झड़ते हुए बालों को रोके धनिया के पत्ते का रस

दोस्तों 40 की उम्र पार करते ही ज्यादातर लोगों को बाल झड़ने की शिकायत होने लगती है या बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं इसके लिए हमारे जीवन शैली का बहुत योगदान है क्योंकि हमारा आज के जमाने में ऐसा खानपान हो गया है जिससे हम विटामिंस बहुत ही कम मात्रा में ले पाते हैं और ऊपर से प्रदूषण की समस्या भी बढ़ गई है.

लोग  अपने बालों से बहुत ही प्यार करते हैं इसके लिए तरह-तरह के घरेलू नुस्खे हो या फिर कोई एलोपथिक दवाई या आयुर्वेदिक दवाई हर कोई आजमाता है लेकिन आज हम आपको जो बताने जा रहे हैं या बिल्कुल ही असरकारी उपाय हैं

दोस्तों धनिया का पत्ता हर मौसम में और हर जगह आमतौर पर उपलब्ध रहता है इसलिए इसका प्रयोग कोई भी आसानी से कर सकता है धनिया के अंदर मौजूद विटामिंस और मिनरल्स आपके बालों को अंदर से पोषण देता है और उन्हें स्ट्रांग बनाता है

धनिया के पत्तियों में कार्बोहाइड्रेट, मिनरल, वसा और  प्रोटीन आदि प्रमुख रूप से पाया जाता है इसके अलावा हरे धनिए के पत्ते में पोटैशियम, कैरोटीन, फास्फोरस और  कैल्शियम आदि भी पाया जाता है। धनिया के पत्तियों में कई सारे ऐसे एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो आपके शरीर की त्वचा और बालों के लिए बेहद ही लाभकारी होता है।



बाल झड़ने की समस्या आम तौर पर आपके शरीर में विटामिन की कमी के कारण होता है इससे हमारे मेटाबॉलिजम कमजोर हो जाता है और जो हम प्रदूषित वातावरण में रहते हैं उस से हमारे शरीर पर दुष्प्रभाव पड़ता है लेकिन अगर आप धनिया के पतियों का प्रयोग करते हैं तो इससे आपके शरीर को पर्याप्त मात्रा में विटामिन और मिनरल मिल जाते हैं।

जिससे आपके बालों का झड़ना रोकने में सहायक साबित होता है कई बार तो यह भी देखा गया है कि बिल्कुल झड़े हुए बाल को भी उगाने में मदद करता है कई लोगों का मानना यह है कि अगर धनिया के नियमित प्रयोग करने से गंजापन से भी मुक्ति मिल गया है

 

अब सवाल यह उठता है कि धनिया के रस का प्रयोग करें तो कैसे करें तो दोस्तों इसके लिए आपको हरी-भरी धनिया लेना पड़ेगा और इसे अच्छी तरह से साफ कर लें और इसके पीछे का डंठल वाला हिस्सा काट दें और सिर्फ इसके पत्ते पत्ते रखें वह भी कोमल मुलायम पत्तियां इन पतियों को आप ब्लेंडर में डालकर 15 मिली मीटर पानी मिलाए और अच्छी तरह से पीसकर  गीला पेस्ट बना लें एक पतला कॉटन के कपड़े में रख कर धनिया पत्ती को निचोड़ लें और जो इसका रस निकाल ले नहाने से एक घंटा पहले अपने बालों में लगाकर थोड़ा सूखने दें एक घंटे के बाद अपने बाल को अच्छे वाले कंडीशनर शैंपू से धो लें अगर आप नॉर्मल रूप से इस्तेमाल करते हैं तो सप्ताह में एक बार इस रस का प्रयोग करें।

अगर आप गंजेपन की समस्या से पीड़ित हैं तो फिर सप्ताह में आपको दो बार लगाने की सलाह दी जाती हैं और आपको यह बता दे की धनिया की पत्ती प्रयोग करने से आपकी त्वचा पर कोई भी साइड इफेक्ट नहीं आता है और यह पूरी तरह से नेचुरल है

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!