लोग अपने हाथों में तरह-तरह के अंगूठी पहनते हैं कई लोग अलग-अलग धातुओं की अंगूठी पहनते हैं तो कई लोग रत्नआधारित अंगूठी पहनते हैं सबकी अलग-अलग ज्योतिष के अनुसार लाभ और हानि है उसी में एक अंगूठी है कछुए के डिजाइन वाली अंगूठी अब ज्योतिष के अनुसार इस अंगूठी के पहनने के क्या आपको लाभ मिलेंगे यहीं हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे।
⇒ हमारी वेद शास्त्रों में कछुए को पॉजिटिव एनर्जी का सूचक माना गया है इस वजह से आप कछुए का डिजाइन वाला अंगूठी पहनेंगे तो आपके जीवन में भी पॉजिटिव एनर्जी आएगा।
⇒ कछुए को संयम बरतने वाला शांति पसंद करने वाला और लगातार अपने लक्ष्य के बिना किसी परेशानी के बढ़ते रहना वाला माना जाता है इस वजह से अगर आप चांदी की बनी हुई कछुए की डिजाइन की अंगूठी पहनेंगे तो आपके जीवन में भी ऐसा ही होगा।
⇒ समुद्र मंथन की कथा के अनुसार भगवान विष्णु ने एक बार कछुए का भी अवतार लिया था और देवी लक्ष्मी भी विष्णु जी की पत्नी थी इस वजह से कछुए की डिजाइन की अंगूठी अगर आप पहनते हैं तो आपका धन और वैभव बरकरार रहेगा।
⇒ जब भी आप कछुए की डिजाइन वाले अंगूठी खरीदें तो यह ध्यान रखें कि आप शुक्रवार को ही अंगूठी खरीदें और अंगूठी को लक्ष्मी जी के आगे रख कर उसकी थोड़ी देर पूजा करने के बाद उनकी को दूध और पानी से धोएं इसके बाद ही आप अपनी अंगुली में धारण करें।
⇒ जब भी आप कछुआ की अंगूठी किसी ज्वेलरी शॉप से बनवाएं तो हमेशा या ध्यान रखें कि कछुए का जो सर है वह आपके तरफ हो और कछुए का जो मुंह हैं और बाहर की तरह होगा जो की नकारात्मकता को दूर करता है।
⇒ अब बात आती है की अंगूठी किस अंगुली में पहनना चाहिए तो अंगूठी हमें सीधे हाथ की मध्यमा अंगुली में पहनना चाहिए क्योंकि कछुए को मां लक्ष्मी के साथ भी जोड़ा गया है इसलिए लक्ष्मी का जो दिन होता है वह शुक्रवार होता है इस वजह से शुक्रवार को ही धारण करना चाहिए।