आज तो मॉम ने पूरी इंसल्ट करा दी मेरी…. – मीनाक्षी सिंह : Moral Stories in Hindi

जल्दी जल्दी सलोनी बेटी मनीषा का हाथ पकड़े स्कूल के गेट में आगे  बढ़ती जा रही हैँ…

मॉम प्लीज…. आप कुछ बोलना नहीं मैम से… बस चुप रहना… मैं वैसे ही प्रीबोर्ड में फेल हो गयी हूँ… मैम गुस्से में होंगी… आप कुछ बोलोगो तो मैम मुझे कहीं प्रैक्टिकल में फेल ना कर दे…. आपको इंग्लिश भी नहीं आती…. प्लीज मॉम…

तू चुप कर … चल मेरे साथ …

दोनों माँ बेटी प्रिंसिपल के सामने खड़ी हैँ…..सलोनी नमस्ते  बोलती हैँ… प्रिंसिपल बोलती हैँ…. गुड मॉर्निंग … हैव ऐ सीट …

जी कहिये मैडम जी… क्यूँ बुलाया था आपने…. ??

मैडम जी सुन प्रिंसिपल मुंह सिकोड़ लेती हैँ….

वी कॉल्ड यू फॉर योर डॉटर्स  पूअर  पर्फोर्मेंस … सी फेल्ड ….

मैडम जी … मुझे अंग्रेजी नहीं आती … आप हिन्दी में बोलिये जो बोलना हैँ… सलोनी निडर होकर बोली…

बेटी ने माँ की यह बात सुन सर झुका लिया…

जी आपकी बेटी फेल हो गयी हैँ…. आप क्या घर पर ध्यान नहीं देती… ये हमारे स्कूल का रिजल्ट खराब कर देगी…. प्रिंसिपल गुस्से में बोली…

इस कहानी को भी पढ़ें: 

अपने दम पर – विभा गुप्ता : Moral Stories in Hindi

तो फिर हम आपको इतनी सारी फीस किस बात की देते हैँ….मैं और मेरे पति दिन रात मेहनत करते हैँ आपके स्कूल की मोटी फीस भरने के लिए…..हम कमा ही सकते हैँ बच्चों के लिए… अगर इतने पढ़े लिखे होते हम तो खुद आपकी जगह होते आज… मैं मजदूरी करती हूँ…. मेरे पति ठेल लगाते हैँ फिर भी शहर के नामी स्कूल में पढ़ा रहे हैँ कि बच्ची कुछ बन जायें….

बेटी मनीषा बार बार अपनी माँ का हाथ दबा रही थी कि आज तो मॉम ने पूरी इंसल्ट करा दी मेरी….

मैं अपनी नौकरी पूरी ईमानदारी से करती हूँ… पर क्या आप लोग अपने पढ़ाने का काम पूरी ईमानदारी से कर रहे हैँ… अगर मेरी बेटी फेल हुई हैँ तो आप भी फेल हुई हैँ…. समझी आप ….

तो फिर आप ट्यूशन लगा सकती हैँ अगर बच्ची को आप नहीं पढ़ा पा रही तो… पास में खड़ी मनीषा की क्लास टीचर बोली…..उन्हे प्रिंसिपल ने घूरकर देखा….

मैडम जी फिर तो सब बच्चे ट्यूशन ही पढ़ ले… आप इस स्कूल को बंद कर दीजिये फिर तो ……. आप क्या करेंगी फिर इस स्कूल में रहकर …. अब आप लोग गुस्सा हो जायेगी….. मेरी बेटी को फेल करेंगी….अगर आप ज़िम्मेदारी लेती हैँ कि मेरी बच्ची को पूरे मन से पढ़ाकर पास करवा सकती हैँ तो मैँ आगे पढाऊँ ?? बोलिये…

वहां बैठे सभी अभिवावक जो अभी तक बस मैडम लोगों की मोरल डाउन करने वाली बातें चेहरा झुकाकर  सुनने में लगे थे…. कोई पति अपनी पत्नी को डांट रहा था कि मैं तो रात में आता हूँ …. तुम क्या करती तो पूरे दिन…. पढ़ा नहीं सकती…. कोई अपने बच्चे को ही डांट रहा था कि घर चल… आज तेरी हड्डी पसली तोड़ दूँगा….

सभी ने सलोनी की बात सुन चेहरे उठा लिए… सब एक आवाज में बोले… हां सही बात हैँ…. आप लोग ज़िम्मेदारी लीजिये नहीं तो हम सबको टीसी दीजिये …. चारों तरफ से यहीं आवाज आ रही थी…. इतने लोगों का  बहुमत देख प्रिंसिपल अपने स्कूल की लुटिया ड़ूबती देख बोली….. ठीक हैँ हम एक्सट्रा क्लासेस अरेंज करेंगे कल से 4 घंटे की……. सभी लोग बच्चों को भेजियेगा….

यह सुन सलोनी थैंक यू बोल बेटी का हाथ पकड़े पूरे आत्मविश्वास से बाहर जाने लगी… सभी की निगाह इस साहसी माँ पर थी….

. मीनाक्षी सिंह की कलम से

आगरा

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!