वो अभी भी तुम्हारी मां पहले है।। – अंजना ठाकुर : Moral Stories in Hindi

सुरभि को ससुराल आए दो साल हो गए है ससुराल मैं पति ,सास,ससुर और एक  ननद है परिवार मै सभी के बीच बहुत प्यार है सुरभि को कभी ऐसा नहीं लगा कि वो दूसरे घर मैं है मायके मैं माता पिता और एक छोटी बहन है ।बस एक ही शिकायत है कि सुरभि के पति मनोज को सुरभि का मायके जाना पसंद नहीं

उसका मानना था सुरभि का अब यही घर है और ससुराल के लोग ही अपने है  अब उनसे कम ही वास्ता रखे । मनोज सुरभि से प्यार भी बहुत करता था इसलिए सुरभि ने कभी इस बात को तूल नहीं दिया क्योंकि मनोज के बगैर उसका भी मन नहीं लगता था खास मौके पर वो मिल ही आती थी ।

घर में उसकी ननद की शादी पक्की हो गई और 6 महीने बाद मुहूर्त निकला  सुरभि तैयारी में व्यस्त हो गई सास नीरजा जी बोली बहू तुम अपना भी ध्यान रखो अभी बहुत समय है ।इसी बीच सुरभि की मां अचानक गिर गई उनके घुटने मैं फ्रैक्चर हो गया जिसका ऑपरेशन होना था ।सुरभि जल्दी से मायके गई

ऑपरेशन के बाद भी तीन महीने पलंग पर ही रहना था।  छोटी बहन की परीक्षा चल रही थी तब तक सुरभि ने सोचा मै रुक जाती हूं उसने मनोज को फोन किया कि मैं एक महीने के लिए रुक जाती हूं तब तक शानू की परीक्षा खत्म हो जाएंगी मनोज बोला नहीं तुम छुट्टी मिलते ही घर आ जाओ

वो लोग एक सहायिका रख लेंगे तुम्हे रुकने की जरूरत नहीं है यहां भी सब परेशान हो जाएंगे ।सुरभि कुछ कहती तब तक उसकी सास की आवाज आई जो मनोज की बातें सुन रही थी बोली बहू तुम आराम से आना इस समय तुम्हारी वहां ज्यादा जरूरत है वो अभी भी तुम्हारी मां पहले है हम यहां सब सम्हाल लेंगे ।सुरभि सुनकर बहुत खुश हुई अपनी सास के प्रति इज्जत और बढ़ गई बोली मै खुशनसीब हूं मेरी दो- दो मां है ।

इस कहानी को भी पढ़ें: 

कलयुग की यशोदा माँ – करुणा मलिक : Moral Stories in Hindi

नीरजा मनोज से बोली ये क्या तरीका है वो उसका घर आज भी है और सुख मै भले ही कम जाओ पर दुख मैं तो अपने ही साथ देते है बल्कि अभी तो तुझे भी साथ होना चाहिए था कल को तेरी बहन का पति उसे आने से रोकेगा तो उसको कैसा लगेगा मनोज चुप था । मां बोलो तुझे अहसास नहीं होगा क्योंकि तुम को घर छोड़ कर नहीं जाना पड़ा ।

सुरभि की मां घर आ गई थी कुछ दिन बाद बोली सुरभि तू अपने घर जा तेरी सास कहीं नाराज़ नहीं हो जाए ।सुरभि ने पूरी बात बताई जो उसकी सास ने कहा था ।सुनकर मां बोलो तू किस्मतवाली है सुरभि काश ऐसे समझने वाली सास हर घर मैं हो।

दो दिन बाद मनोज और बाकी सब भी मिलने आए मनोज बोला कुछ भी परेशानी हो तो बताना मै भी आपका बेटा ही हूं ।सुरभि उसके बदले व्यवहार से बहुत खुश थी उसने अपनी सास को दिल से शुक्रिया किया ।

दोस्तों एक लड़की ससुराल को भी अपना घर मानकर ही आती है जब  उसे वहां अपनापन और समझने वाले मिल जाते है तो उसका सबके प्रति सम्मान और बढ़ जाता है और ससुराल उसका पहला बन जाता है ।। आप लोग सहमत है मेरे विचार से

स्वरचित अंजना ठाकुर

काश ऐसे समझने वाली सास हर घर मैं हो ।

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!