प्लान के मुताबिक अदिति और राजवीर “द रोस्ट रिट्रीट कैफे” में शाम चार बजे मिलते हैं। जहां वो अदिति को अपना इंट्रोडक्शन देना चाहता है पर अदिति उसे रोक कर खुद उसका इंट्रोडक्शन उसके सामने रखती है वो ये भी कहती है कि वह अपनी गर्लफ्रेंड लीजा जोसेफ के साथ लिव-इन में रहता है अब आगे-
ये सुनते ही उसके होश उड़ गए उसने किसी तरह खुद को स्थिर किया।
आप ये सब कैसे जानती हैं???
मैं तो इससे भी ज्यादा जानती हूं वो हौले से मुस्कुराई आपकी पहले वाली गर्ल फ्रेंड क्रिस्टीना जो आपकी लॉन्ग टर्म गर्ल फ्रेंड थी उसका और आपका पैसों को लेकर बहुत बड़ा झगड़ा हुआ था बात पुलिस तक पहुंच गई थी फिर बड़ी मुश्किल से आपने उसके साथ कंप्रोमाइज किया था। आपको उसे पांच लाख डॉलर तक देने पड़े थे।
ये सुनकर राजवीर के तोते उड़ गए ।
क्योंकि क्रिस्टीना का जिक्र तो कहीं भी नहीं था।
इस समय उसके सामने जो लड़की बैठी थी वो उसे जेम्स बॉन्ड नजर आ रही थी।
जिसने एक झटके में उसके सारी हेकड़ी, खानदान का रूतबा और पैसे का घमंड उतार कर रख दिया था।
इस लड़की में जो बात थी वो उसने अभी तक किसी में नहीं देखी थी ये लड़की खूबसूरती के साथ बहुत तेज दिमाग भी रखती थी।
जितना मुझे आपके बारे में पता है क्या आपके बाबा भी आपके बारे में वो सब जानते हैं, या फिर आपने उन्हें अंधेरे में रखा है।
आपको ये सब कैसे पता है??? वो धीमें स्वर में बुदबुदाया।
मैं गूगल में इंजीनियर हूं। अपने कॉलेज की टॉपर हूं। सालाना अस्सी लाख का पैकेज पा रही हूं। मेरी गिनती गूगल के बेस्ट एम्प्लॉईज में होती है।
मैं बाहर आती जाती रहती हूं। हमारे तार हर जगह फैले हुए हैं।
आपने क्या सोचा??? कि मैं गूगल के ऑफिस में झाड़ू पोंछा करती हूं।
लोगों ने तो सिक्स थाउजेंड B.C ओल्ड इंडस वैली सिविलाइजेशन को खोज लिया था ।
आप तो सिर्फ ट्वेंटी एट इयर्स ओल्ड हैं वो व्यंग से मुस्कुरा कर उठने लगी।
प्लीज! कुछ देर और बैठ जाइए राजवीर ने रिक्वेस्ट भरे स्वर में कहा।
अदिति बड़े कांफिडेंस से वापस चेयर पर बैठ गई।
ये सब वेस्टर्न कल्चर में नार्मल है राजवीर बुझे हुए स्वर में अपनी बात रखने की कोशिश कर रहा था।
मैं यहां आपको कैरेक्टर सार्टिफिकेट देने नहीं आई हूं।
बल्कि बात खत्म करने आई हूं। ये तो शायद आप भी नहीं चाहते होंगे कि मैं अपने मम्मी पापा को आपके बारे में ये सब बताऊं।
हमारे कल्चर में आज भी कैरेक्टर को सबसे ऊपर रखा जाता है।
आपने मेरे बारे में काफी रिसर्च की है तो मेरा भी आपके बारे में रिसर्च करना बनता है। उसने एक तरीके से उसे अपने लपेटे में लेने की कोशिश की अदिति की शक्ल पर क्वेश्चन मार्क बन गया।
उसने भोहें सिकोड़ कर जवाब दिया
ओह हां क्यों नहीं???? मैं आपको अपना पूरा बायोडाटा कॉलेज का एड्रेस सैंड करती हूं ।
घर का एड्रेस तो आप जानते ही हैं उसके आसपास दस गांवों में भी पूछताछ कर लीजिएगा।
अदिति चौधरी के बारे में अगर एक भी ऐसी वैसी बात पता चली तो मैं डेफिनेटली आपसे शादी कर लूंगी।
“आई हैव अ सिंपल क्वेश्चन फोर यू”
आप शादी करके क्या करेंगे???? क्योंकि शादी दो चीजें पूरा करती है फिजिकल नीड्स, इमोशनल नीड्स
फिजिकल नीड्स आपकी पूरी हो रही हैं
रही इमोशनल नीड्स की बात तो आपमें वो क्वालिटी नहीं है कि आप किसी को इमोशनली सपोर्ट कर सकें।
क्योंकि पहले क्रिस्टीना और अब लीजा आप दो लड़कियों के जज्बातों से खेल चुके हैं।
और अब आपको शादी भी करनी है।
इंडिया में शादी करना आपकी मजबूरी और आपके बाबा की जिद है।
राजवीर हैरान था इतनी बोल्ड लड़की इसकी बातें तो सीधा दिल में उतर रही हैं।
“गुडबाय मिस्टर राणा” उम्मीद करती हूं कि हमारी आज की मीटिंग सफल रही है।
मैं कुछ बातें क्लीयर करना चाहता हूं। लीजा मेरे साथ लिव-इन में रह रही है तो ये उसकी मर्जी है मैंने उसे अपने साथ रहने को मजबूर नहीं किया है।
ये बात भी सही है अदिति ने आंखें बड़ी करते हुए कहा। आप तो हद से भी हद मासूम और बेचारे हैं।
आप अपने एंज्वॉयमेंट के लिए लिव-इन में रह रहे हैं।
अगर मैं किसी के साथ लिव-इन में रह रही होती तो क्या आपके बाबा मुझे अपने घर की बहू बना लेते????
मैं कैरेक्टर लेस लोगों को अपने आसपास भी फटकने नहीं देती।
“ओके” शादी न सही हम दोनों फ्रैंड्स तो बन ही सकते हैं।
उसने एक और चाल चली।
“सॉरी” हम फ्रैंड्स नहीं बन सकते क्योंकि मैं आपकी तरह मार्डन नहीं हूं।
राजवीर से कुछ बोलते हुए नहीं बन पा रहा था।
उसकी गट फीलिंग कह रही थी कि राजवीर ये लड़की तेरे कंट्रोल में नहीं आ सकती।
लेकिन दिमाग मानने को तैयार नहीं था। उसने डिसाइड किया कि वो इतनी जल्दी हार नहीं मानेगा।
वो खड़ी उठी और सरकास्टिक वे में मुस्कराई “आई थिंक” अब हमारी बातें पूरी हो चुकी हैं। आप बहुत बड़े बिजनेस मैन हैं आपका एक एक मिनट कीमती है।
“डोंट वेस्ट युअर टाइम” वो जितनी तेजी से अंदर आई थी उसी तेजी से बाहर निकल गई।
वो खुद तो जा चुकी थी पर राजवीर अब भी सदमे में था।
वो कुछ देर सोचता रहा।
जैसे भी हो अगर राजवीर शादी करेगा तो सिर्फ अदिति चौधरी से नहीं तो वो कभी शादी नहीं करेगा।
कैफे का मालिक उसके पास आया
सर! आपने तो कुछ नहीं लिया।
उसने एक ब्लैक कॉफी आर्डर की और सोचता रहा कि अब आगे क्या करना है???
रात आठ बजे राजवीर हवेली वापस लौटा।
और सीधे अपने कमरे में चला गया।
उसने कपड़े चेंज किए और फ्रेश होकर बेड पर लेट गया
उसने आंखें बंद की तो अदिति का चेहरा आंखों के सामने आ गया।
जैसे जैसे वो सोचता जा रहा था उसका दिमाग उतना ही परेशान हो रहा था।
जो इन मैडम से शादी करेगा उसका तो भगवान ही मालिक है बडी खतरनाक लड़की है।
जो एक दूसरे से इतने अलग हैं क्या वो एक दूसरे के हो पाएंगे??????
अगला भाग
“इश्क ” एक गुनाह (भाग-7) – रचना कंडवाल : Moral stories in hindi
रचना कंडवाल