ज्योतिष विज्ञान के अनुसार जिनके नाम का पहला अक्षर तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू हैं । इन नाम अक्षरों से संबंधित लोग वृश्चिक राशि के माने जाता हैं। आइये जानते हैं वृश्चिक राशि के लोगों की कुछ ख़ास बातें –
⇒ वृश्चिक राशि की लड़कियां बहुत ही इमोशनल और तेज दिमाग वाली होती है यह अपनी इच्छाशक्ति की पक्की होती हैं जो मन में ठान लिया वह करके छोड़ती है यह तो कभी कभी किसी चीज की पाने की ज़िद इतनी हो जाती है उसके लिए यह स्वार्थी भी हो जाती हैं।
⇒ वृश्चिक राशि महिलाएं बहुत ही सुंदर और आकर्षक होती है यह अपने सुंदरता के कारण बहुत जल्दी ही किसी भी पुरुष या महिला को अपनी ओर आकर्षित कर लेती हैं।
⇒ वृश्चिक राशि वाले लोग दूसरी की गलतियों को कभी नहीं भूलते हैं और जब भी मौका मिलता है उसकी गलती को ब्याज सहित वापस करते हैं हमेशा सच बोलते हैं इसलिए इनकी बातें लोगों को कड़वा लगता है।
⇒ वृश्चिक राशि वाले लोग बहुत ही महत्वाकांक्षी होते हैं यह एक बार सोच लेते हैं कि मुझे यह काम करना है तो करते ही हैं अगर कोई बीच में उन्हें टोकता है या दखलअंदाजी देता है तो फिर या बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं।
⇒ वृश्चिक राशि अपनी रिस्पांसिबिलिटी को बहुत ही अच्छी तरह से निभाते हैं अगर यह घर का मालिक होते हैं तो सबकी जरूरतों को सही तरीके से पूरा करते हैं।
⇒ वृश्चिक राशि वाले लोग आसानी से किसी भी व्यक्ति के साथ यह समाज में घुल मिल जाते हैं यदि एक शब्दों में कहा जाए तो पानी की तरह होते हैं जिसमें भी मिलाओ आसानी से मिल जाते हैं।
⇒ वृश्चिक राशि वाले लोग किसी को भी अपनी बातों से गुमराह नहीं करते हैं बल्कि किसी भी व्यक्ति को सही सलाह देते हैं और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट करते हैं कई बार तो यह अपने सच बोलने की आदत के कारण नुकसान के भागी बन जाते हैं।
⇒ वृश्चिक राशि वाले लोग मानसिक और शारीरिक रूप से बहुत ही शक्तिशाली होते हैं ऐसे लोगों को आसानी से कोई धोखा नहीं दे सकता है और ना ही कोई बेवकूफ बना सकता है।
⇒ वृश्चिक राशि वाले व्यक्ति दूसरों को अपनी तरह अपनी बात को सुंदरता और व्यवहार से आकर्षित कर लेते हैं इस तरह के व्यक्ति बहादुर होने के साथ-साथ किसी भी परिस्थिति में फैसला लेने के काबिल भी होते हैं।
⇒ वृश्चिक राशि की लंबाई बहुत ही अधिक होती है यह जाकर लंबे होते हैं और इनके नैन नक्श भी काफी सुंदर होते हैं इन्हें कभी-कभार एलर्जी जैसी बीमारी होने की संभावना होती है।