लेटे लेटे बरबस ही आलोक की ऑखे नम हो गईं और ऑसू लुढ़क कर गालो तक बह गए छः माह तो हँसी खुशी और उल्लास से कट गए
लेकिन वाकी का वक्त बोझिल लग रहा था वीडियो काल पर मां से बात करते करते मन उदास हो गया और अतीत के महासमुंदर मे गोते लगाने लगा
माना कि रूपये पैसे बहुत कुछ है लेकिन सब कुछ नही हो सकते कंपनी के डेढ़ गुने दो गुने चंद
लालच मे आकर मध्यवर्गीय परिवार के सैकड़ो हजारो युवा आज अपने घर से दूर
अपनो से दूर सात समुन्दर पार पड़े है
दुख और सुख का भागीदार भी तो कोई होना चाहिए उसे बचपन की नीली शर्ट याद आ गई जो पापा इंदौर से लाऐ थे जब वो पहन कर निकला था
तो पूरे दोस्तो मुहल्ले वाली शर्मा ऑटी पाण्डेय अंकल और न जाने किस किस ने तारीफ की थी
चाचा ने कहा था अरे वाह ये कलर तो हमारे मुन्ने पर बहुत फबता है तब बाल मन इतरा गया था फिर जन्मदिन पर चाचा ने उसी रंग की टी शर्ट लाकर दी थी
मेरे आने पर मां से लड़ गए थे हां लंदन नही जाएगा तो खाने के लाले पड़ जाएगे
यहाँ तो रोज नयी पहनू पुरानी पहनू लाल नीली हरी कुछ भी पहनू कोई पूछने वाला नही है बस पैसा ही पैसा खाओ उड़ाओ
गमाओ बचाओ न लड़ने वाली बहन है न रोक टोक करने वाले माता पिता और न ही लाड-प्यार करने वाले चाचा चाची बुआ मौसी मामा और
पडोस वाली ऑटी अंकल कब आ रहो हो कब जा रहो हो क्या खा रहे हो कोई पूछने वाला नही कौन है तुम्हारा हितैषी सब
की दुनिया अपने मे मस्त व्यस्त भाषा अलग खान पान अलग रहन सहन अलग आचार विचार अलग कैसे रह पाऊगा अजनबी लोगो के साथ
कब लौट पाऊगा काश लालच मे न आता स्वयं से ही बात करते करते रात के 2बज रहे थे पर नींद तो कोसो दूर अपने घर और अपनो की यादो के बीच भटक रही थी
पापा की बात बेटा
*पूरी से आधी भली
जो अपनो संग होय*
याद करके तो वह जोर जोर से सुबकने लगा खुद ही मन को कुछ हल्का महसूस किया विचारो की तंद्रा से जागा तो आसमान मे ऊषा की लालिमा नजर आ रही थी भोर की किरण के साथ ही उसने दृढ़संकल्प किया आज ही मैनेजर से बात करूगा छः महीने तो दूर अब मैं छः दिन भी नही रहूगा मूझे मेराअपना परिवार और अपना घर चाहिए
जल्दी से जल्दी मुझे पलायन करना है
पुष्पासंजय नेमा
जबलपुर
#”अपना घर अपना ही होता है”