“इश्क ” एक गुनाह (भाग-4) – रचना कंडवाल : Moral stories in hindi

वो हवेली पहुंचा तो उसका मूड ऑफ हो चुका था। आज तक ऐसा उसके साथ कभी नहीं हुआ था।

वो सीधे अपने रूम में चला गया।

फूलचंद मानवेंद्र सिंह के पास गया।

फूलचंद सब कुछ ठीक रहा??

बड़े सरकार !  हुक्म सा पूरे रास्ते कुछ ना बोले।

तुमने कुछ नहीं पूछा।

नहीं सरकार मेरी इतनी हिम्मत नहीं हुई। बड़े गुस्से में लग रहे थे।

उधर राजवीर अपने रूम में चक्कर काट रहा था। कौन सा मुझे ये शादी करनी थी ठीक ही हुआ मना हो गया।

पर मना मुझे करना था वो लड़की कैसे मुझे रिजेक्ट कर सकती है????

यहां ऐसा ही होता है अगर आप किसी से अफेयर चला रहे हैं तो आपको अपनी फैमिली से छिपाना होगा नहीं तो बात इज्जत पर आ जाएगी। अफेयर चला कर भी मां बाप की लाडली बनी हुई है।

अचानक उसके चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई।

उसने हाथ मुंह धोकर चेंज किया और बाबा सा से मिलने उनके रूम में चला गया।

मानवेंद्र सिंह चश्मा पहने कुछ पढ़ रहे थे।

बाबा दिन में आराम कर लिया कीजिए

क्या पढ़ रहे हैं??? उसने बुक उठाई ओह “crime and punishment”  Fyodor Dostoevsky आपको भी पसंद है।

वो मुस्कराए इसे तुमने भी पढ़ा है ??? What do you mean

Yes ofcourse मुझे बुक्स पढ़ना बहुत पसंद है।

तुम्हें लीजा से फुर्सत मिल जाती है उन्होंने सरकास्टिक वे में कहा और बुक उठा कर पढ़ना स्टार्ट कर दिया।

राजवीर सोचने लगा बाबा मुझसे कुछ क्यों नहीं पूछ रहे हैं।

उसने सेल्फ में से एक बुक निकाली और  बेड पर लेट गया।

बुक के एक दो पेज पलटने के बाद वो उनकी तरफ देखने लगा।

कुछ कहना चाहते हो???? उन्होंने बुक बंद कर के रख दी।

आप मुझसे बातचीत करने में इंट्रेस्टेड नहीं हैं तो रहने दीजिए।

तुम्हें लड़की पसंद नहीं आई तो कोई बात नहीं तुम देखने गए तुमने मेरा मान रखा मेरे लिए यही बहुत है।

मुझे लड़की पसंद है राजवीर कहते हुए उन्हें देखने लगा उनका चेहरा इस बात से खिल उठा था।

मुझे पता था इतनी खूबसूरत काबिल और पढ़ी लिखी लड़की को देखने के बाद तुम ना नहीं कर पाओगे।

हां ट्वेल्थ पास करना उस गांव में बहुत बड़ी बात है। वो हंस पड़ा।

उसमें कुछ हो न हो पर वो बेहद खूबसूरत है  राजवीर के ख्याल में अदिति का चेहरा बस चुका था।

अदिति एक बहुत अच्छी लड़की है।

उसने आईआईटी मुंबई से कम्प्यूटर इंजीनियरिंग की है।

आजकल वो गूगल में काम कर रही है।

व्हाट???? वो आश्चर्य से बोला तुम इतना हैरान क्यों हो रहे हो ???

कुछ नहीं आप शाम को उनके घर फोन करके बता दीजिए कि मुझे लड़की पसंद है और जल्द से जल्द मुहूर्त निकाल कर इंगेजमेंट करने को कहिए शुभ काम में देरी नहीं होनी चाहिए।

ये सुनकर मानवेंद्र सिंह खुशी से झूम उठे

“मिस झूठी” देखते हैं कि खबर सुनने के बाद तुम्हारा क्या रियेक्सन होगा???

शाम को मानवेंद्र सिंह ने यशवीर चौधरी को फोन करके अपनी तरफ से हां कर दी।

राजेश्वरी! उन लोगों को हमारी अदिति पसंद है।

ये खबर सुनकर अदिति का खून खौल गया। वो अपने मम्मी पापा के पास ही बैठी‌ हुई थी।

पापा! मुझे अभी शादी नहीं करनी है। आप उन लोगों को मना कर दीजिए।

मैं लाइफ में बहुत कुछ करना चाहती हूं।

अव्वल दर्जे की बेवकूफ और बेअक्ल लड़की किस्मत तुम्हारे दरवाजे पर खुद चल कर आई है और तुम ठोकर

मार रही हो। ऐसा लड़का हमें नहीं दोबारा नहीं मिलेगा।

हमें तो लगा ही नहीं था कि वो हां कर देगा।

पर मुझे वो कत‌ई पसंद नहीं आया उसने चिढ़ कर कहा।

वो लोग खुले विचारों के लोग है वो तुम्हे कभी किसी चीज से नहीं रोकेंगे।

इतने में यशवीर जी मिलने के लिए कोई आ गया वो उससे बातचीत करने में मशगूल हो गए।

कोई इतना बेगैरत कैसे हो सकता है???? कि लड़की उसे सामने से ना कर रही है और उसने हां कर दी।

बेकार कहीं का इसे तो मैं बताऊंगी।

उसने यशवीर जी का फोन उठाया उसमें से राजवीर का नंबर ले कर अपने रूम में गई और उसे कॉल किया।

राजवीर को कॉलर आईडी पर अदिति नाम शो हुआ तो उसके चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई।

उसने फोन रिसीव किया

हैलो!

आपने इस रिश्ते के लिए हां कैसे की????

अरे-अरे न कोई हाय न हैलो आप तो सीधा मुझ पर अटैक कर रही हैं।

“जस्ट शटअप”  मुझे आप बिल्कुल पसंद नहीं हैं। उसके बावजूद आप मेरे ऊपर खुद को थोपना चाहते हैं।

आप को तो शर्म से डूब कर मर जाना चाहिए उसने लाउडली कहा।

राजवीर हंस पड़ा।

हेई बेब्स! मैंने तो सुना है कि भारतीय नारी बहुत सभ्य संस्कारी होती हैं वो हमेशा अपने पति की लंबी उम्र की दुआ करती हैं और आप मुझे बद्दुआ दे रही हैं।

वैसे आपको देख कर आधा तो मर गया हूं शादी होने के बाद पूरा मर जाऊंगा आपकी इच्छा भी पूरी हो जाएगी।

आप जैसा बदतमीज इंसान मैंने कभी नहीं देखा।

वाकई आपकी जुबान बहुत जहरीली है।

विषकन्या ! आपके आस-पास के लोग तो ऐसे ही मर जाते होंगे। राजवीर ने उसके गुस्से को हवा दी।

अदिति का गुस्सा सीमा पार कर चुका था उसने तुरंत फोन काट दिया।

उसने फोन बेड पर फेंका और रूम में टहलने लगी।

तभी उसका फोन रिंग हुआ उसने उठाया तो राजवीर का फोन था।

उसने फोन उठाया और गुस्से में कहा बात खत्म हो चुकी है।

बात तो अभी शुरू हुई है डार्लिंग! आप चाहती हैं कि मैं

इस शादी से मना कर दूं तो कल मुझे

“द रोस्ट रिट्रीट कैफे” में मिलिए जगह मेरी, वक्त आपका आपसे एक बार दोबारा मिलने की इच्छा है।

 ये मेरी आखिरी इच्छा समझ कर आ जाइएगा।

मरने से पहले आखिरी बार आपको देखना चाहता हूं।

आएंगी ना???? कहते हुए वो हंस दिया।

आगे क्या होगा???? पढ़ने के लिए बने रहिए “इश्क एक गुनाह”

अगला भाग

“इश्क ” एक गुनाह (भाग-5) – रचना कंडवाल : Moral stories in hindi

रचना कंडवाल

error: Content is Copyright protected !!