दोस्तों आज की जमाने में कोई ऐसा घर नहीं होगा जिस घर में टेलकम पाउडर का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। हमारे घरों में अलग-अलग तरह के टेलकम पाउडर पाए जाते हैं बेबी टेलकम पाउडर घमौरियों को मिटाने वाला टेलकम पाउडर तथा पसीने के गंध को दूर करने वाले टेलकम पाउडर। लेकिन आज हम आपको टेलकम पाउडर के कुछ और बेहतरीन फायदे बताने जा रहे हैं।
दोस्तों अगर आपके शरीर से पसीने का दुर्गंध बहुत आता है तो आपके लिए टेलकम पाउडर रामबाण की तरह काम करेगा इसे आप अपने पूरे शरीर पर लगाले आपके पसीने से दुर्गंध आना बंद हो जाएगा।
दोस्तों क्या आपको पता है कि टेलकम पाउडर का प्रयोग हम ड्राई शैंपू की तरह भी करते हैं अगर आपका बाल ज्यादा चिपचिपा है तो आप कभी-कभार अपने बालों में पाउडर लगा सकते हैं जो आपके बालों के नीचे का तेल को सुख लेगा और आपके बाल को सिल्की बना देगा।
दोस्तों अगर आप अपने त्वचा पर वैक्सिंग कर रहे हैं तो वैक्सिंग करने के बाद टेलकम पाउडर का प्रयोग जरूर करें इससे आप अपनी त्वचा की खुजली और रैशेज से बच सकते हैं।
दोस्तो टेलकम पाउडर का प्रयोग मेकअप के बेस्ट बनाने में भी किया कर जाता है यह आपके मेकअप में होने वाली चिपचिपाहट और चेहरे को आयली बनाने से बचाता है।
यदि आप वैक्सिंग कर रही हैं तो हाथ पैर या अंडर आर्म पर पहले थोड़ा सा टेलकम पाउडर जरूर लगा ले यह आपके त्वचा के अतिरिक्त तेल को सुख कर आपकी त्वचा को वैक्सिंग के लिए तैयार कर देता है