दोस्तो हर गृहणी का सपना होता है उसका घर और फर्श बिल्कुल ही नीट एंड क्लीन हो इसके लिए वह तरह तरह के उपाय भी करती है लेकिन वह फिर भी अपने फर्श को सही तरह से साफ नहीं कर पाती है इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे उपाय जिसे आप अपने घर के फर्श को चुटकियों में साफ कर सकते हैं।
नींबू का प्रयोग करें
दोस्तो एक बाल्टी साफ पानी ले फिर उसके बाद आप 3 नीबू निचोड़ लें। फिर उसके बाद आप साफ कपड़े से पोछा लगाएँ इससे आपके फर्श बिल्कुल चमक उठेगा और किसी भी तरह का दाग होगा वो भी आसानी से साफ हो जाएगा अगर किसी भी तरह के बैक्टीरिया भी होंगे तो वो भी मर जाएंगे ।
सिरके का इस्तेमाल करें
हल्के रंग के फर्श आसानी से गंदे हो जाते हैं और वह बहुत ही गंदा दिखने लगते हैं। अगर आप इसे आसानी से साफ और चमकाना चाहते हैं तो पोछा लगाने से पहले एक बाल्टी पानी में एक कप सिरका मिला लें इसे साफ कपड़े से पोछा लगाएं आपका फर्श बिल्कुल ही चमक जाएगा।
वाशिंग पाउडर और गर्म पानी का प्रयोग करें
दोस्तों अगर आप अपने फर्श को बिल्कुल ही नए जैसा साफ रखना चाहते हैं तो आप एक बाल्टी गर्म पानी में वाशिंग पाउडर को मिला लें फिर उसे साफ कपड़े से फर्श को साफ करें आपका फर्श बिल्कुल ही स्वच्छ और साफ हो जाएगा।
एथेनॉल का प्रयोग करें
दोस्तों एक बाल्टी पानी में एक चम्मच एथनौल को मिलाकर साफ कपड़े से फर्श को साफ करें आपका फर्श बिल्कुल ही साफ नजर आएगा।
फ्लोर मैट का इस्तेमाल करें
दोस्तों फ्लोर मैट का इस्तेमाल कर आप आसानी से फर्श साफ कर सकते हैं और अपने फर्श को मनचाहा डिजाइन जब मर्जी दे सकते हैं।