खुशफहमी – शिव कुमारी शुक्ला : Moral stories in hindi

कभी कभी मनुष्य बडी ही खुशफहमी में रहता -कि वही  कर्ताधर्ता है। उसने बिना एक पत्ता भी इधर से उधर नहीं होना चाहिए जो वह सोचता है वही सच है वाकी कि पूरे  परिवार में सोचने समझने की  औकात ही नहीं है।

सागर जी एक नौकरी पेशा, सुखी गृहस्थ थे। वे दो वेटी व  एक बेटे के पिता होने के साथ साथ एक माँ के लाडले बेटे एवं सुघड पत्नी के पति भी थे। वे अपने परिवार से बहुत प्रेम करते थे। बच्चों की पढाई लिखाई का पूरा ध्यान रखते । परिवार में कभी किसी को दुखी नहीं देख सकते थे। 

हांलाकि  शादी  से पहले पत्नी भी शिक्षिका थीं। किन्तु उन्होंंने यह  कह कर मैं हूँ न कमाने वाला तुम्हें नौकरी करने की क्या आवश्यकता है। मैं तुम्हारी हर इच्छा पूरी करूंगा, उनकी नौकरी छुड़वा दी।

समय के साथ-साथ जैसे जैसे गृहस्थरूपी कम्बली भीगने लगी वह भारी होने लगी। बच्चे होने के बाद खर्च बढने लगा और थोड़ा आर्थिक तंगी होने लगी। किन्तु  उन्हें   अभी भी यही गुमान था कि में सब कुछ  ठीक से चला रहा हूँ। पत्नी , बच्चों की कोई भी बात या राय उन्हें फिजूल लगती सो कभी उस पर ध्यान न दे सिर्फ अपनी ही चलाते।

बड़ी बेटी का एडमिशन पोलीटेक्निक में 

करवा दिया। कालेज घर से दूर था तो स्वयं उसे छोडने लेने  जाते। बेटी का कहना कि पापा आप परेशान होते हैं, मुझे स्कूटी दिला दें में चली जाया करूंगी। सुरक्षा की दृष्टि से उन्हें यह बात पसंद नहीं  आती। एक तो बडी होती बेटी को अकेला नहीं भेजना चाहते थे दूसरे उन्हें दुर्घटना का भय लगता। बैटी सही से स्कूटी  चला पायेगी इसका उन्हें विश्वास नहीं था। 

इस कहानी को भी पढ़ें:

मायके का सामान – सुनीता मिश्रा : Moral stories in hindi

बेटे को रेल्वे के किसी प्रशिक्षण में दो साल के लिए प्रवेश दिला दिया  वो बाहर चला गया उसके लिए भी चिन्तीत रहते सही से मैनेज कर पायेगा या नहीं। छोटी बेटी अभी स्कूल  में ही थी।

हमारे घर उनका आना जाना था। अच्छे पारिवारिक सम्बन्ध थे। बेटी कई बार मेरे से कहती बुआ जी आप भी तो गाड़ी चलाती हैं पापा को समझाओ न मुझे  भी दिला दें।

मेरे कहने पर  सागर जी कहते दीदी में हूं न इनकी देखभाल करने के लिए डरता हूं कहीं कुछ हो न जाए। छोटे छोटे काम के लिए भी उन्हें किसी का विश्वास नहीं था कि कोई कर पाएगा। वे अपने को परिवार का भाग्य विधाता मानते सोचते मेरे बिना इनका क्या होगा ।

समय की मार देखिए एक दिन अनहोनी हो गई। ऑफिस जाने के लिए तैयार हो रहे थे कि ह्रदयघात हो गया और  वहीं गिर गए। पत्नी एवं बेटियों ने पड़ोसियों की  सहायता से अस्पताल पहुंचाया। किन्तु उपचार के  दौरान दूसरा अटैक आने से मृत्यु हो गई।

परिवार पर मुसीबतों  का पहाड़ टूट पड़ा। वे सब उन पर ही हर काम के  लिए निर्भर थे सो वे अपना आत्म विश्वास खो चुके थे। कोई निर्णय लेने में हिचकते उनमें जैसे क्षमता ही नहीं थी।

खैर जो विधाता ने उनके लिए लिखा था वह तो हो कर रहा ।अब पत्नी एवं बच्चों ने हिम्मत जुटाई। बेटे के  छः माह रह गए थे सो उनके पूरा होते ही उसे पिता की जगह  अनुकम्पा नौकरी मिल गई। बड़ी बेटी की भी पोलीटेक्निक पूरी हो गई थी सो उसके लिए  भी रिशता ढूंढ कर शादी करने की सोची। जो रिश्ता मिला वह परिवार भी हमारा परिचित था। सो  हमें बुलाया कि आपलोग  आ जाओ तो  हमें थोड़ा विश्वास रहेगा। पहली बार निर्णय ले रहे हैं कुछ गलत न हो जाए । खैर बेटी की शादी हो गई ,फिर बेटे की भी कर  दी।छोटी बेटी की पाढाई पूरी होने के बाद  उसकी भी कर दी। इस बीच दादी का भी इन्तकाल हो गया। 

 अब  मम्मी बेटे बहू,पोते-पोती के साथ खुशहाल जीवन जी रहीं हैं।

दोस्तों सागर जी को जो भ्रम था कि उनके बिना कुछ नहीं हो सकता क्या सही था ।

उनको परिवार का भाग्य विधाता समझना क्या उचित था।

किसी की कार्य क्षमता, निर्णय पर विश्वास न  कर उनके आत्मविश्वास को कमजोर करना क्या सही था।

इस कहानी को भी पढ़ें:

नंदिनी – अविनाश स आठल्ये : Moral stories in hindi

पुरुष होने के नाते निर्णय लेने में केवल वे ही सक्षम हैं यह सोचना क्या सही था।

जबकि हकीकत तो यह है कि कोई भी किसी का भाग्य विधाता नहीं होता।समय हर किसी को कार्य करने की हिम्मत देता है जब सिर पर पड़ती है तो पलक झपकते ही बड़े बड़े निर्णय हो जाते हैं। वक्त के थपेड़े सबकुछ सीखा देते हैं। वक्त की लाठी में बहुत दम है जो अच्छे अच्छे को सबक सीखा देती है। इसलिए परिवार के भाग्य विधाता ने बन सहयोगी बने और परिवार की क्षमता को भी विकसित होने दें। हां समय-समय पर अपने अनुभव से उन्हें पोषित करते रहें , ताकि वे भी अपनी कर्मस्थली को लिए पूर्ण रूप से है तैयार हो जाएं।

भाग्य विधाता तो वह ऊपर वाला  ही है जो इन्सान को अपने इशारे पर नचाता है और इन्सान सोचता है कि  वह जो कुछ कर रहा है अपनी मर्जी से कर रहा है ।

शिव कुमारी शुक्ला

26-1-24

स्व रचित, मौलिक एवं अप्रकाशित

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!