औरतों का श्रिंगार ( हास्य )  – मीनाक्षी सिंह

हुआ कुछ यूँ कि हमारे मियां जी ने हमसे कहा कल मेरी ऑफिस की मैडम शालिनी हैं ,उनकी शादी की 25वीं सालगिरह हैं !! बड़े धूम धाम से होटल में मना रही हैं ! हमें भी परिवार सहित बुलाया हैं !! मैं ऑफिस से आऊंगा तब तक बच्चों को तैयार रखना और तुम भी तैयार रहना !! आते ही तुरंत चलना पड़ेगा !!

हम बहुत खुश कि चलो इस अंजान शहर में किसी ने तो खाने पर बुलाया !! एक दिन खाना नहीं बनाना पड़ेगा !!

उसी दिन हमने रात में ही फेशियल,ब्लीच ,बैक्स सब करवा लिया ! वो भी अपनी बीटिया रानी  और बेटे को लेकर ! हमारी पड़ोस वाली आंटी ने उन्हे संभाल लिया !

फिर अगले दिन बच्चों और मियां जी के उठने से पहले बालों में रंग भी कर लिया !! अब ये मत कहना की हम तो जवान हैं हमारे बाल सफेद कैसे अरे आज कल जवान हो य़ा बूढे सभी के बाल सफेद होते हैं भाई ! क्यूँ सही कहा ना !!

अब बात आयी कपड़ों कि क्या पहन कर जाया जाये !! बड़े लोगों की पार्टी हैं भाई ,,वो चमक – धमक ,चाँद सितारों वाली चटकीले रंग की साड़ी तो चलेगी नहीं ,,सही कहा ना !! फिर थक हार के एक साड़ी समझ आयी पर ये क्या काफी टाइम से पहनी नहीं तो ब्लॉउज बहुत टाईट हो गया था !! अब क्या किया जाए !! टेलर को भी दूँ तो आज ही देगा नहीं !! फिर खुद ही उसकी सिलाई निकालके किसी तरह ढ़ीला किया गया !!

अब कपड़ों पर प्रेस मारी गयी !! उतनी देर में लाडो रानी उठा गयी !! थोड़ी देर और सो लेती तो कंगन भी  निकाल लेती मैचिंग के !!  अब उनकी खातिरदारी में लगना पड़ा !! मियां जी और बेटे को स्कूल भेजा !! फिर घर के काम निपटा कर लाडो रानी को सुलाया !! वैसे आज घर के काम में भी मन नहीं लग रहा था !! फिर लगायी नेल पेंट !! मैचिंग की बिन्दी ,जवेल्लरी फाईनल की गयी !!



फिर हो गयी शाम पति देव के आने में सिर्फ एक घंटा !! अभी तक बच्चों के कपड़ों का तो सोचा नहीं !! फिर सोचा बच्चों को तो कुछ भी पहना दो अच्छे ही लगते हैं ! बच्चे तैयार!! अब हुए खुद तैयार ,,ये क्या सैंडल तो निकाले ही नहीं कौन से पहनने हैं !! फिर दिमाग चकराया !! ये तो पिछली  बार टूट गयी थी ,,ये तो बहुत हील की हैं ,,ये तो मैच नहीं हो रही ,,साड़ी पर जूती थोड़ी ना पहनते हैं !! आखिर विजय प्राप्त की !! काले रंग की फिट बैठी !! अब उसे पहन के साड़ी पहनी गयी ,,अगर पहले सैंडल पहनकर साड़ी नहीं पहनी तो साड़ी ऊँची हो जायेगी !! हैं ना बहनो !! किसी तरह तैयार हुए ,,मियां जी आ गए !! कहते तैयार हो ,,मैने कहा बस जूडा रह गया हैं !! कहते कल से तैयारी  में लगी हो अभी तक  तैयार ही नहीं हो पायी !!

हमारा मूड ऑफ !! बैठ गए धम्म से बेड पर !! नहीं जाना मुझे ,तुम ले जाओ बच्चों को !! कल से ही जूडा बनाके बैठ जाती !! तुम्हारा यहीं कहना हैं ना !! हर बार का यहीं ड्रामा मियां जी भी इससे वाकिफ थे !! और अब वो हमें मनायेंगे !! अच्छा माफ करो ,,,मैं तो मजाक कर रहा था ! अब जल्दी से तैयार हो जाओ !! आंसू पोंछ कर फिर लग गए श्रिंगार में !! मम्मा,,लाडो ने पौटी कार दी हैं !! गुस्सा तो बहुत आयी !! पर उसकी भी क्या गलती अपने श्रिंगार के चक्कर में सुबह से करायी ही कहाँ उसे !! साड़ी को पैरों के बीच में फंसाकर ,,पल्लू को कांधे पर डालकर बड़ी सावधानी से साफ किया कि कहीं हमारी साड़ी ना खराब हो जाए !! अरे ,ये क्या ,,नेल पेंट फिर छूट गयी !! मियां जी अरे,चलो भी अब य़ा पार्टी खत्म होने के बाद जाओगी !! अरे ,,आयी बस !! जल्दी से ,,नेल पेंट पर फूंक मारते हुए बाहर आये !! मियां जी – ताला तो लगाओ !! देख नहीं रहे मेरी नेल पेंट गीली हैं !! तुम्ही लगा दो ना !! आखिर हम गाड़ी में बैठ गए !! बेटा – मम्मा ,, तुमने वो खुशबू वाला तो लगाया ही नहीं !! मियां जी – अरे क्यूँ याद दिला दिया !! रुको तो सही ,,दो मिनट में लगा के आयी !!

रहने दो ,,शुक्र हैं भगवान का ,गाड़ी में ही रखा हैं पाकेट परफूम !!

नहीं तो आज पार्टी खत्म हो ही  जाती  

स्वरचित

मीनाक्षी सिंह

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!