छोटे कदम, बड़ी जीत – पूनम बगाई : Moral Stories in Hindi

राहुल और निधि का जीवन मध्यम वर्गीय खुशियों से भरा हुआ था। लेकिन जब कंपनी में अचानक छंटनी हुई, राहुल की नौकरी चली गई। 

घर की सारी ज़िम्मेदारी अब निधि पर आ गई थी। हालांकि, निधि भी एक प्राइवेट स्कूल में टीचर थी, लेकिन उसकी तनख्वाह से घर का खर्च मुश्किल से चल पाता था। 

 राहुल को काम ना होने का दुख तो था ही, साथ में वह आत्मसम्मान की लड़ाई भी लड़ रहा था। 

दिन भर नौकरी की तलाश में इंटरव्यू देता और खाली हाथ लौट आता। घर लौटते वक्त रास्ते में अक्सर नुक्कड़ की चाय की दुकान पर कुछ समय बिताता, ताकि मन को थोड़ी राहत मिले। 

एक दिन वहां बैठा-बैठा वह कुछ खोया हुआ सा था कि एक आदमी उसकी बगल में आकर बैठ गया। 

वह भी एक छोटा व्यापारी था, जिसने अपनी छोटी सी किरयाने की दुकान हाल ही में खोली थी। 

राहुल से धीरे-धीरे बातों का सिलसिला शुरू हुआ। 

 व्यापारी ने कहा, “भाईसाहब, कोई ना कोई काम तो चलता रहेगा, लेकिन जब तक कुछ हाथ में न हो, खुद की ताकत पर भरोसा रखना ज़रूरी है। एक छोटा कदम भी बड़ा बदलाव ला सकता है।” 

 राहुल ने उसकी बात ध्यान से सुनी, लेकिन अंदर से निराशा का साया उसके विचारों को ढक रहा था। 

 घर लौटने पर निधि ने देखा कि राहुल फिर से चुप है। उसने बड़े ही नरम लहजे में पूछा, “राहुल, हर दिन यूं ही सोचते रहोगे या कुछ नया सोचना शुरू करोगे?” 

 राहुल ने धीरे से जवाब दिया, “नया क्या सोचूं, जब सब रास्ते बंद नज़र आते हैं?” 

 निधि ने मुस्कुराते हुए कहा, “रास्ते बंद नहीं होते, हम उन्हें देखना बंद कर देते हैं। अगर ये नौकरी नहीं मिल रही, तो क्यों न कुछ खुद का काम शुरू करें?” 

 राहुल हैरान था। “खुद का काम? इतने पैसे कहां से आएंगे?”

 निधि ने एक सुझाव दिया, “याद है तुम्हें, तुम्हें खाना बनाना कितना पसंद है? खासतौर पर तुम्हारे बनाए हुए समोसे और चाय सबको बहुत पसंद आते हैं। क्यों न तुम ये ही काम शुरू करो?” 

 राहुल को पहले तो यह विचार अजीब लगा, लेकिन फिर उसने सोचा, “क्यों नहीं? छोटा ही सही, लेकिन काम शुरू करने में क्या बुराई है?”  

अगले ही दिन, राहुल ने नुक्कड़ पर अपनी छोटी-सी ठेली लगाई और समोसे-चाय बेचने का काम शुरू किया। 

शुरुआत में लोग उसे देखकर हैरान हुए, क्योंकि वे उसे एक पढ़े-लिखे आदमी के रूप में जानते थे। लेकिन जैसे-जैसे राहुल के समोसे और चाय की खुशबू फैली, ग्राहक आने लगे। 

लोगों को उसके हाथों का स्वाद इतना भाया कि उसकी ठेली पर भीड़ लगने लगी। कुछ ही महीनों में उसका समोसे-चाय का कारोबार चल निकला।

 धीरे-धीरे उसने ठेले को एक छोटी सी दुकान में बदल दिया और समोसे के साथ अन्य नाश्ते भी शामिल कर दिए। 

अब उसकी दुकान इलाके में मशहूर हो गई थी।

 लोग उसकी कहानी से प्रेरित होते थे और अक्सर कहते, “गाढ़े दिन हमेशा नहीं रहते, हिम्मत और मेहनत से हर संकट का हल निकल ही आता है।” 

 एक दिन जब राहुल और निधि अपनी दुकान पर बैठे थे, राहुल ने निधि की तरफ देखा और कहा, “अगर तुमने उस दिन मुझे न जगाया होता, तो शायद मैं आज भी निराशा के अंधेरे में होता।” 

 निधि मुस्कुराते हुए बोली, “संकट के समय में हिम्मत करना ही सबसे बड़ा कदम होता है। छोटे कदम ही बड़ी जीत की शुरुआत होते हैं।”  

राहुल ने मुस्कुराते हुए कहा, “तुम्हारी यही बातें हमेशा मुझे ताकत देती हैं। गाढ़े दिन हमेशा नहीं रहते, और ये हमारी कहानी है इसका सबसे बड़ा सबूत।” 

 अपनी मेहनत और विश्वास के बल पर राहुल और निधि ने मिलकर अपने जीवन के कठिन समय को पार किया और अपनी मेहनत और लगन से एक नई दिशा हासिल की।

आपकी सखी 

पूनम बगाई

error: Content is Copyright protected !!