देखिए जी कहे देती हूं गृहप्रवेश की पार्टी में जूलियस कैटरर को ही बुक करेंगे मेघा जी ने प्रसून जी से दृढ़ स्वर में कहा।
जूलियस कैटरर !!हाईएस्ट प्राइज है उनकी मेघा।क्यों उतना खर्चीला लेना जब उससे बहुत कम में ही दूसरे काम करने को तैयार हैं प्रसून जी ने समझाने के स्वर में कहा।
मुझे आपकी कोई बात नहीं सुननी है । मेरी नाक का सवाल है।मैंने अपनी सभी सहेलियों को छह महीने पहले कह दिया था खाना तो जूलियस कैटरर का ही खिलाएंगे। सुवर्णा जी ने भी इसी को बुलाया था मेघा ने कहा।
सुवर्णा आंटी!!वे तो हीरे की व्यवसायियों की हेड हैं मां सोमी ने आँखें फाड़ कर कहा।
हां हां वही उनसे किसी बात में कम हूं क्या दंभ से मेघा ने कहा।
पापा तब तो मेरी सभी फ्रेंड्स को गिफ्ट्स देनी होगी मेरी भी नाक का सवाल है सोमी ने चहक कर कहा।
गिफ्ट्स हम क्यों देंगे।वे सब लेकर आएंगी प्रसून जी ने चकित होते हुए कहा।
पापा आप तो ओल्ड फैशन्ड हैं।अरे हमारे घर फंक्शन है हमने इनवाइट किया है तो हम रिटर्न गिफ्ट देंगे मेरी फ्रेंड शिखा का जब गृहप्रवेश फंक्शन हुआ था तब उसने हम सबको बहुत अच्छा गिफ्ट हैम्पर दिया था।मां आप बताओ मैं क्या दूं आखिर मैं किसी से कम हूं क्या !!मेरे पापा इतने बड़े अधिकारी हैं सब क्या सोचेंगे सोमी ने ठुनकते हुए कहा तो प्रसून का सीना दर्प से फूल उठा।
हां हां बेटी मां से पूछ कर जो अच्छा लगे बांट देना मैं भी सोचता हूं सभी आगंतुकों को कोई कलाकृति भेंट स्वरूप वितरित कर दूं।यादगार कार्यक्रम रहना चाहिए।प्रफुल्ल जी और मेहता भी याद करेंगे कितनी बोगस पार्टी उन लोगों ने दी थी प्रसून जी बहुत उत्साहित हो गए।
हां उनके घर का खाना हुंह मीठे के नाम पर सिर्फ गुलाबजामुन थे और वो भी खोवे के नहीं थे मैने तो एक चम्मच खा कर पूरा प्लेट में छोड़ दिया था मेघा जी ने तुरंत याद करते हुए टिप्पणी की।
इसीलिए तो जूलियस केटरर को बुक करने को कह रही हूं आपसे ।भले सबसे महंगा है लेकिन सबसे बेस्ट भी तो है जोर देते हुए मेघा जी बोल उठीं।
अधिकारी पति का पूरा अधिकारी पन पत्नी और बेटी की जिंदगी का हिस्सा बन चुके थे।जितना है नहीं उससे ज्यादा दिखाने की होड़ मची हुई थी।अपनी हैसियत से बड़े लोगों की नकल करने का जुनून हावी हो चुका था।
ठीक कहती हो तुम ये कार्यक्रम तो एक ही बार होना है।सुनो तुम अपने मायके से भी सभी को बुला लेना।अपनी छोटी बहन निशी और साडू मिहिर को जरूर बुलाना जरा यहां आकर हम लोगो की शान देखे याद करेंगे वे भी प्रसून जी तो आसमान में उड़ने लगे थे।
उन्होंने तत्काल बड़े बाबू को जूलियस कैटरर के यहां जाकर बात करके आने को कह दिया।
मोबाइल बज उठा।
डेकोरेशन वाले का फोन था।
साब एडवांस चेक चाहिए आपके बड़े बाबू देने से इनकार कर रहे हैं उधर से आवाज आई।
अचानक एडवांस क्यों मांगने लगे।काम होने के बाद ले लेना प्रसून जी ने कहा।
नहीं साब हमें तो एडवांस अभी चाहिए।आप देंगे या नहीं बता दीजिए।
अच्छा बड़े बाबू से बात करायईये प्रसून जी बोले।
हां बड़े बाबू ये अचानक इसे क्या हो गया है दे दीजिए जितना मांग रहा है।और सुनिए जूलियस कैटरर के यहां भी चले जाइयेगा या बात करके बुक कर दीजियेगा प्रसून जी ने कहा।
साब जूलियस वाले तो आधी रकम एडवांस में मांगते हैं।मैने तो श्याम केटरर को पहले ही बोल दिया था बड़े बाबू ने कहा।
प्रसून जी _नहीं उन्हें मना कर दीजिए।
बड़े बाबू _साहब एडवांस चेक भी श्याम को दे दिया था।
वापस ले लीजिए और जूलियस को दे दीजिए प्रसून जी पर अधिकारी पन हावी था।
नहीं अब तो श्याम वाले वापिस नहीं करेंगे।जूलियस को अलगसे देना होगा बड़े बाबू ने बताया।
प्रदान जी _अब आप देख लीजिए।सारी व्यवस्था आपके जिम्मे है।और हां बिटिया के फ्रेंड्स के लिए गिफ्ट्स लेना था।आप पेमेंट करवा दीजिए और वाइफ के लिए डायमंड सेट भी लाना था उसका भी पेमेंट करवा कर सेट लेते आइएगा ।
साहब बजट के बाहर हो रहा है बड़े बाबू ने चेतावनी सी दी।
मुझे मत बताइए आपको ही करना है जैसे भी करिए।अब तो मेरी नाक का सवाल है प्रसून जी ने डपटते हुए कहा।
तब तो साहब एक ही समाधान है बड़े बाबू कह उठे।
क्या समाधान है करिए जो भी हो प्रसून जी ने तेजी से कहा।
सुजान फैक्ट्री का टेंडर पास करवा दीजिए तो सारा खर्च वे लोग मैनेज कर देंगे बड़े बाबू का स्वर था।
सुजान !! लेकिन वे तो इलीगल काम करते हैं विदेशों में भी सप्लाई करते हैं प्रसून ने आपत्ति जताई।
हां साहब अब आप जैसा कहें सब आप पर निर्भर है बड़े बाबू ने तटस्थ भाव से कहा।
प्रसून जी अब क्या करें।इनकार करते तो सारे कार्यक्रम की शान शौकत खत्म हो जाती।बढ़ते बढ़ते बजेट यहां तक आ गया।पत्नी बेटी और खुद की ऊंची ऊंची फरमाइशों के झूठे दिखावे धरे रह जाते।समाज रिश्तेदार में किरकिरी अलग होती।पत्नी और बेटी पर अपने उच्च अधिकारी होने के रौब का दबदबा खत्म हो जाता।दिखावे की पट्टी ने उनकी आंखों को बंद कर दिया था।
बोलिए तो वो चांदी मढ़े वाले कार्ड्स कैंसिल करके सादे कार्ड कह दूं।कैटरर भी साधारण सस्ता वाला कर देता हूं या फिर आने वाले अतिथियों की लिस्ट में कांट छांट कर देता हूं गिफ्ट्स जेवर वगैरह भी रहने दीजिए बड़े बाबू ने सोच विचार में देर होती देख सुझाव देना शुरू कर दिया।
नहीं नहीं अब कुछ कैंसिल नहीं हो सकता।सब कुछ करना एकदम जरूरी है अब तो मेरी नाक का सवाल हो गया है। चारों तरफ ढिंढोरा पीट कर बताया गया है कार्यक्रम कितना आलीशान होने वाला है प्रसून जी को कुछ सूझ ही नहीं रहा था सिवाय इसके कि किसी भी तरह उनकी नाक रह जाए।
बड़े बाबू सुजान का टेंडर पास कर दीजिए।ले आइए फाइल मैं अभी साइन कर देता हूं कह कर बात खत्म कर दी उन्होंने।
थोड़ी ही देर में बड़े बाबू फाइल ले आए और साइन करवा के ले गए।
प्रसून जी के सारे खर्चों का दुकानों का होटल का पेमेंट हो गया।उनकी बेटी के ही नहीं प्रसून जी के भी सारे फ्रेंड्स के लिए बेशकीमती तोहफे पहुंच गए।
प्रसून जी पार्टी के अंत में सभी के बीच बड़ी बड़ी डींगे हांक रहे थे उनकी पत्नी जेवरों से लदी आसमान में उड़ रही थी अपनी संपन्नता की नुमाइश कर रही थी।झूठ और दिखावा सारी सीमाएं तोड़ चुका था।
तभी एक बड़ी सी गाड़ी प्रसून जी के दरवाजे पर रुकी।नौकर दौड़ पड़े कि अब अंत में कौन महान हस्ती आ रही है।
लेकिन ये क्या..!!इनकम टैक्स की टीम ने धावा बोल दिया था।कई लोग उतरकर पूरे घर में फैल गए।सारे मेहमानों रिश्तेदारों को रोक दिया गया।सभी को मिले महंगे तोहफों को छीन लिया गया।भोजन की टेबल पर सजे मेवे मिठाई की जांच होने लगी।सारे खर्चों का हिसाब मांगा जाने लगा।पत्नी के सारे जेवर उतरवा कर जब्त कर लिए गए।
आलीशान नए घर के कागजात की चेकिंग होने लगी।
हायतौबा मच गई।प्रसून जी ने विरोध किया।धौंस जमाई।तो पता लगा कि सुजान का टेंडर पास होते ही दूसरे दावेदारों ने शिकायत कर दी थी।सुजान का भी इलीगल काम पकड़ा गया जिसकी जवाबदारी उन लोगों ने प्रसून जी पर थोप दी थी।
कुछ पलों में ही प्रसून जी के दिखावे की इमारत चरमराकर गिर गई थी।जिस नाक को बचाने के लिए उन्होंने जी जान लगा दी थी वह अब पूरी तरह कट चुकी थी सच ही है# झूठे दिखावे से जिंदगी नहीं चलती।इसलिए किसी दिखावे में मत पड़िए असलियत में रहिए
झूठे दिखावे से जिंदगी नहीं चलती#वाक्य कहानी
लतिका श्रीवास्तव