मुंबई के एक पॉश निधि और उनकी सास अनुराधा जी रहती हैं। अनुराधा का मनाना था कि जमाना बदल रहा है और हमें भी जमाने के साथ खुद को बदलना चाहिए। अनुराधा जी ने बेटे की शादी धूम धाम से की। प्यारी सी बहु निधि घर आई।। निधि एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करती थी और काफी व्यस्त रहती थी। पहले तो उन्हें लगा कि शादी के बाद घर ऑफिस और संभालना मुश्किल होगा, लेकिन अनुराधा जी ने उसकी सभी चिंताएं दूर कर दीं।
शादी के अगले दिन ही अनुराधा जी ने निधि से कहा, “बेटा, मैं जानती हूँ तुम नौकरी करती हो व्यस्त रहती हो इसलिए घर के कामों को लेकर बिल्कुल परेशान मत होना। मैं हूं मैं तुम्हारे घर के काम में मदद कर दूंगी हम दोनों मिलकर सब कुछ संभाल लेंगे।”
निधि ने संकोच करते हुए पूछा, “लेकिन माँ, लोग कहेंगे कि बहू होकर मैं आपसे काम करवा रही हूँ।” अनुराधा जी हंस पड़ीं और बोलीं, लोगो का क्या “लोगों का तो काम है” कहना |और अगर हम मां बेटी की तरह मिलजुल कर रहेंगे सारे काम करेंगे तो जिंदगी आसान हो जाएगी|
वैसे भी मैंने तुम्हें बहू नहीं बेटी माना है तुम भी अगर मुझे सास नहीं मां समझो तो जो थोड़ी बहुत हिचकिचाहट है वो भी नहीं रहेगी
कुछ हफ्तों बाद, निधि की ऑफिस में मीटिंग थी। ऑफिस से निकलते-निकलते 8 बज गए
घर लौटते समय वो रास्ते भर परेशान थ कि खाना बनाना बाकी है। लेकिन घर पहुंचने पर उसने देखा कि अनुराधा जी ने उसका पसंदीदा आलू का पराठा बनाया हुआ है और टेबल पर एक नोट रखा था:”तुम्हारी मेहनत देखकर मुझे गर्व होता है। लेकिन काम के साथ-साथ खुद का ख्याल रखना भी जरूरी है।”
इस कहानी को भी पढ़ें:
घट गई इज्जत – डॉक्टर संगीता अग्रवाल : Moral Stories in Hindi
एक दिन अनुराधा जी के दोस्त घर आयी उस समय निधि ऑफिस में थी.चाय नास्ता करते करते उनके दोस्त ने उनसे पूछा, “तुम्हारी बहू तो बहुत मॉडर्न है। क्या वह घर के काम-काज में तुम्हारी मदद करती है?”
अनुराधा जी ने मुस्कुराते हुए कहा, “मदद की जरूरत उसे नहीं, मुझे है। मैं सीख रही हूँ कि नई पीढ़ी कितना कुछ कर सकती है। मैंने उसे बेटी माना है, और उसने मुझे अपनी मां। यही काफी है।”
निधि दरवाजे पर आई ही थी जब उसने ये सुना तो उसकी आंखें नम हो गईं। उसने अनुराधा जी से कहा, “माँ, आपकी सोच और प्यार ने मुझे सिखाया है कि रिश्ते में प्यार और समझ हो, तो कोई भी मुश्किल आसान हो जाती है। काश, हर घर में आपकी तरह समझदार सास हो।
Damyanti Pathak
#काश ऐसे समझने वाली सास हर घर में हो