आंसू बन गए मोती – ऊषा बुच्चा : Moral Stories in Hindi

रवि , ८ साल का बच्चा , गोरा और नाक नक्श भी अच्छे , रास्ते पर खड़ा आने – जाने वाली गाड़ियों की सफ़ाई कर रहा था ! 

सिगनल के कारण रमा जी की गाड़ी खड़ी हो गई थी और रमा जी रवि से पूछ बैठे , यहाँ धूप में गाड़ियाँ साफ करने का काम करते हो , इससे अच्छा किसी के घर जाकर काम कर लिया करो !

रवि ने पूछा , क्या आप अपने घर का काम करवाएँगे ??

रमा जी ने कहा , तुम कहाँ रहते हो ? क्या नाम है तुम्हारा ? 

मेरा नाम रवि है , मैं यहाँ से थोड़ा दूर रहता हूँ , पर मेरी सौतेली माँ है , वो मारती भी है और रोटी भी नहीं देती ! रवि रोने लगता है !

रमा जी की गाड़ी , उनका बेटा रौनक ही चला रहा था , उससे रवि को देखा नहीं गया ! रौनक ने कहा , क्या तुम हमारे साथ चलोगे ? तुम्हारे घर पर जाकर बात करनी पड़ेगी !

रवि ने रोते हुए कहा , नहीं साहब , किसी से कोई बात नहीं करनी , मेरे पापा २ साल पहले चल बसे हैं , मां को गए ६ साल हो चुके हैं , यह माँ सौतेली है , अपने दोनों बच्चों को खाना देती है , मुझे नहीं ! उनको पढ़ाती है , मुझे नहीं ! मैं , रास्ते पर गाड़ियाँ साफ करके कुछ भी खा लेता हूँ ! मेरी माँ तो रोज़ाना कहती है , तुम मर क्यों नहीं जाते , कब तक मेरी छाती पर मूँग दलते रहोगे ! माँ कहती है , जिस दिन तुम घर नहीं आओगे , मैं समझूँगी तु मर गए हो ,मुझे बहुत शांति मिलेगी ! रवि ज़ोर ज़ोर से रोने लगा ! 

रौनक गाड़ी से बाहर आया और रवि को गाड़ी में बैठाकर अपने घर ले गया ! 

इस कहानी को भी पढ़ें:

उपहार वही जो दिल से दिया जाए – कुमुद मोहन : Moral Stories in Hindi

घर पर रौनक , रमा जी , और रौनक की पत्नी रेखा , ३ ही जन थे ! रौनक के पापा ८ साल पहले चल बसे थे ! 

रेखा ने जब बच्चे को देखा, तो पूछने लगी , आप लोग आज किसे ले आए हैं ! 

रमा जी ने कहा , बेटा बिन माँ – बाप का बच्चा है , छोटा – मोटा काम कर देगा , इसे खाना मिल जाएगा ! धीरे – धीरे काम सीख जाएगा ! 

रेखा ने रवि को पहले खाना दिया और कहा , तुम्हें भूख लगी होगी , तुम पहले खाना खा लो ! फिर सभी ने खाना खाया ! 

रवि ने रोते – रोते खाना खाया , तो रेखा ने पूछा , तुम रो क्यों रहे हो , क्या बात हुई ? मिर्ची ज़्यादा लग रही है , क्या ??

नहीं , नहीं मुझे आज मेरी माँ याद आ गई ! माँ के जाने के बरसों बाद मैंने , ऐसा खाना खाया है !

रेखा ने कहा , खाना हमेशा हंसते – हंसते खाना चाहिए , अब तुम्हें रोज़ाना मैं अच्छे से खाना दूँगी ! तुम खाना खाकर सो जाना !

नहीं , मैं सोऊँगा नहीं , आप काम बताएँ , मैं काम करूँगा !

रेखा को छोटे से बच्चे पर दया आ रही थी , उसने मन ही मन ठान लिया , कोई निर्दयी ही बच्चों पर जुल्म कर सकता है ! मैं , मां और रौनक से बात करूँगी ! 

रात को रेखा ने रौनक से बात की , कि हम रवि को अपना बेटा बना लें ! 

पहले तो रौनक गंभीर हो गया फिर रेखा से बोला , हम सुबह माँ से बात करते हैं ! 

सुबह उठकर दोनों ने माँ से बात की , तो माँ ने कहा , तुम दोनों ने मेरे मुँह की बात छीन ली ! मैं भी तुम दोनों से बात करना चाहती हूँ !

रौनक ने कहा ,आप ही तो हमारी दुनिया हो ! आप जो कहें , सर आँखों पर !

इस कहानी को भी पढ़ें:

नाजों पली – संगीता अग्रवाल : Moral Stories in Hindi

रमा जी ने कहा , रवि देखने में सुंदर है , बुद्धिमान भी है , बातें भी इतनी अच्छे से करता है , मैं तो रवि को मेरा पोता बनाना चाहती हूँ ! 

रेखा ने कहा , माँ आपने मेरी सूनी गोद भर दी , रेखा माँ की गोद में सोकर , ख़ुशी के *आंसू *छलकाने लगी ! 

माँ ने रेखा को सहलाते हुए कहा , अरे पगली , मैंने तुझे कितनी दफ़ा बच्चे के लिए छुप – छुप कर रोते देखा है , अब और नहीं ! अब तेरे आंसू बन गए मोती !

रेखा ने बरामदे में जाकर देखा , तो रवि गहरी नींद सो रहा था !

गौतम ११ बजे बाज़ार जाकर , रवि के लिए ५ जोड़ी कपड़े , चप्पल , जूते , मोजे , खिलौने और बहुत कुछ सामान लेकर आया !

रवि जब उठकर आया तो कहने लगा , कितना समय हो गया है ? मैं , आज बहुत गहरी नींद सोया हूँ ! आपने मुझे उठाया क्यों नहीं ? मेरा सारा काम बाक़ी है ! 

अब तुम्हें काम करने की कोई ज़रूरत नहीं है , हम तुम्हें अपना बेटा बनाना चाहते हैं , क्या तुम हमें अपना माँ और पापा बनाओगे ?

मैंने भी रात को मेरे पापा और माँ को सपने में देखा था , वो दोनों मुझे आशीर्वाद दे रहे थे ! और रवि रेखा के चिपक गया !

रमा जी ने रवि को नए कपड़े देकर कहा , तुम पहले नहाकर आ जाओ !

रवि नहाकर आकर फिर रोने लगा !

रमा जी ने अपनी गोद में बैठाकर , रवि को पुचकारा , तेरे आँसू बन गए मोती ! अब इन्हें कभी भी मत निकलने देना ! 

रवि ने कहा , ज़रूर मेरी माँ ने कुछ तो अच्छे कर्म किए होंगे , तभी मुझे इतना प्यारा परिवार मिला है ! 

पूरे परिवार के आंसू बन गए मोती …….. !!

लेखिका : ऊषा बुच्चा

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!