दोस्तो आज हम आपको recurring account और fixed account के बारे मे बताएँगे कि recurring account और fixed account क्या होता है इन का उपयोग किन किन लोगो को करना चाहिए । तो जानिए कि ये account किन लोगो के लिए लाभदायक है ।
recurring account – ये account उन लोगो के लिए लाभदायक होता है जो salary base पर नौकरी करते है। क्यूंकि इस account मे महीने की किस्त जमा करनी होती है । salary base पर नौकरी करने वालों के लिए इसलिए लाभदायक होता है क्यूंकि उन लोगो को महीने की तंख्वाह मिलती है जिससे वो लोग महीने की किस्त आसानी से जमा कर सकते है। इस account मे fixed account की अपेक्षा अधिक ब्याज मिलता है और saving account से कम ब्याज मिलता है । इसमे कम से कम 6 महीने का खाता खुलवा सकते है और अधिक से अधिक 10 वर्ष तक का खाता खुलवा सकते है ।
fixed account – ये account किसानो के लिए लाभदायक होता है । जब किसान अपना अनाज बेचता है तो उसे एक साथ रुपये मिलते है जिससे वो कुछ वर्षों के लिए अपने रुपए को fixed करवा सकते है और अधिक ब्याज पा सकते है । इस account मे सबसे अधिक ब्याज मिलता है। इसमे कम से कम 7 दिन का fixed deposit करवा सकते है और अधिक से अधिक 10 वर्ष तक का fixed deposit करवा सकते है .