दोस्तों आज भले विज्ञान कितना भी तरक्की कर गया है लेकिन ऐसे कई सारे बीमारियों के इलाज में आज भी हम
अपने दादी मां के खजाने से निकली हुई घरेलू नुस्खों से ही अपना इलाज करते हैं इसी कड़ी में हम आपके लिए लेकर आए हैं एक और घरेलू नुस्खा जो आप खाली पेट दूध में मिलाकर पी पीजिये उसके बाद देखिए फायदे.
दोस्तों आज हम आपको तुलसी के पौधे को दूध में मिलाकर खाली पेट पीने से किन किन रोगों से आपको छुटकारा और शारीरिक समस्याओं से लाभ मिल सकता है जानते हैं.
फ़्लू
अगर दोस्तों आपके परिवार में किसी भी आदमी को फ़्लू हो गया है तो उस आदमी को आप सुबह सुबह तुलसी के पत्ते को दूध में मिलाकर पिला दीजिए इसे तुरंत लाभ होगा।
हार्ट के रोगी को लाभ पहुंचाए:
अगर कोई हमारे आसपास दिल की बीमारी से ग्रसित है या उसे ऐसा लगता है कि मुझे भी हार्ट की बीमारी होने की संभावना है तो ऐसे लोगों को आप सुबह सुबह रोज खाली पेट तुलसी के पत्ते और और दूध का सेवन नियमित रूप से करना चाहिए। इससे आपका हृदय स्वास्थ्य अच्छा हो जाता है।
तनाव से राहत:
अगर आप काफी दिनों से अपने आपको तनाव महसूस कर रहे हैं और कुछ भी काम करने में आपका मन नहीं लगता है और आपका सर भी हमेशा ऐसा लगता है कि भारी हुआ पड़ा है तो आपको यह पेय पदार्थ काफी ही लाभ पहुंचा सकता है। तुलसी के पत्ते और दूध को पीने से आपका नर्वस सिस्टम रिलैक्स हो जाता है जिससे आप अपने आप को तनाव से राहत महसूस करेंगे।
किडनी स्टोन गलाए :
अगर किसी व्यक्ति को किडनी स्टोन का प्रॉब्लम होने लगा है तो वह नियमित रूप से खाली पेट तुलसी के पत्ते और दूध का प्रयोग करें कुछ दिनों के बाद अपने आप ही उसका किडनी स्टोन गाना शुरू हो जाएगा और वह व्यक्ति अपने आप को स्वस्थ महसूस करेगा।
कैंसर होने से बचाए:
दोस्तों तुलसी में एंटीबायोटिक गुण होते हैं साथ ही इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स हैं और दूध में सारे अन्य पोषक तत्व होते हैं जिसकी वजह से कैंसर जैसी घातक बीमारी शरीर के कमजोर होने की स्थिति में पनप ही नहीं पाती है इस वजह से आप नियमित रूप से तुलसी के पत्ते और दूध का प्रयोग करें सप्ताह में एक बार तो जरूर पिए।
सांस संबंधी रोगों में फायदेमंद:
अगर किसी व्यक्ति को बहुत दिनों से भारतीय आत्मा संबंधित प्रॉब्लम है और इलाज करने के बाद भी उसका ठीक नहीं हो रहा है तू वह व्यक्ति एक बार प्रतिदिन तुलसी के पत्ते और दूध का सेवन नियमित रूप से जरूर करें उसकी बीमारी कुछ दिनों में ही ठीक हो जाएगी।
सिर दर्द में लाभकारी:
अगर कोई व्यक्ति कई दिनों से सिर दर्द से परेशान है तो उसके लिए तुलसी का पत्ता और दूध खाली पेट पीने से रामबाण का काम करता है इसे नियमित प्रयोग करने से अगर वह माइग्रेन जैसी बीमारी से भी ग्रसित है तो वह भी कुछ दिनों में दूर हो जाएगी।