ट्रांस यूनियन सिबिल लिमिटेड नाम की कंपनी भारत के लोगों का व्यक्तिगत लोन, क्रेडिट कार्ड और ट्रांसपोर्ट लोन आदि के आधार पर लोगों का सिबिल स्कोर बनाती है जिसको आधार बनाकर बैंक और अन्य फाइनेंस कंपनियां यह निर्धारित करती है उस व्यक्ति को को लोन दिया जाए या नहीं।
दोस्तों अगर देखा जाए तो हमारे समाज में भी यही होता है अगर कोई व्यक्ति हम से पैसा उधार लेने आता है तो हम यह देखते हैं कि अगर हम उसको पैसा देते हैं तो वह पैसा हमारा चुका पाएगा भी या नहीं अगर हमें लगता है कि यह तो पैसा हमें दे ही नहीं पाएगा तो फिर ऐसे व्यक्ति को हम उधार नहीं देते हैं. ठीक उसी तरह से अगर हम किसी बैंक में या फाइनेंस कंपनी के पास लोन लेने जाते हैं तो वह कैसे निर्धारित करेगा कि इस व्यक्ति को लोन दिया जाए या नहीं तो फिर बैंक उस आदमी का सिबिल स्कोर चेक करता है.
दोस्तों अब बात यह आती है कि आप की फिर हम सिबिल स्कोर का निर्धारण कैसे करते हैं हम कैसे पता करते हैं कि इस आदमी का सिबिल स्कोर कितना है. दोस्तों इस काम को करने के लिए भारत में एक कंपनी है ट्रांस यूनियन सिबिल लिमिटेड जिसने 2000 से भी अधिक वित्तीय कंपनियों और बैंकों को अपने साथ जोड़ रखा है. और इसने 550 मिलियन से भी ज्यादा लोगों के क्रेडिट रिकॉर्ड अपने पास रख रखा है.
सिबिल स्कोर का निर्धारण करने के लिए कंपनी किसी व्यक्ति के 6 महीने का रिपोर्ट कार्ड देती है कि उसने 6 महीने के अंदर अगर पहले से कोई लोन लिया है तो उसका समय पर भुगतान किया है या नहीं या क्रेडिट कार्ड से कोई खरीदारी किया है तो उसका भुगतान समय से किया है या नहीं या फिर या कहें कि ईएमआई पर कोई सामान खरीदा है तो उसके भी टाइम से भुगतान किया है कि नहीं यह सब कुछ कंपनी जांच करती है और इस जांच के आधार पर उस आदमी का सिबिल स्कोर का निर्धारण किया जाता है.
सिबिल स्कोर 300 से शुरू होकर 900 तक जाता है इसमें जिस व्यक्ति का सिविल कोर्ट सबसे ज्यादा होता है उसको बैंक आसानी से लोन दे देती हैं यदि आपका सिविल एसकोर 750 से ऊपर है तो आपको कोई भी बैंक हो या फिर प्राइवेट फाइनेंस कंपनियां हैं वह आसानी से लोन दे देती हैं लेकिन अगर आपका सिविल एसकोर 750 से कम हो तो बैंक जल्दी आपको लोड नहीं देंगे। अगर सिबिल स्कोर कम होता है तो अगर आप कोई सामान खरीदते हैं दुकान से यह माई पर तो फिर वह आपसे डाउन पेमेंट ज्यादा मांग करते हैं.
अगर आप समय पर अपने लोन का या क्रेडिट कार्ड का भुगतान नहीं करते हैं तो आपका सी बिलासपुर नीचे चला जाता है अगर आप चाहते हैं कि भविष्य में आपका सिबिल स्कोर अच्छा हो और आपको लोन मिलने में आसानी हो तो आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल हो या यह EMI हो या फिर कोई वैसे लोन लिया हो तो उसका भुगतान समय पर करें इससे आपका सिबिल स्कोर को मैक्सिमम बना रहेगा।
अगर किसी व्यक्ति को अपना सिबिल स्कोर चेक करना है तो वह www.cibil.com की वेबसाइट पर जाकर अपना जरूरी इंफॉर्मेशन भरने के बाद ₹370 पे करना होता है और अपना सिविल सिबिल स्कोर देख सकता है.