वह एक पत्र – सुबोध प्राण : Moral Stories in Hindi

छोटे से कस्बे नरैनी में एक पुराना घर था, जहां सुशीला देवी अकेली रहा करती थीं। उनके तीन बेटे थे — तीनों महानगरों में बसे, ऊँचे पदों पर कार्यरत। लेकिन माँ के लिए समय नहीं था किसी के पास।

हर महीने पैसे भेज दिए जाते, कभी फोन आ जाता, पर घर में पसरी हुई खामोशी और इंतज़ार की आवाज़ें कोई नहीं सुनता।

पड़ोस की युवती नीरा अक्सर उनका हालचाल ले जाती। वह सुशीला देवी को “दादी” कहती और घंटों उनके पास बैठकर बातें करती।

एक दिन नीरा ने दादी से पूछा,

“दादी, आप हमेशा अकेली क्यों रहती हैं? आपके तो तीन-तीन बेटे हैं।”

सुशीला देवी हल्के से मुस्कराईं,

“बेटी, कुछ रिश्ते समय के साथ बदल जाते हैं… और कुछ राज़ ऐसे होते हैं, जिन्हें दिल में ही दबा देना बेहतर होता है।”

नीरा को बात समझ नहीं आई, पर उसने आगे कुछ नहीं पूछा।

फिर एक दिन सुशीला देवी अचानक सीढ़ियों से गिर गईं। अस्पताल ले जाया गया, पर उम्र की वजह से स्थिति नाजुक थी। डॉक्टर ने कहा — कुछ ही समय है।

तीनों बेटों को खबर दी गई। दो दिन बाद वे आए — चेहरे पर औपचारिक चिंता, हाथों में मोबाइल, और मन में जल्द लौट जाने की जल्दी।

अगले दिन सुशीला देवी ने नीरा को एक बंद लिफ़ाफ़ा दिया।

“बेटी, जब मैं चली जाऊं, ये चिट्ठी सबके सामने पढ़ देना। ये मेरी आखिरी इच्छा है।”

और तीसरे दिन सुबह… उनका देहांत हो गया।

घर में मातम जैसा माहौल था, पर बेटों की बातों में संपत्ति, ज़मीन और कानूनी कागज़ों की चर्चा शुरू हो चुकी थी।

तभी नीरा ने वह चिट्ठी निकाली और सबके सामने पढ़ना शुरू किया—

“मेरे बच्चों,

आज मैं जा रही हूँ, लेकिन एक बोझ लिए। वो बोझ है — मेरी चुप्पी का।

तुमने हमेशा सोचा कि मैंने तुम्हारे पापा की असमय मौत के बाद खुद को तुमसे दूर कर लिया, कठोर हो गई। लेकिन सच्चाई ये है कि मैंने तुम्हें एक सच से बचाने के लिए खुद को काट लिया था।

तुम्हारे पिता की मौत दुर्घटना नहीं थी, वह आत्महत्या थी।

उन्हें भारी कर्ज़ में डुबो दिया गया था, उनके सबसे करीबी रिश्तेदार — तुम्हारे चाचा ने।

मैंने सब कुछ देखा, सब जाना… पर तुम छोटे थे। तुम्हारा बचपन, तुम्हारा भरोसा, तुम्हारा मन न टूटे, इसलिए मैंने सब सहा… कभी राज़ नहीं खोला।

तुम्हारे चाचा की साजिश, लोगों की बातें, अदालत की दहलीज़ तक मैं गई… पर कोई कुछ नहीं कर सका।

और अब, जब मेरी सांसें थम रही हैं, मुझे हल्का होना है।

मैंने सिर्फ एक माँ की तरह तुम्हें बचाया। तुम क्या करोगे इस सच के साथ — ये अब तुम्हारे विवेक पर है।

– तुम्हारी माँ

सुशीला”

सबके चेहरों पर सन्नाटा था। तीनों बेटों की आँखें भीगी थीं — ग़लतफहमी के बोझ से, और उस त्याग को समझ पाने की पीड़ा से, जिसे उन्होंने कभी महसूस नहीं किया था।

नीरा ने चुपचाप चिट्ठी मोड़ दी।

उस दिन, घर की चुप्पी भी कुछ कह रही थी।

इसलिए कहा जाता है कि राज़ खोलना हमेशा सिर्फ उजागर करना नहीं होता, कभी-कभी वह एक पीड़ा से मुक्ति का माध्यम होता है।

कुछ राज़ चुप्पी की चादर ओढ़े रहते हैं ताकि किसी का जीवन ना टूटे। लेकिन जब समय आता है, तो उनका सामने आना जरूरी हो जाता है — सिर्फ़ इसलिए नहीं कि सच्चाई जानी जाए, बल्कि इसलिए कि त्याग को समझा जाए।

#राज खोलना

सुबोध प्राण

Leave a Comment

error: Content is protected !!