रितु और मीतू दो बहने थी | दोनो की एक ही घर में शादी हुई थी |
रितु बहुत खुश रहती थी ,लेकिन मीतू बहुत दुखी रहती थी |दोनो अपनी मम्मी से मिलने आई थी |
मीतू ने बहुत सारी शिकायत अपने सास की ,अपने मम्मी से किया | और बोला मम्मी, सास हमको बिल्कुल भी मानती नहीं है
,वो केवल रितु को ही मानती है | उसकी मम्मी ने बोला , रितु अपने सास की कितनी सेवा करती है ,
ये कभी तुमने ध्यान दिया है ? कभी उनके पास बैठ के उनका हाल चाल पूछा है तुमने ? तू तो उनके बीमार होने पर ,
उनका ध्यान नहीं रखती |सेवा तो बहुत दूर की बात है |
उनके जगह मै भी होती तो तेरे साथ ऐसा ही व्यवहार करती समझी | “ताली एक हाथ से नहीं बजती ” बेटा |
पहले अपनी सास के साथ तू अच्छा व्यवहार कर | फिर उनके बारे में कुछ कहना |
रंजीता पाण्डेय