माँ मैं नहीं चाहती थी कि……….. – महजबीं : Moral Stories in Hindi

हो सकता है  दूसरों के लिए ये बात छोटी हो पर नीलू के तो पैरों के नीचे से जैसे ज़मीन निकल गयी। पर नीलू ने यही सोचा कि अगर उसने इस बात का जिक्र घर में किया तो हंगामा होगा और कई रिश्तों में दरार आ जाएगी जिसको भरना  शायद मुश्किल होगा। 

आज जब आहान की माँ ने फोन कर के  ये बात बताई कि नीलू की अपनी मौसेरी बहन लीना ने जिसे वो अपनी सगी बहन से अधिक प्यार करती रही है, उसी  लीना ने आहान की माँ से नीलू की बेटी निम्मो के बारे में गलत बातें की थी। निम्मो और आहान की मंगनी को अभी 15 दिन हुए थे और दो महीने बाद दोनों का विवाह होना था। निम्मो एक बहुत अच्छी और प्यारी लड़की थी।बी. टेक  पास थी, अच्छी नौकरी थी उसकी। 

पर लीना की बेटी जो निम्मो की हमउम्र थी उसको कोई अच्छा रिश्ता नहीं मिल रहा था क्यों कि वो बहुत तेज़ ज़बान की थी और उसका पढ़ाई में बिल्कुल दिल नहीं लगता था ग्रेजुएशन भी पूरा नहीं किया था। तभी लीना ने ईर्ष्या के कारण आहान की माँ के कान भरे और कहा कि निम्मो को कोई बीमारी है और उसे कभी कभी दौरे पड़ते हैं और वह बेहोश हो जाती है।

 ये तो कहो कि आहान की माँ बहुत समझदार थी। और कोई होता तो तुरंत सगाई तोड़ देता। पर  उन्होंने नीलू को सारी बात बताई। नीलू ने उन्हें बताया कि यह  सब झूठ है।  

 अब वो क्या करती, अगर पति को सारी बात बताती तो मायके वालों के लिए ताने सुनने पड़ते कि देखो, तुम्हारी मौसेरी बहन ने ये किया और तुम सदा अपने मायके वालों के गुण गाती हो। 

 आहान  बहुत अच्छा लड़का था।  बैंक में ऑफिसर था ।बहुत ढूँढने पर निम्मो के लिए इतना  अच्छा रिश्ता मिला था। फिर उन लोगों ने दहेज की भी कोई माँग नहीं की थी। नीलू इस रिश्ते को खोना नहीं चाहती थी। उसने सारी बात चुपके से निम्मो को बताई। निम्मो ने अपनी माँ को राय दी  कि आप मेरा  हेल्थ चेक-अप करा कर आँटी को  रिपोर्ट दिखा दो। 

नीलू पहले तो इस पर तैयार नहीं हुई।पर निम्मो ने उसे समझाया “माँ , आज के युग में ये सब ऐसी कोई बड़ी बात नहीं है।चेक-अप कराने में कुछ गलत नहीं है। 

इस कहानी को भी पढ़ें: 

एक लंबी लिस्ट – शिखा जैन : Moral Stories in Hindi

आंटी का शक भी दूर हो जाएगा।” आहान की माँ को विश्वास दिलाने के लिए नीलू ने तुरंत  चुपके से निम्मो का हेल्थ चेकअप कराया और  रिपोर्ट आहान  की माँ को दिखाई  और  उनको आश्वासन दिया। दो महीने बाद निम्मो का विवाह आहान के साथ हो गया।  लीना अपना सा मुँह ले कर रह गयी।

 अगर नीलू ये सारी बातें परिवार में बता देती तो कितने रिश्ते शायद हमेशा के लिए टूट जाते। परिवार में भी कलेश पड़ता और  निम्मो का विवाह भी टूटता। आज विवाह के 4 महीने के बाद नीलू अपनी माँ को ये सारी

आपबीती सुना रही थी। माँ ने कहा, “नीलू तुमने मुझे ये सब उसी समय क्यों नहीं बताया मैं लीना की अच्छे से ख़बर लेती। ” नीलू ने उत्तर दिया, “माँ मैं क्या करती? मैं नहीं चाहती थी कि ये छोटी सी बात बड़ा रूप ले ले और सारे रिश्ते बिखर कर रह जाएं। “

लेखिका:महजबीं

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!