” सुसाइड नोट “- डॉ. सुनील शर्मा : Moral stories in hindi

न जाने क्यों, अब जीने की इच्छा ही नहीं रही. बूढ़े शरीर में दिमाग़ भी अब सुस्त हो गया है. आंखों की रोशनी और जीभ का स्वाद तो कब का चला गया.पेट में कुछ पचता नहीं. दांत भी एक एक कर साथ छोड़ गए. नहीं नहीं, कुछ बीमारी नहीं. बस थकान रहती है, चलने सा सांस दोहरी हो जाती है.

बहुत जी लिया. भाप के इंजन से बिजली से चलने वाली रेल तक, लैंड लाइन फोन से मोबाइल तक, घर में जलते चूल्हे से गैस पाइपलाइन तक. चारों धाम भी दर्शन कर लिए. कोविड जैसी महामारी से भी पार पा लिया इस जर्जर तन ने.

तो अब जब मरने का निश्चय ही कर लिया है तो सोचा सुसाइड नोट भी लिख डालूं. क्योंकि मौका भी है और दस्तूर भी. नहीं तो बाद में शरीर की और परिवार, दोनों की छीछालेदर. नहीं नहीं, परिवार से या ज़माने से, कोई शिक़ायत नहीं. लेकिन मृत्यु के बाद कोई मिस भी करेगा, नहीं कह सकता. 

यहां बता दूं कि दो वर्ष पूर्व रमा के देहांत के बाद इतने बड़े घर में अकेला ही रहता हूं. पार्क में कुछ हम उम्र हैं जिनके सहारे चल रहा है. बेटा अपने परिवार को लेकर शहर में ही अलग रहता है. बहु भी ऊंचे पद पर है. एक पोती और पोता भी है. कभी कभी मिलने आ जाते हैं. क्यों, बस यही चलन है आजकल.

हां , तो सुसाइड नोट लिखने का अधिकार क्यों छोड़ूं. फिर भी समझ नहीं आ रहा क्या लिखूं. गद्य में लिखूं या पद्य में, गीत लिखूं या कविता, या लघुकथा लिखकर निबटाऊं. वसीयत लिखकर भी क्या होगा. थोड़ा बहुत जो है,आपस में बांट लेंगे. किसी के लिए कोई संदेश भी क्या लिखूं, कई अच्छे शायरों के कलाम याद आ रहे हैं, हिन्दी फिल्मों के इस मौके के गीत भी, लेकिन ज़िंदगी भर ईमानदारी से जिया, अब मरते मरते चोरी ठीक नहीं. 

सीधा-सीधा ‘ मैं स्वयं सुसाइड कर रहा हूं ‘ लिखने में कुछ विशेष नहीं. किसी को दोष देना भी मेरे स्वभाव में नहीं.  वैसे मरने से पहले विडियो बनाने का भी चलन है, परन्तु इन चैनल्स के हाथ लग गया तो हफ्तों तक चलाएंगे. मेरी मूंछ- दाढ़ी और सर के बालों में अंतर ढूंढेंगे. इस बुढ़ापे में व्यर्थ की फुटेज खाने का मुझे शौक नहीं. और आजकल सी बी आई भी हर मामले को सालों लटकाने में माहिर हो गई है. ये सब छीछालेदर मुझे कतई पसंद नहीं . 

सुसाइड करते हुए विडियो डालना भी फैशन सा बन गया है. रोते-रोते ज़माने से गिला -शिकवा. इसको उसको दोषी ठहराना. लाइव विडियो पर सुसाइड करने का भी ख़ासा चलन है. ये शायद उनकी चीख-पुकार होती है कि कोई आकर रोक ले. अरे, इतनी फुटेज पहले ही नेट पर डालते तो कोई रोकता भी. वैसे भी सुसाइड की डिटेल्स में किसका इंटरेस्ट है. जांच एजेंसियां तो पहले दिन से ही एक ही थ्योरी पर बढ़ती हैं. और मीडिया तो ‘ देश की जनता जानना चाहती है ‘ कह कह कर केस को उलझा हुआ ही पेश करता है. प्रेस कांफ्रेंस और टीवी डिबेट्स में भी सूत-कपास के बिना ही जुलाहों में लठ्ठम-लठ्ठा चलता है.

सुसाइड करने के अपने भी कई मसले हैं. छत ऊंची होनी चाहिए. पैर मुड़े हुए पाए गए तो कोई भी सुसाइड मानेगा ही नहीं. रस्सी मज़बूत हो और छत के हुक या पंखे में आपका वज़न संभालने की ताकत हो. वरना औंधे मुंह गिरे तो बुढ़ापे में कूल्हे की हड्डी टूट जाएगी. फिर बाकी जीवन बिस्तर पर ही कटेगा. नहीं ,नहीं, घबरा नहीं रहा, बस सारे मुद्दों पर गौर करके ही निर्णय लूंगा.

पौं-पौं…

नीचे कार रुकने की आवाज़ आई, बेटा बहू आ गए शायद. नन्ही गुड़िया और नटखट मुन्नु भी आए होंगे. यानि दिन भर की धमाचौकड़ी. इनमें तो मेरी जान बसती है. अपना बचपन दिखता है इनमें. पोते-पोतियों का घोड़ा बनने में भी अलग मज़ा है. आज का दिन मस्ती में बीतेगा, इसलिए सुसाइड नोट फिर किसी दिन लिखूंगा. अब तो मरने की भी फुर्सत नहीं. बंद करता हूं, नीचे मेरी जानें आईं हैं.

– डॉ. सुनील शर्मा

#आप अपने बेटे के साथ क्यों नहीं रहते…

Leave a Comment

error: Content is protected !!