Moral Stories in Hindi : “जीजी चाँद निकल आया जल्दी आ जाइये।” छोटी भाभी की छत पर से आवाज आई।
मन तो नही हो रहा था पर जाना तो पड़ेगा। ज्योति का ये मायके में पहला अवसर था करवा चौथ पर। और शादीशुदा जिंदगी का शायद आखरी।
पंद्रह साल की शादी आज दांव पर लगी थी। फेमिली कॉउंसलिंग में कोई हल न निकलने के बाद कोर्ट चला गया था मामला। ललिता पवार सी सास और उनके कंट्रोल में पूरा परिवार था । ज्योति ने इतने बरस बस जी मां जी कहते हुए काट दिए। पति सूरज भी माँ के अनन्य भक्त थे। और घर में किसी की मजाल नही थी, उनकी कोई बात का विरोध करे।
जब काफी साल तक बच्चे न हुए तो सब की टीका–टिप्पणी शुरू होने लगी। ज्योति की आये दिन आरती उतरने लगी। ससुर जी ने राय दी कि टेस्ट करा लिया जाए ताकि स्थिति साफ हो। लेकिन जब टेस्ट कराने की बात आई तो ज्योति की इक्छा थी दोनो का टेस्ट हो, उसके बाद जो भी करना हो किया जाए। मगर सास का हुक्म, नही टेस्ट तो बस ज्योति का होगा। मर्दों में कोई कमी होवे है भला। ज्योति भी अड़ गयी होगा तो दोनो का वरना ऐसे ही भले। ज्यादा बच्चे की चाह है तो गोद ले लेते हैं। गोद लेने वाली बात तो तीर से लगी सासू माँ को।
अंततः हुआ यह कि ज्योति के सूरज मां के सामने मूक दर्शक बने रह गए और ज्योति आ गयी मायके। उसे लगने लगा की जब मैंने कोई गलती नहीं की है तो मैं क्यों सब बर्दाश्त करूं। पुराने जमाने की पुरानी सोच वाली सास की तरह कोई समझौता न करने की जिद लिए माँ भी अड़ी रही और ज्योति भी अपने स्वाभिमान की रक्षा के लिए निकल आई।
“आज किसे देखूंगी छलनी से, किसकी पूजा करूंगी। भाभियों को देखो कैसे ताने मारती है अक्सर। क्या बच्चे न हो तो सब रिश्तो की जड़ कमजोर हो जाती है। इतनी तकनीकी आ गयी हैं गोद ले सकते है। क्या परिवार को बचाने के लिए वे सब थोड़ा झुक नही सकते। मैं भी क्यों जिद पर अड़ गई। न कराते ये भी टेस्ट। मेरे टेस्ट से भी तो सब साफ हो जाता” फिर सोचते कुछ। यही सब सोचते ज्योति छत पर पहुंची तो देखा सूरज वहां मौजूद हैं सब के साथ।
इस कहानी को भी पढ़ें:
ज्योति की आंखें भर आईं। उसका हाथ पकड़ सूरज बोले “मैं माफी चाहता हूँ तुमसे। कमी मुझमे है मैंने टेस्ट कराया है। जो भी हुआ है उसके लिए मेरा चुप रहना गलत था। मैं इस गलती को सुधारना चाहता हूँ क्या एक मौका दोगी।”
“मैने तय कर लिया है की अलग घर में रहेंगे, घर भी देख लिया है अगर अम्मा न मानी तो वहां चले जायेंगे रहने। और तुम चाहो तो एक बच्चा गोद भी ले लेंगे। इतने साल यूँ समर्पण के बाद समझ आया है कि अपनी जिंदगी अपनी खुशी अपने हाथों में होती है। घर परिवार साथ दे तो वो दुगनी होती है नही तो अकेले ही मनानी पड़ती है।”
“तो आज चाँद को नए रूप में देखो। कंल से हम भी नई जिंदगी शुरू करेंगे।”
ज्योति ने डबडबाई आंखों से छलनी के बीच से उन्हें देखा और सूरज ने पानी का ग्लास ज्योति के होठो से लगा दिया।
©संजय मृदुल