हाय राम मेरी तकदीर ही फूट गई जो ऐसी बहू आईं – सविता शर्मा : Moral Stories in Hindi

नवीन नूतन की शादी को ६वर्ष  बाद एक बेटा हुआ । बड़े लाड़-प्यार से पाला।हर ख्वाहिश उसकी पुरी करी। पढ़ाई में 

बहुत ही होशियार था। हमेशा अव्वल नंबर से पास होता था।

बेटा पढ़ाई करके नौकरी में लग गया माता-पिता ने कहा अब शादी कर देते हैं बेटे ने कहा पापा अभी नहीं मुझे अभी ऑफिस काम से  2 साल के लिए अमेरिका जाना पड़ेगा।

वह अमेरिका गया वहां उसकी मुलाकात पूनम नाम की लड़की से हुई !और दोनों में प्यार हो गया !इधर माता-पिता शादी के ख्वाब सजा कर बैठे अचानक नवीन ने कहा मैंने लड़की पसंद कर ली है । माता-पिता की इकलौती बेटी है,

पंजाबी है सुनकर माता-पिता ने कहा अपन तो ब्राह्मण है लड़के ने एक न सुनी लड़की से शादी कर ली ।शादी के कुछ दिन बाद ही बहू  सास ससुर को सताने लगी वह लोग शुद्ध शाकाहारी और बहू घर में ही नॉनवेज बनाती कुछ कहते तो रूठ कर मायके चली जाती।

अब तो बेटा भी उसी की बोली बोलने लगा मम्मी आजकल सब खाते हैं , मम्मी कहती बेटा हमारा धर्म भ्रष्ट मत करवाओ इस पर बेटे ने कहा आप लोगों का किचन में अलग कर देता हूं। आज की आई बहू ने बेटे को दूर कर दी माता-पिता अपने ही घर में सिमट कर रह गए ।नाक में दम कर दिया। एक दिन सासु ने दुखी होकर कह दिया “हाय राम मेरी किस्मत ही फूट गई जो ऐसी बहू आई “और अपने कमरे

में चली गई शाम को बेटा घर आया पूनम रोने लगी! पूछा क्या हुआ ?उसने कहा आपकी मम्मी ने मुझे ऐसा कहा बेटा मम्मी के पास गया मम्मी खाना बना रही थी। पापा पेपर पढ़ रहे थे। पहली बार बेटा   कुछ नहीं बोला! मन ही मन कहने लगा पूनम ने गलत किया है  ।

उसे माफी मांगनी चाहिए। पूनम से माफी मांगने को कहा पूनम ने साफ इनकार कर दिया और कहा मुझे सुनने की आदत नहीं है ।बेटे ने कहा वो तुम्हें गलती पर बोलते हैं ।आज तक मैंने तुम्हें सपोर्ट किया । तुम अपने व्यवहार में परिवर्तन लाओ कहकर वह चला गया। दोनों की बहस की आवाज माता-पिता को सुनाई दे रही थी

लेकिन नवीन ने कहा हमें कुछ नहीं कहना है दोनों का जीवन है ,चाहे जैसे जिए। दोनों खाना खाने बैठने लगे नूतन कमरे में जाकर बेटे को पास बुलाया और अपने हाथों से खाना खिलाया। बेटे ने कहा मम्मी सच में मुझसे गलती हो गई अब क्या करूं समझ नहीं आ रहा? नूतन ने कहा बेटा जो समझे  उसे समझाया जा सकता है।

लेकिन जो गलती पर भी गलती करें उससे तो दूर ही ठीक है अंत में बेटे ने कहा मम्मी ने जो कहा तुम्हें ठीक ही कहा सच में उनकी किस्मत ही फूट गई जो तुम जैसी बहू बनकर आई अब तुम्हारा मेरे साथ रहना मुश्किल हो रहा है। पूनम के सारे दांव अब उल्टे पड़ने लगे बेटे ने कहा अब सहन नहीं हो रहा है मम्मी ने सही कहा हाय राम मेरी तकदीर ही फूट गई जो ऐसी बहू आई।

सविता शर्मा मुंबई

error: Content is protected !!