#जादुई_दुनिया
दीवाली के लिए मम्मा ने गुजिया लड्डू बनाकर ऊँची रेक पर रख दिए।नीनू सोचने लगी मैं गुड़िया बहियन की छोटी गुजिया केही विधि पाऊँ ? लेकिन उसके सारे प्रयास विफ़ल।
नीनू ललचा कर माँगती है,” बस एक गुजिया दो ना मम्मा,सच्ची बस एक ही। “
माँ फटकार लगा देती है, ” बिलकुल नहीं, सब भोग के बाद।”
नीनू मिठाई का सोचते सोचते निंदिया रानी की दुलारी हो जाती है। वह जादू की नगरी में पहुंच जाती है।
वहाँ देखती है…वह एक अनूठे पार्क में नितांत अकेली चहलकदमी कर रही है।पेड़ो पर फलों के साथ मिठाइयाँ भी लटक रही हैं। रसगुल्ले, जलेबी, गुलाबजामुन आदि आदि और उसकी मनपसन्द रंगबिरंगी टॉफियाँ। नीनू की तो बल्ले बल्ले हो जाती है। वह सोचती है, पहले सब देख लूँ,फिर खाने का इंतज़ाम करती हूँ।
ज्यों ही वह सामने देखती है,” अहा ! शिकंजी के ताल में इमरती की नौका, मजा आ गया। ” नीनू झट से कुल्फियों की पतवारें थाम सोचती है, काश! सहेलियां भी साथ होती।
नीनू ऊपर देखकर चिल्ला पड़ती है, ” अहा ! आसमान है कि महकते दूध का बड़ा सा कटोरा।अरे ! ये तारे थे सारे, रसगुल्ले कैसे बन गए ? “
आगे देखती है एक बड़ा सा चोक… उस पर टाइल्स की जगह उसकी पसंदीदा काजू कतलियाँ बिछी पड़ी है। वह समझ नहीं पाती कि कहाँ से शुरु करूँ ?
अब नीनू सोचती है कि आराम से एक एक करके मिठाइयाँ खाती हूँ। काश ! सब दोस्त साथ होते तो मस्ती में चार चाँद लग जाते। ऊपर चाँद भी उसे रसमलाई का कटोरा नज़र आ रहा है। अब वह क्या खाए और क्या छोड़े ?
तभी उसे लगता है कोई परी आकर उससे कह रही है, ” चलो नीनू मैं तुम्हें खिलाती हूँ। ” अरे यह क्या …मम्मा की आवाज़ ! हाँ ये तो मम्मा ही कह रही है उसे झंझोड़ झंझोड़ कर, ” मेरी गुड़िया उठो ! पूजा करना है ना। अरे गुजिया नहीं खाना क्या ? ”
नीनू बेचारी आँखें मलती भागती है बाथरूम की ओर।
सरला मेहता
इंदौर
स्वरचित