एक गृहलक्ष्मी की चाह “आत्मसम्मान” – संध्या सिन्हा: Moral Stories in Hindi

Moral Stories in Hindi :

रसोई का सारा काम निपटा कर विभा अपने बेडरूम में आयी तो देखा वैभव बड़े आराम से सो रहे थे लेकिन तकिया नीचे गिरा हुआ था। उसने एक प्यार भरी निगाह ड़ालते हुए तकिया बेड़ पर रख कर शावर लेने चली गयी।

लौट कर आयी तो वैभव को कोई किताब पढ़ते हुए देख चौंक गयी।

“ आप जाग रहे हो?”

“ हाँ! कब से तुम्हारा वेट कर रहा हूँ विभा! तुम बहुत देर लगाती हो विभा आने में।”

“ तुम्हारी ही तो दोस्तों की पार्टी थी ना, जो तुमने घर पर रखी बिना मुझसे पूछे। मेड़ भी छुट्टी पर और कल शनिवार बच्चों की “ पेरेंट्स टीचर मीटिंग” तो सारा काम रात में ही निपटा कर आई हूँ।”

“ चलो आराम कर लो।” वैभव ने बाँहें फैलाते हुए कहा।

“आज बड़ा प्यार आ रहा है।” विभा ने कहा।

“ दिल ख़ुश कर दिया विभा तुमने।मेरे सभी दोस्त तुम्हारे पाक-कला की तारीफ़ कर रहे थे कि… “तुम्हारी वीवी खाना बहुत बढ़िया बनाती है।”

“ अच्छा-अच्छा चलो सोने भी दो, सुबह जल्दी उठना है, तुम्हारा तो वीकेंड प्लान होगा?”

“अरे! अभी तो मूड़…।”

इस कहानी को भी पढ़ें: 

अहसास … – सीमा वर्मा : Moral Stories in Hindi

“ तो इसलिए ता…रीफ़..।”विभा ने हँसते हुवे कहा।

“ तुम कोई मौक़ा नहीं छोड़ती ताना मारने का विभा। सारे मूड़ का नाश कर दिया….।”वैभव ग़ुस्से से बोला।

“तुम नाराज़ हो जाते हों, कितना थक गयी हूँ मैं,आपने तो बस दोपहर में एक फ़ोन कर दिया कि….. शाम को चार-पाँच दोस्तों को घर पर खाने के लिए कह दिया है… तुम मैनेज कर लेना। मेहनत और थकान होती है वैभव आज तीसरा दिन है माहवारी का….फिर बच्चों का होम-वर्क…पार्टी वाले खाने की तैयारी…ऊपर से नौकरानी का छुट्टी पर जाना….।”

“तुम्हें तो बस बहाना चाहिए… सारा मज़ा किरकिरा कर दिया तुमने।” और करवट बदल कर लेट गया।

विभा रूआंसी हो गयी और बोली…

“थैंक यू” तो नहीं कहा कि… तुमने इतने कम समय में कितना अच्छा इंतज़ाम किया, सारा घर-बाहर का काम अकेले सम्भालती हों, बच्चे में अपनी-अपनी क्लास में “टॉप फ़ाइव” में रहते है, बस ज़रा सा “ना” कह दिया तो…”

“ तो कौन सा तीर मार लिया… सभी औरतें करती है.. तुम्हीं एक अकेली नहीं हों विभा..सिर्फ़ एक दिन… बाक़ी दिन तो आराम ही आराम करती हो दिनभर…झाड़ू-पोछा और बर्तन के लिए मेड़ है ही…करना क्या होता है तुम्हें दिनभर आराम या फिर टी. वी. या फिर मुहल्लेदारी…।”वैभव अब आपे से बाहर हो गया।

“ आ..रा…म! तुम्हें क्या लगता है कि हम… गृहिणी दिनभर आराम या मुहल्ले दारी गप-शप करती है वैभव! तुमने सारी स्त्रियों जो होमकर(गृहलक्ष्मी)के आत्मसम्मान को ठेस पहुँचाई है यह कह कर। तुम ऑफ़िस में काम के साथ-साथ आपस ने बातचीत नहीं करते क्या???तुम मर्दों को लगता है तुम मेहनत करके पैसे कमाते हों और हम  गृहणियाँ गुलछर्रे उड़ाती है किटी पार्टी में… नहीं वैभव …… सिर्फ़ अपने लिए थोड़ा समय निकालती है, उसके लिए भी हफ़्तों पहले से सारा घर का काम कैसे मैनेज करती है… ताकि घर के बुजुर्गों, बच्चों और तुमको कोई परेशानी ना हों… बस “ ना” कहने पर तुमने इतनी बात सुना दी।हम गृहणियों ( गृहलक्ष्मीयों)को इन सबके बदले सिर्फ़ प्यार और थोड़ी रिस्पेक्ट चाहिए वैभव…

हम गृहणियाँ ही तुम्हारे इस मकान को एक घर बनाती हैं…तुम्हारे ही लिए अपना बचपन का घर छोड़ … तुम्हारे प्यार और विश्वास के भरोसे ही तुम्हारे साथ चली आती हैं।

संध्या सिन्हा

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!