उसने लड़की के बारे में कुछ भी पूछने की जरूरत नहीं समझी।
लालची गंवार लोग राणा खानदान से रिश्ता जोड़ कर सोसायटी में अपनी हैसियत ऊंची करने का सपना देख रहे हैं।
दोपहर साढ़े बारह बजे वो लोग पहुंचे तो कुलवीर चौधरी ने उनका वेलकम किया।
लंबे चौड़े शानदार व्यक्तित्व के शख्स रौबदार चेहरा तराशी हुई मूंछें गंभीर आवाज उम्र शायद पचास से ऊपर थी। उनकी शख्सियत ने उसे मोह लिया।
बाबा के कहे अनुसार उसने आगे बढ़ कर उनके पैर छुए तो उन्होंने उसे गले लगा लिया।
भले ही ये एक गांव था परन्तु पहली नजर में उसे सब खुशहाल लगा कुलवीर चौधरी गांव के सरपंच थे। मार्डन अंदाज में बनी हुई उनकी कोठी उस गांव की शान थी।
एक बड़े नक्काशी वाले दरवाजे के पार बहुत बड़ा आंगन था जिसमें झूला लगा हुआ था। विभिन्न प्रकार के पौधे गमलों में लगे हुए थे।
बरामदे में खड़े खूबसूरत डिजाइन वाले खंभे उस कोठी के मालिक का टेस्ट बता रहे थे।
वो उसे अंदर ड्राइंगरुम में ले गए। राजवीर अभी इधर-उधर देख ही रहा था।
तब तक एक महिला राजपूती पोशाक पहने सामने आईं उन्होंने सिर पर पल्लू रखा था
इनसे मिलिए ये हमारी धर्म पत्नी राजेश्वरी हैं। उसने खड़े उठ कर उनके पैर छुए उनकी सुंदरता देख कर उसके मन में ख्याल आया कि लड़की निश्चित रूप से खूबसूरत होगी इसलिए बाबा कह रहे थे कि एक बार देख आओ।
विदेश में कसीनो का मालिक, एक अमीर और बेहद हैंडसम यंग एलिजिबल बैचलर होने के कारण उसके इर्द-गिर्द खूबसूरत लड़कियों की कोई कमी नहीं थी।
पर अब कुलवीर चौधरी और उनकी पत्नी को देख कर उसके अंदर लड़की देखने का इंटरेस्ट पैदा हो गया था।
जलपान की औपचारिकता के बाद कुलवीर चौधरी ने राजेश्वरी जी को इशारा किया कि बेटी को ले आइए।
अदिति हमारी इकलौती बेटी है हमने उसे बहुत प्यार से बडा किया है। उसका रिश्ता आसपास ही करना चाहते हैं
इसलिए जब आपके बाबा सा ने आपके लिए उसका हाथ मांगा तो हम मना नहीं कर पाए।
अदिति सर्वगुण संपन्न है। ये हम इसलिए नहीं कह रहे हैं कि वो हमारी बेटी है। बल्कि उसकी मां ने उसे बहुत अच्छी परवरिश दी है।
आहट सुन कर उसने सिर उठाया तो बस देखता ही रह गया।
लाइट पिंक कलर के सूट पर पिंक कलर का दुप्पटा ओढ़े जो लड़की उसके सामने खड़ी थी वो अपने आप में एक कयामत थी।
कद लगभग 5 फिट 6 इंच, गोरा रंग, तीखी नाक, तराशा हुआ चेहरा, नाजुक होंठ, बड़ी बड़ी आंखें, काले घने लंबे बाल,अच्छा फिगर कुल मिलाकर एक ही शब्द राजवीर के दिमाग में आया
“परफेक्ट”
उसने हाथ जोड़े तो राजवीर उसे हक्का बक्का हो कर देखने लगा।
ये है हमारी बिटिया आप जो कुछ पूछना चाहते हैं पूछ सकते हैं।
राजवीर खुद उसकी आवाज सुनने को बेताब था।
पर उसे समझ नहीं आया कि कुलवीर चौधरी और उनकी पत्नी के सामने क्या पूछे???? थोड़ी देर सामान्य बातचीत के बाद उसने कुलवीर चौधरी को कहा
क्या आप हमें थोड़ी देर अकेला छोड़ सकते हैं??? ये सुनकर कुलवीर चौधरी ने अपनी पत्नी की तरफ देखा वो थोड़ा घबरा गईं थीं।
क्यों नहीं आप आराम से बात कर सकते हैं। वो राजेश्वरी जी को लेकर चले गए।
राजवीर उसे बगैर पलकें झपकाए देख रहा था। पर अदिति ने एक बार भी नजरें नहीं उठाई।
अदिति! आपका नाम जितना प्यारा है आप उससे भी ज्यादा खूबसूरत हैं।
आप मेरे बारे में जानती हैं कि मैं कौन हूं???
जी पापा ने बताया है उसने आहिस्ता से कहा उसकी आवाज ने राजवीर पर जादू कर दिया।
आपने पढ़ाई कहां तक की है । जी मैं ट्वेल्थ पास हूं।
ये सुनकर राजवीर सोच में पड़ गया। आगे पढ़ाई क्यों नहीं की???
बस ऐसे ही पढ़ने का मन नहीं किया उसने धीमें स्वर में कहा
“ओह वाऊ” पढ़ने का मन नहीं किया क्या लड़की है??? उसका जवाब सुनकर उसे हंसी आ गई ।
दूसरे रूम में कुलवीर चौधरी राजेश्वरी जी के साथ बैठे हुए थे उनके चेहरे पर चिंता की लकीरें उभर रहीं थीं।
तुमने उसे अच्छी तरह समझाया था। इतना अच्छा रिश्ता दरवाजे पर खुद चल कर आया है थोड़ी सी गड़बड़ सब कुछ बिगाड़ देगी।
आप चिंता मत कीजिए मैंने उसे अच्छी तरह से समझा दिया है।
बात तो हो गई होगी चलो वहीं चलते हैं। कुलवीर जी बेसब्र होते हुए बोले।
अरे अभी पांच मिनट हुए हैं थोड़ी देर रूक जाइए नहीं तो लड़का क्या सोचेगा???
वैसे लड़का कितना सुन्दर दिखता है। दोनों की जोड़ी बहुत सुन्दर लगेगी???
उधर राजवीर उसे लगातार देख रहा था। आप मेरे बारे में कुछ जानना चाहती हैं।
नहीं उसने धीमें स्वर में कहा।
आपको पूछना चाहिए आखिर हम दोनों को जिंदगी एक साथ बितानी है।
आप इस शादी से मना कर दीजिए अदिति ने दबी जुबान में कहा।
ये सुनकर वह बुरी तरह चौंक उठा।
व्हाय????? उसने हड़बड़ा कर पूछा
मुझे आप पसंद नहीं हैं अदिति ने सपाट शब्दों में कहा।
क्यों मेरे अंदर क्या खराबी है???? या फिर आपको कोई और पसंद है?
नहीं मुझे कोई और पसंद नहीं है??? अगर ये बात होती तो मैं अभी यहां आपके सामने बैठी न होती उसके सख्त लहजे में गजब का कांफिडेंस था।
लड़के लड़कियों को देखने आते हैं तो पसंद नापसंद का जिम्मा उनके ऊपर होता है। अगर आप मुझे नापसंद करें तो वो चलेगा पर मैं ना कर रही हूं तो आपको कारण पूछने की जरूरत क्यों महसूस हो रही है??? वो उसकी तरफ देख कर हल्के से मुस्कुराई तो उसके गुलाबी होंठों के बीच सफेद मोती जैसे दांत चमक उठे।
राजवीर को ऐसी उम्मीद नहीं थी उसे अपना गुरूर धूल में मिलता हुआ महसूस होने लगा। एक ट्वैल्थ
पास लड़की उसे रिजेक्ट कर रही थी।
वो अमेरिका की टॉप युनिवर्सिटी से ग्रेजुएट था और वहां एडमिशन उसे पैसे के दम पर नहीं बल्कि अपनी एबिलिटी से मिला था वो स्कॉलरशिप लेकर पढ़ा था और एक ट्वेल्थ पास लड़की उसे रिजेक्ट कर रही थी जो उसके आगे कहीं नहीं ठहरती थी सिवाय इसके कि वो बेहद खूबसूरत थी।
आज तक उसके चार्म और पर्सनालिटी से कोई बच नहीं पाया था पर यहां उल्टा हो गया था।
कहां उसने सोचा था कि वो इस रिश्ते से मना कर देगा।
उसकी नजर में चौधरी परिवार लालची था इसलिए वो इस रिश्ते को राणा खानदान के साथ जोड़ना चाहते थे।
पर इस एक बात ने सब कुछ पलट कर रख दिया था।
तो आप खुद अपने मम्मी पापा को बता दीजिए कि मैं आपको पसंद नहीं आया।
आप मना करेंगे तो ज्यादा अच्छा होगा मेरे पापा आपके बाबा का बहुत सम्मान करते हैं मेरे मना करने पर उन्हें बुरा लगेगा।
आपके मना करने से ये बात यहीं खत्म हो जाएगी।
आपको क्या लगता है कि आप कहेंगी और मैं मना कर दूंगा??? वो मुस्कुरा कर उसे देखने लगा।
मुझे आज तक कभी किसी ने रिजेक्ट नहीं किया इसलिए ये रिजेक्शन मुझे बर्दाश्त नहीं हो रहा है।
जब तक मुझे आप सालिड रीजन नहीं देतीं तब तक ना करने का सवाल ही नहीं उठता कहते हुए वो अदिति की तरफ देखने लगा।
अदिति के चेहरे पर गुस्सा नजर आ रहा था।
वो कुछ बोलने ही वाली थी कि तब तक उसके मम्मी पापा आ गए।
उसकी मम्मी उसे अंदर ले गईं कुलवीर चौधरी उसकी तरफ मुखातिब हुए
तो कैसी लगी आपको हमारी अदिति???? उसने कुछ कहा नहीं बदले में उसके चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई।
वो इस गांव की सबसे ज्यादा पढ़ी लिखी और होनहार लड़की है।
जी मैं घर जाकर आपको खबर भेजता हूं वो कुछ सोचने लगा।
आप मेरा फोन नम्बर रख सकते हैं।
उन्होंने उसे अपना नंबर बताया उसने मिस्ड कॉल करके उन्हें अपना नंबर सेव करने को कहा।
अदिति का खुमार उसके दिमाग पर कुछ इस तरह चढ़ा कि वो पूरे रास्ते उसके बारे में सोचता रहा।
उसके पापा बेचारे गांव के लोग मेरी लड़की बहुत पढ़ी लिखी है हुंअ…….
जरूर कहीं अफेयर होगा इसलिए ही ना कर रही है। इस बात के लिए उसे अपने पापा को जवाब देना होगा।
मैं सारा ब्लेम उसके ऊपर डाल दूंगा सोचते हुए उसके चेहरे पर ईवल स्माइल आ गई।
क्या वो कुलवीर चौधरी को सब कुछ बता देगा और आगे क्या होगा????
ये अगले भाग में पता चलेगा। लड़की ने ऐसा क्यों कहा आप अपने अपने विचार बताइए
अगला भाग
“इश्क ” एक गुनाह (भाग-4) – रचना कंडवाल : Moral stories in hindi
रचना कंडवाल