तुम सा नहीं देखा भाग – 7 – अनु माथुर : Moral Stories in Hindi

कोलेबोरेशन के पेपर्स साइन होने बाद रघुवीर जी उस से मिलने के लिए बोलते है जिसने ये प्रोजेक्ट हैंडल किया  अमित शाह यशिका के साथ पार्टी में आ जाते है

अब आगे :

यशिका सबको” हैलो” बोलती है सब अभी तक सब यशिका के देख ही रहे थे

रघुवीर जी ने मुस्कुराते हुए कहा ” तो वो आप है खुशी हुयी आपसे मिलकर “

” मुझे भी सर “यशिका ने कहा

“वैसे  शौर्य और अभिमन्यु ने भी बहुत जल्दी पढ़ाई पूरी करके हमारा बिजनेस संभला लिया था … उम्र का तजुर्बे  से कुछ लेना देना नहीं होता ” रघुवीर जी ने कहा

“बहुत टैलेंटेड है आप “सिद्दार्थ सिंह  ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा

यशिका बस मुस्कुरा दी

शौर्य  अभी तक शॉक में था और यशिका को देखे जा रहा था

अभिमन्यु ने उस से धीरे से कहा ” बंद करो उसे देखना सब लोग बैठे है वो क्या सोचेंगे “?

अभिमन्यु के कहने पर शौर्य ने अपनी नज़रें इधर उधर की

बातों के सिलसिले के बीच एक वेटर कुछ ड्रिंक्स ले कर आया और सर्व करके चला गया

रघुवीर जी यशिका की बातों से इंप्रेस्ड हुए बिना नहीं रह सके यशिका रघुवर जी की हर बात का बहुत नापा तुला जवाब दे रही थी ।

पार्टी खत्म हुई और सब जाने लगे

अमित शाह ने भी जाने के लिए बोला

सिद्धार्थ ने अमित शाह  को आमंत्रित करते हुए कहा, “‘हम अपना नया ब्रांड्”उत्सव “लॉन्च कर रहे हैं….आप को तो इनविटेशन आया ही होगा लेकिन फिर भी में आपको अपनी तरफ से इनवाइट कर रहा हूँ और यशिका आप भी आइए हमें अच्छा लगेगा “

“जी ज़रूर ” यशिका ने कहा

यशिका अमित शाह के साथ बाहर आ गयी

“आप कैसे जाएंगी ? “अमित शाह ने पूछा

“मै कैब बुला लेती हूँ सर ” यशिका ने कहा

“इतनी रात में कैब से जाना ठीक नहीं दिनेश तुम यशिका को ड्रॉप करके आओ और मेरे लिए दूसरी गाड़ी मंगवाओ “

“नहीं सर मैं “

“यशिका इस वक्त अकेले जाना ठीक नहीं आप जाओ दिनेश आपको छोड़ देगा ” अमित ने कहा

यशिका ने फिर कुछ नहीं कहा दिनेश ने गाड़ी का दरवाज़ा खोला यशिका ने अमित तो थैंक्स कहा और गाड़ी में बैठ कर चली गयी

सब अमित शाह को छोड़ कर अंदर चले गए थे लेकिन शौर्य वहीं खड़ा हुआ ये सब देख रहा था

अभिमन्यु ने पीछे मुड़ कर देखा तो शौर्य वहीं खड़ा था वो उसके पास गया और बोला ” क्या हुआ तुम यहाँ क्यों खड़े हो “?

कुछ नहीं चलो कह कर शौर्य उसके साथ अंदर आ गया ।

रंधावा मेंशन

~~~~~~~~

सब वापिस आ चुके थे और लिविंगरूम में सोफे पर बैठे हुए थे

रघुवीर जी ने श्याम से कहा ” आज यशिका को देख कर बहुत अच्छा लगा “

“हाँ बाउजी बहुत होनहार है “

“किसीकी बात हो रही है ..कौन होनहार है “?

कमला जी ने आते हुए पूछा

“उसकी जिसकी वजह से ये टेंडर अमित शाह को मिला ” रघुवीर जी ने कहा

“मतलब “?

“यशिका गुप्ता जिसकी वजह से ये टेंडर मिला अमित शाह को ” श्याम जी ने कहा

“बहुत अच्छा लगा उस से मिल कर बस वो हमारे यहां होती तो और अच्छा होता …बहुत काबिल है …और उम्र भी कम है इस उम्र में इतना तजुर्बा कि उसने इतने बड़े बड़े बिल्डर्स के हाथ से टेंडर ले लिया “

“आजकल बच्चे बहुत इंटेलीजेंट है “”नीलिमा ने कहा

कुछ देर बात करके सब अपने कमरे में चले गए

रात को शौर्य अपना फोन देख रह था जिसमें आज की आज की पार्टी की और पेपर्स साइन करने वाली दिन की पिक्स थी

स्क्रॉल करते करते उसके फोन पर यशिका की पिक आ गयी उसका हाथ रुक गया और शौर्य उठ कर बैठ गया वो उसकी पिक देखने लगा …. “स्मार्ट एंड टैलेंटेड ” उसके मुंह से निकला

कुछ देर वो पिक्स देख कर सो गया

यशिका जब घर पहुँची तब गुंजन और देविका ने उसे घेर लिया यशिका ने जो भी हुआ सब बात उनको बतायी यशिका थकी हुयी थी इसलिए कुछ देर बात करके वो दो गयी।

अगले दिन रंधावा के ऑफिस में

~~~~~~~~~~~~~~~~~~

शौर्य अपनी चेयर पर बैठा हुआ कुछ सोच रहा था और टेबल पर रखे हुए पेपर वेट को घुमा रहा था

“मॉर्निंग “अभिमन्यु ने उसके केबिन में आते हुए कहा लेकिन शौर्य ने कोई जवाब नहीं दिया

अभिमन्यु ने फिर उस से कहा ” शौर्य ,”

“हाँ कुछ कहा तुमने “

“मैं आया तुम्हें पता नहीं चला किस सोच में डूबे हो “?

“यशिका के बारे में सोच रहा था मै…. तुम यशिका से मिलने गए थे न उस दिन?”

“हाँ… और मैने उसे हमारे यहाँ ज्वाइन करने के लिए कहा था लेकिन उसने मना कर दिया था… उसने जॉब के लिए हमारे यहां अप्लाई किया था लेकिन हमें तो दो साल वाले एक्सपीरियंस्ड लोगों की ज़रूरत थी इसलिए एच. आर टीम ने उसे रिजेक्ट कर दिया “

“क्या कहा रिजेक्ट कर दिया था यशिका को ?”

“हाँ… अब किसी के चेहरे पर थोड़ी लिखा हुआ है कि वो कितना टैलेंटेड है देखा जाए तो एच.आर टीम की कोई गलती नहीं है अब किसे पता था कि वो इतनी काबिल है ” अभिमन्यु ने कहा

“वो इतनी काबिल है ये बात तो है लेकिन उससे भी ज़्यादा एक बात जो मुझे परेशान कर रही है वो ये है कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो कहीं ऐसा न हो सारे टेंडर अमित शाह की मिले .. और हम बस कोलेबोरेशन करते रहेंगे उसके साथ ।”

“ये बात तो सोचने की है” अभिमन्यु ने कहा

शौर्य ने कुछ सोचते हुए सचिन को बुलाया और बोला ” सचिन यशिका से मेरा अपॉइंटमेंट फिक्स करो और मुझे बताओ जल्दी “

“तुम क्या करने जा रहे हो “? अभिमन्यु ने पूछा

“कोशिश  यशिका को हमारे यहाँ ज्वाइन करने की” शौर्य ने कहा

“वो मानेगी नहीं ” अभिमन्यु ने कहा

“देखते है ” शौर्य ने कहा

कुछ देर में सचिन वापस आया और उसनेवकहा ” सर यशिका मैम ने आपसे मिलने से मना कर दिया और …

सचिन बोलते – बोलते रुक गया

“और “?शौर्य ने कहा

“और कहा कि वो जानती है कि आप उनसे क्या बात करने वाले हैं वो नहीं ज्वाइन करेंगी  “?

“मैने तो पहले ही कहा था वो नहीं मानेगी ” अभिमन्यु ने कहा

“लेकिन क्यों”?

“मुझे लगता है कि अमित शाह ने उस पर जो भरोसा दिखाया है वो उसे तोड़ नहीं सकती ” अभिमन्यु ने कहा

शौर्य अपनी चेयर से उठा और कुछ सोचते हुए उसने सचिन से कहा ” नंबर फॉरवर्ड करो यशिका का मुझे “

“ओके सर “कह कर सचिन ने उसे यशिका का नंबर फॉरवर्ड कर दिया ।

क्रमशः

Leave a Comment

error: Content is protected !!