध को जो आपने रात को अपने सिरहाने पर रखा था बबूल के पेड़ की जड़ में डालकर आ जाए और ऐसा हर रविवार नियमित रूप से करें जिस व्यक्ति को भी नजर लगी होगी उस आदमी के साथ यह उपाय करेंगे तो उसके नजर दोष दूर हो जाएगा।