भार्गव जी और भारती जी की छोटी पुत्री अर्चना अपने नाम के अनुरूप पवित्र ह्रदय और मन की निश्छल युवती है। बड़ी बेटी शमिता की शादी हो चुकी है। शमिता का ससुराल इसी शहर में है। वह पंद्रह बीस दिनों में मिलने घर आ जाती है।
भार्गव जी और भारती जी ने शमिता को पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद बी एड करा दिया था। शमिता इंटर कॉलेज में पी जी टी अध्यापिका है।
अर्चना सी ए कर रही है। तीन साल पहले आर्टिकलशिप ज्वाइन की है। पढ़ने में अच्छी अर्चना इस समय सी ए फाइनल की परीक्षा देकर परिणाम की प्रतीक्षा कर रही है। शहर की जानी मानी सी ए फर्म फिनमीट से वह आर्टिकलशिप कर रही है।
रिज़ल्ट आने के साथ ही फिनमीट की तरफ़ से बढ़िया सेलेैरी पैकेज ऑफर मिला। अर्चना ने जाॅब ज्वाइन कर लिया।
आस-पास रहने वाले लोग अपने आप से अर्चना के लिए रिश्ते बताने लगे।माता-पिता ने अर्चना को बताकर कुछ जगहों पर बात चलाई।
दो चार जगह उन्हें लड़का और उसका परिवार ठीक लगा। शंकर और प्रमोद दो लड़कों से बात आगे बढ़ी। शंकर सी ए है और प्रमोद इंजीनियर है। शंकर की स्वयं की अपनी सी ए की फर्म है। प्रमोद एक मल्टीनेशनल में प्रोजेक्ट मैनेजर है।
पहली नज़र में शंकर अर्चना के लिए उपयुक्त मैच लगा। दोनों चार्टेड एकाउंटेंट हों , अपनी फर्म हो इससे बढ़िया क्या हो सकता है।
भारती जी और भार्गव जी ने शंकर और उसके परिवार को रविवार को घर पर बुला लिया। आपस में मिलना हो जाएगा, बच्चे भी बातें कर लेंगे।
नियत समय पर शंकर , उसकी माताजी मालती देवी, पिताजी विवेकानंद जी और शंकर की दीदी नंदनी अपने पति अभय के साथ आ गए। बहुत आदर से भारती जी व भार्गव जी ने उनका स्वागत किया। अभिवादन के आदान-प्रदान के पश्चात अर्चना , शमिता के साथ ड्राइंग रूम में आई। सभी को उसके बात करने का लहज़ा और अर्चना पसंद आई। अर्चना को भी उनसे मिल कर अच्छा लगा। भार्गव जी और भारती जी को भी शंकर और परिवार पसंद आया।
भोजन उपरांत शंकर और अर्चना को बातचीत करने के लिए टैरेस पर भेजकर दोनों के माता-पिता आपस में बात करने लगे। शंकर की दीदी-जीजाजी और अर्चना की दीदी-जीजाजी भी बातचीत में भाग ले रहे हैं।
इतने में शंकर के जीजाजी की एक बात सुनकर भार्गव जी और भारती जी के कान खड़े हुए। पहले उन्होंने इस बात को इग्नोर कर दिया परन्तु शंकर के जीजाजी ने दोबारा कहा,” वैसे तो हम लोग इस रिश्ते को उचित नहीं समझ रहे थे । पर अर्चना भी सी ए है तो सोचा मिलकर देखने में क्या हर्ज़ है।”
भार्गव जी ने पूछा,” बेटा, आपको यह रिश्ता किस कारण से सही नहीं लगा था?”
जीजाजी बोले,” मुझे क्या किसी को भी सही नहीं लगा था कि लड़की के कोई भाई नहीं है। शादी के बाद मायके में भाई के होने से ही मायका होता है। दुख सुख में लड़की को भाई का ही सहारा होता है। अर्चना तो सिर्फ दो बहनें हैं। मायका भाई से ही होता है।”
जीजाजी थोड़ा रुक कर बोले,” मैं इस मामले में लकी हूॅ॑, क्योंकि नंदनी के भाई है।”
भारती जी कुछ तो बात है यह समझ गईं थीं । फिर भी उन्होंने मालती देवी से पूछा,” बहनजी, आप भी ऐसा ही सोचती हैं?”
मालती देवी बोली,” हां, भाई से मायका आबाद होता है। अर्चना का भी भाई होता तो कितना अच्छा होता। भाई सभी काम बहन के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझकर करते हैं। बहनें अपना घर सम्भाल लें, वहीं बहुत है। शादीशुदा बहन पहले घर- ससुराल देखती है। मायके का नहीं कर पाती है। मेरा तो मन नहीं था बिना भाई की लड़की से शंकर की शादी की बात चलाने का। फिर सी ए है यह सोचकर देखने आ गए। अर्चना हमें अच्छी लगी इसीलिए हम बात आगे बढ़ा रहें हैं। “
भार्गव जी बोले,” इसका अर्थ है कि अर्चना सेम प्रोफेशन में है , इसलिए आपको ठीक लगी। अन्यथा भाई न होने की वजह से आप शादी की बात नहीं करते? हमने अपनी दोनों बेटियों को समर्थ बनाया है व दोनों अपने पैरों पर खड़ी हैं। हमारे जाने के बाद ये दोनों एक दूसरे का मायका होंगी।”
शमिता के पति अखिलेश बोले,” अर्चना का मायका सुरक्षित है, हम उसका मायका हैं।”
विवेकानंद जी बोले,” अब तो सब को अर्चना पसंद है। इन बातों का अब कोई मतलब नहीं है।”
यह सब बातें अर्चना ने अंदर आते समय सुन ली थीं। टैरेस पर शंकर ने भी उसे बताया था कि भाई नहीं होने पर भी वह लोग इस रिश्ते के लिए आएं हैं, यह उसके माता-पिता का बड़प्पन है।
अर्चना बोली ,” अंकलजी, मुझे शंकर ने भी बताया कि आप लोगों ने अपना बड़प्पन दिखाया है। मुझ बिन भाई की लड़की को देखने आए और सी ए होने की वजह से कंसीडर किया है।”
फिर रुक कर अर्चना बोली,” मेरा आप लोगों से एक सवाल है यहां आपने मुझे कंसीडर कर उपकार कर दिया। लेकिन सभी अगर आप लोगों जैसे सोचने लगें तो जिस घर में केवल बेटियां हैं वहां तो कोई शादी नहीं करेगा। आज के जमाने में जहां दो या तीन बच्चे होते हैं, कई बार केवल लड़कियां या केवल लड़के होते हैं। आपके हिसाब से यदि सब चले तो बेटियां वाले घरों में बेटियां कुंवारी रह जानी चाहिए। “
शंकर बोला,” तुम इन सब बातों में क्यों पड़ रही हो। हम तो तुम से शादी करने को तैयार हैं। तुम मेरे माता-पिता से इस प्रकार सवाल नहीं कर सकती हो।”
अर्चना थोड़ा मुस्कुरा कर बोली,” शंकर आप और आपके परिवार वाले तैयार हैं। पर मैं आपसे शादी के लिए मना करती हूॅ॑।”
ऐसा कहकर मानो अर्चना ने वहां बम ही फोड़ दिया।
मालती देवी गुस्से में उठी और बोली,” हम तो एहसान कर रहे हैं बिना भाई की लड़की को अपनी बहू बनाकर। यह लड़की तो सरेआम हमारा अपमान कर रही है। भारती जी , संस्कार तो हैं ही नहीं आपकी बेटी में। भार्गव जी, आपने अपनी लड़की को बड़ों से बात करने की तमीज नहीं सिखाई? “
भार्गव जी अर्चना के पास जाकर उसके कंधे पर हाथ रखकर बोले,” बहनजी , मेरी बेटी में तमीज और संस्कार दोनों ही हैं। हां, मैंने ज़रूर अपनी बेटियों को बताया है कि कभी भी ग़लत बात को नहीं सहो और अपना पुरजोर विरोध दर्ज कराओ। बेटियों को खुलकर अपनी बात कहने का पक्षधर हूॅ॑, मैं। मेरी बेटी कोई बेचारी नहीं है, जिसपर आप दया कर अपने बेटे की शादी करवा देंगी। वह आपके बेटे के समान पढ़ी है। उसके आत्मसम्मान को चोट नहीं पहुंचने देंगे हम।
अर्चना के इस निर्णय में मैं और पूरा परिवार उसके साथ है।”
मालती देवी, शंकर , विवेकानंद जी, दीदी, जीजाजी सभी अपना सा मुंह लेकर वहां से चले गए।
कुछ समय पश्चात अर्चना का विवाह प्रमोद से पूरे सम्मान के साथ हुआ। प्रमोद और उसके परिवार की सोच का दायरा संकुचित नहीं था। अर्चना ने पहले ही सब बातें कर ली इस बार। और यह भी बता दिया कि वह अपने माता-पिता का ध्यान रखेगी।
दोस्तों, केवल बहनें ही हों तो सबको लगता है कि भाई नहीं है , कौन करेगा। मायका नहीं रहेगा। इसमेें ऐसे लोगों की लेने की प्रवृत्ति का भी पता चलता है क्योंकि ऐसे लोग बहू के घरवालों के कभी काम नहीं आते । भाई इसीलिए चाहते हैं कि बहन के लिए भाई करता रहे, उनका घर भरता रहे।
आपको मेरी यह कहानी कैसी लगी मुझे अवश्य बताएं। आपकी प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा। पसंद आने पर कृपया लाइक, कमेंट और शेअर कीजिए।
लेखिका : प्रियंका सक्सेना
4 thoughts on “ भाई के होने से ही मायका होता है – प्रियंका सक्सेना ”