⇒ भीड़ का हिस्सा नहीं, भीड़ का वजह बनो.
⇒ वक्त आपका है चाहो तो “सोना” बना लो, चाहो तो सोने में गुजार दो ||
⇒ अब मत खोलना मेरी जिंदगी की पुरानी किताबों को जो था वह मैं रहा नहीं जो हूं मैं किसी को पता नहीं.
⇒ एक दिन अपने नाम का भी शोर आएगा लोगों का तो वक्त आता है अपना दौर आएगा.
⇒ आपके कर्म ही आपकी पहचान है वरना एक नाम के हजारों इंसान है.
⇒ जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है उसके पांव में छाला होगा,
बिना संघर्ष के इंसान चमक नहीं सकता,
जो जलेगा उसी दिए में तो उजाला होगा।
⇒ निगाहों में मंजिल थी गिरे और गिर कर संभलते रहे,
हवाओं ने बहुत कोशिश की मगर चिराग आंधियों में भी जलते रहे।
⇒ पृथ्वी पर कोई व्यक्ति ऐसा नहीं है जिसको समस्या ना हो “और “ पृथ्वी पर कोई समस्या ऐसी नहीं है इसका कोई समाधान ना हो. समस्या के बारे में सोचने से बहाने मिलते हैं समाधान के बारे में सोचने पर रास्ते मिलते हैं जिंदगी को आसान नहीं बस खुद को मजबूत बनाना पड़ता है, उत्तम समय कभी नहीं आता, समय को उत्तम बनाना पड़ता है.
⇒ कोशिश के बावजूद हो जाती है कभी हार,
होके निराश मत बैठना ऐ यार,
बढ़ते रहना आगे हो जैसा भी मौसम,
पा लेती मंजिल चींटी भी गिर गिर कर कई बार.
⇒ मेरा यकीन कीजिए, उम्मीद खोना, हाथ पाव खोने से, कहीं अधिक बुरा है…