औरत का आत्मसम्मान  – बेला पुनीवाला

शादी के 15 साल बाद आज सुनीता के पति विशालने बातों ही बातों में किसी बात से नाराज़ होकर सब के सामने कहा, कि ” तूने आज तक किया ही क्या है ?  सिर्फ घर  पे खाना बनाना  और बच्चों को संभालना और वैसे भी आज कल बच्चें भी तुम्हारी बात कहाँ सुनते हैं ? वो अपने मन की ही तो करते हैं, इतने सालों में तूने उनको कुछ नहीं सिखाया, तभी इतने बिगड़ गए है दोनों बच्चे।”

अपने पति की ऐसी बात सुनकर आज  पूरी रात सुनीता को नींद नहीं आई। सुनीता सोचती रही, रोती रही, कि ” सच में मैंने आज तक किया ही क्या है ? अगर मैंने आज तक इस घर के लिए  सच में कुछ नहीं किया, तो अब मेरा यहाँ रेहने का कोई मतलब नहीं है, कहाँ जाना है पता नहीं, मगर बस अब और नहीं। ” ये सोचते हुए,

सुनीता ने अपने पति विशाल को एक चिठ्ठी  लिखी, उसमें  उसने लिखा था, कि  

” मैंने आज पूरी रात सोचा, कि तुम शायद सही कह रहे थे। आज तक मैंने किया ही क्या है ? कौन हूँ में ? मेरी पहचान क्या है ? में चाहती थी, आसमान में उड़ना, मगर उडने से  पेहले ही मेरे पंख काट दिए गए। सपना देखने से पहले ही सपना तोड़ दिया गया।

बाबा ने कहा,  “शादी की उम्र बीती जा रही है, मुझसे पूछे बिना ही मेरी शादी करवा दी गई। बाबा का तो मानो, बहुत बड़ा बोझ  उतर गया। ससुराल में मेरे लिए हर कोई अजनबी सा था। मगर माँ ने सिखाया था, कि ” अब यही तुम्हारी दुनिया है, यही तेरे अपने।

अब से इन सबको ही तुम अपने माँ, बाबा और भाई, बहन समझना। पति तेरे लिए परमेश्वर है, इनकी कही कोई बात को मत टालना, सब को प्यार देकर अपना बना लेना।” माँ की बात मान के मैंने सबको अपना बनाया। मुझे क्या पसंद था और क्या  नापसंद,  इसके बारे में शादी के बाद मैंने कभी सोचा ही नहीं।

सुबह को आपकी कॉफ़ी और नास्ता, बच्चों का लंच बॉक्स, बाबा की डायबिटीस की अलग से दवाई, नास्ता, माँ के घुटनो की तेल मालिश, आपका टिफ़िन, मार्केट  जाना, शाम की खाने की तैयारी करना, माँ को इलाज के लिए बार बार अस्पताल ले जाना,

बच्चों को पढ़ाना, उनकी शैतानी  बर्दाश्त  करना, आपके दोस्त मेहमान बनकर अचानक से आए तो उनके लिए खाना बनाना।  बस इतना ही तो किया मैंने ! और तो क्या किया ? इस लिए अब मुझे कुछ ओर करना है। अब मैं जा रही हूँ, ये तो नहीं जानती कहा ? मगर मुझे जाना है, पर  तुम अपना ख्याल रखना।” 

फिर सुनीता वो चिठ्ठी टेबल पे रख कर चुपचाप वहांँ  से चली गई।

 



सुबह होते ही बाबूजी अपनी दवाई, नास्ता और अख़बार के लिए बहू को आवाज़ देने लगे। उसके साथ माँ भी अपने घुटनेां के मालिश के लिए बहू को आवाज़ देने लगी। बच्चे भी माँ हमारा टिफ़िन, हमारा ब्रेकफास्ट कहाँ  है ? आज माँ कहाँ चली गई ?

बहार इतना शोरगुल सुनकर उसके पति की भी ऑंखें खुल गई। क्या हुआ पूछता हुआ वह बाहर आया। इतना शोर क्यों मचा रखा है सुबह सुबह ? पापा देखो ना, माँ कहीं नहीं  दिख रही। हमको कॉलेज  जाने में देरी हो रही है। अभी तक ब्रेकफास्ट भी नहीं किया। 

लगता है आज भूखा ही जाना पड़ेगा, दूसूरे ने कहा मेरी किताबें भी नहीं मिल रही, माँ तुम कहाँ हो ? बाबूजी ने आवाज़ लगाई, बहू ज़रा देखो तो, मेरा चश्मा  किधर है ? माँ ने आवाज़ लगाई, बहू मेरे मालिश की बोतल और दवाइयाँ कहाँ  है ? सारा घर जैसे बिख़रा था।

  उसका पति ज़ोर से चिल्लाया। सब चुप हो जाओ, मैं देखता हूँ वो कहा है, यही कही होगी, कहाँ जाएगी ? वो उसे फ़ोन करने लगा मगर उसका फ़ोन तो कमरें में टेबल पे ही था। उसने देखा फ़ोन के पास एक चिठ्ठी भी थी। उसे बड़ा आश्चार्य हुआ और वह चिठ्ठी  खोलकर पढ़ने लगा।

चिठ्ठी  पढ़ते हुए, उसे याद आया कि उसने कल शाम अपनी बीवी का कैसे अपमान किया था, वो भी सब के सामने। उसे अपनी गलती का एहसास हुआ। वो उससे अब उस बात के लिए माफ़ी मांँगना चाहता था, मगर कैसे ? उसका कोई अतापता  नहीं था। उसने उसके मायके और उसकी सहेलियाँ सबको फ़ोन करके पूछा, मगर किसी को नहीं पता वो कहा है ? किस हाल में है ? 

मगर सुनीता तोअपने मायके में ही थी, जानबूझकर उन लोगों ने विशाल से झूठ बोला था, कि वो घर पे नहीं है, ताकि उसे अपनी गलती का एहसास हो। 

फ़िर ५ दिन बाद ऐसे ही विशाल  सुनीता के मायके गया, तो वहाँ सुनीता  को देख कर वो खुश हो गया, और सब से पहले विशाल ने सब के सामने सुनीता से अपनी गलती की माफ़ी माँगी, और वापिस घर चलने को कहाँ। 

औरत का दिल तो वैसे भी बड़ा होता है, इसलिए वो अपने परिवार को कैसे अकेला छोड़ देती ? सुनीता ने विशाल को माफ़ कर दिया और  वो अपने पति के साथ घर चली गई।  घर में सब लोग भी बहोत खुश हो गए, अब सब सुनीता को काम में मदद भी करने लगे थे,

अब सारे काम का बोझ सिर्फ सुनीता पर नहीं था, तो उसे भी थोड़ा आराम मिल रहा था, बच्चे भी अपनी माँ को काम में मदद करने लगे थे और अपनी माँ का सम्मान भी करने लगे।  

  

            तो दोस्तों, औरत ऐसी ही होती है, जो अपने बारे में तो नहीं, मगर अपनों के बारे में ज़्यादा सोचती है। 

         औरत को बस, अगर आप थोड़ा सा प्यार, थोड़ा सा सम्मान और थोड़ी सी ख़ुशी देदे, तो वो अपनी पूरी ज़िंदगी आपके नाम कर दे। आख़िर औरत ऐसी ही होती है।

     क्या आप बता सकते हो की सुनीताने  घर छोड़कर सही किया या गलत ? और वापिस अपने परिवार आकर अपना घर फिर से संभालकर सही फैसला किया या गलत ?

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!