शिल्पी बच्चों की कपड़ों की अलमारी करीने से लगाने की कोशिश करती है लेकिन हाल वही ‘ढाक के तीन पात’।
बच्चे रात दिन ऑनलाइन शॉपिंग करते। सभी अलमारियों में कपड़े ठुसे रहते। जहां देखो वहां कपड़ों का ढेर लगा रहता।
जूते चप्पल, गैजेट्स चारों तरफ बिखरे पड़े रहते। उसका तो सारे दिन पार्सल लेने का ही काम रहता। कभी किसी का कुछ सामान आ रहा है कभी किसी का।
त्योहारों के सीजन पर बहुत सारी कंपनियां स्कीम और इनामों का प्रलोभन देती हैं इससे बहुत सारे लोग बे फालतू की शॉपिंग कर लेते हैं। यही हाल शिल्पी के घर का भी है।
कितनी बार तो ऐसा होता कि समान गलत आ जाता। बच्चे कभी तो रिटर्न कर देते कभी-कभी आलस कर जाते। कितना ही समान बेकार पड़ा रह जाता। जब तक व्यक्ति खुद पैसा नहीं कमाता उसे पैसे की कद्र नहीं होती। बच्चों के लिए माँ-बाप का पैसा उड़ाना बहुत आसान होता है।
ऐसा ही एक पार्सल एक हफ्ते से आया हुआ पड़ा था जो रिटर्न होना था। उसने अपनी बेटी से कई बार कहा रिटर्न करने के लिए। लेकिन उसकी बेटी सौम्या ने व्यस्तता का बहाना बनाकर टाल दिया।
घर की शिल्पकार शिल्पी को बहुत दर्द आता इस तरह पैसा बहता देखकर। आज एक पार्सल की रिटर्न की लास्ट डेट थी। घर पर भी कोई नहीं था तो शिल्पी ने सोचा क्यों ना इस पार्सल को मैं ही रिटर्न कर दूं।
उसे पूरी प्रक्रिया भी मालूम नहीं थी। पर सबके पास गूगल बाबा है ना। फिर क्या उसने उसे कंपनी का नंबर गूगल बाबा से ले लिया और उस पर कॉल मिला दी।
कॉल उठाने वाले ने उसके साथ बड़ी शालीनता से बात की। शिल्पी अब #झाँसे में आ चुकी थी ऑनलाइन फ्रॉड वालों के। हैकर ने खाते में पैसे वापस करने की बात करके उसे उसके खाते की पूरी जानकारी ले ली। हैकर जैसा कहता गया शिल्पी वैसा ही करती रही।
अब शिल्पी बहुत खुश थी कि आज उससे सबसे तारीफ मिलेगी। लेकिन थोड़ी देर बाद ही उसके मोबाइल पर मैसेज आया तो उसके तो होश फाख्ता हो गए। उसके साथ तो बहुत बड़ा धोखा हो गया क्योंकि उसका तो पूरा अकाउंट खाली हो चुका था।
शिल्पी पूरी पसीना-पसीना हो गई।
ऑनलाइन ट्रांजैक्शन आज एक आम बात हो गई है। लेकिन अपने खाते से संबंधित जानकारी किसी के साथ भी शेयर ना करें।
नई पीढ़ी का भी यह कर्तव्य है कि घर के सभी सदस्यों को तकनीकी का प्रयोग सिखाये। जिससे उम्र दराज लोग भी अपना कार्य सुगमता से कर सकें और जाल साजों के चंगुल में आने से बच सके।
#झाँसे_में_आना_ मुहावरा आधारित लघु कथा
सर्वाधिकार सुरक्षित
#प्राची_लेखिका
खुर्जा उत्तर प्रदेश