जो महिलाएं काम के सिलसिले में या पढ़ाई के लिए अक्सर घर से बाहर रहती हैं उनकी त्वचा प्रदूषण और सूर्य की तेज किरणों के कारण बिल्कुल ही हो जाती है और वह अपनी प्राकृतिक चमक खो देती है ऐसे में हर महिला अपने आप को सुंदर और ग्लोइंग देखना चाहती है. दोस्तों जैसे कि आप सब को भी पता होगा कि रात में सोते समय हमारा स्कीम खुद को जल्दी रिपेयर करता है ऐसे में अगर आप रात में कोई नाइट क्रीम लगा कर सोएंगे तो आपकी त्वचा जो कि दिन के धूप और प्रदूषण से डल हो गया था उसका रिपेयर आसानी से कर लेगा। लेकिन अगर आप सोचती हैं कि बाजार से कोई क्रीम खरीदकर अपने त्वचा को सही तरीके से ग्लो कर ले तो ऐसा मुमकिन नहीं है। क्योंकि बाजार में मिलने वाली क्रीम में बहुत तरह के केमिकल होते हैं जो आपके त्वचा को बाद में नुकसान ही पहुंचाते हैं इसलिए आप अपने घर में बनाए हुए नाइट क्रीम का इस्तेमाल करें। आज के इस वीडियो में हम आपको ऐसे ही एक घर में बनाने वाले नाइट क्रीम बनाने के बारे में बताएंगे। तो आइये वीडियो देखते हैं।
हमें नाइट क्रीम बनाने के लिए हमें सबसे पहले चाहिए
एक चम्मच ग्रीन टी का रस
गुलाब जल -एक चम्मच
अलोवेरा जूस- एक चम्मच
बी-वेक्स -एक चम्मच
बादाम तेल- एक चम्मच
अब आइए देखते हैं यह क्रीम बनाया कैसे जाता है तो दोस्तों सबसे पहले क्रीम बनाने के लिए आप बादाम तेल और बी-वेक्स को डबल ब्वॉयलर में गर्म करें। जब यह पूरी तरह से पिघल जाए तब उसमें आप एलोवेरा जेल को मिला दे उसके तुरंत बाद गुलाब जल और ग्रीन टी का रस मिला लें अब आपकी तैयार हो गई है नाइट क्रीम और इसे आप किसी साफ-सुथरे छोटे से प्लास्टिक के कंटेनर में रख लीजिए और इसे आप सोते समय लगाते रहिए।
दोस्तों इसे लगाने का बहुत सारे फायदे हैं एक तो ग्रीन टी में बहुत सारा एंटीऑक्सीडेंट होता है जो आपके चेहरे की झुर्रियों को कम करने में मदद करता है साथ ही आपके चेहरे को पिंपल फ्री भी रखता है इसके अलावा आपके शरीर को त्वचा को बिल्कुल ही चमकदार औरग्लोइंग बनाता है। इस क्रीम को आप रोजाना रात में सोने से पहले चेहरे को साफ कॉटन से साफ करके लगाएं ऐसा आप नियमित रूप से करें ।